Quora Se Paise Kaise Kamaye | पूरी जानकारी के साथ करें लाखो रूपए की कमाई

4.7/5 - (3 votes)

आज की इस बढ़ती बेरोजगारी से परेशान हो कर हर कोई पैसे कमाने की तलाश कर रहा है अगर आप भी इनमें से एक हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आज की इस इंटरनेट की दुनिया में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के काफी तरीके मिल जायेंगे जिसमे से एक तरीका हम आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।

सोशल मिडिया प्लेटफोर्म में आपने Quora का नाम ज़रूर सुना होगा आप जब भी कभी Google पर किसी भी चीज को खोजते हैं तब वहां पर आपको Quora के द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है। Quora एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिसमे सवाल और जवाब को पूछा जाता है और ज्यादातर लोग क्वोरा का इस्तेमाल अपने सवालों का जवाब पाने के लिए ही करते हैं।

आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनको Quora के बारे में ये जानकरी है कि Quora से पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप भी क्वोरा के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये जिसमे हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताए वाले है जिसको देख कर आप काफी कम समय में पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

Table of Contents

Quora क्या है?

Quora को 21 जून 2010 को Adam D’Angelo तथा Charlie Cheever द्वारा लांच किया गया था। यह दुनिया की 81वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है। जिस पर 300 मिलियन Active युजर्स देखने को मिल जाते हैं। Quora पर अकेले अमेरिका से 35% युजर्स आते हैं। इसी के साथ Quora पर 55% पुरुष तथा 45% महिलायें एक्टिव रहती हैं।

Quora App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले हम आपको ये बता देते हैं कि क्वोरा क्या है? क्वोरा एक ऐसी वेबसाइट है, जिसका मतलब है कि आप इस पर ऑनलाइन सवालो को पूंछ सकते हैं और लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। आज के समय में Quora दुनिया के सबसे बड़े फॉर्म वेबसाइट में से एक है।

यदि आप Quora में पूछे गए सवाल का ज़वाब किसी पर्टिकुलर व्यक्ति से चाहते हैं, तो इसका नोटिफेशन आपको उस पर्टिकुलर व्यक्ति के पास पहुंचता देगा। जिसके बाद वही व्यक्ति आपके सवालो का जवाब देगा। आज के समय में Quora के 7 करोड़ से ज्यादा ऑर्गेनिक कीवर्ड गूगल में रैंक करते हैं और इसी के साथ Quora पर महीने का 12 करोड़ से भी अधिक आर्गेनिक ट्रैफिक आता है।

Quora Se Paise Kaise Kamaye-Overview 

Important PointsDescription
App NameQuora App
Play Store Rating4.4 out of 5
Total Download100Cr+
Total Reviews9L
App Size8MB
App Download LinkDownload Quora App
Websitequora.com
Safe100% Safe
CategoryForm App
Earning30-50 हजार
Investmentकुछ नहीं

Quora पर Account बनाये

Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने से पहले आपको Quora पर अपना अकाउंट को बनाना होगा जो की कोई मुस्किल काम नहीं है आप Quora पर काफी आसानी से अकाउंट को बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिर भी अकाउंट बनाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके काफी आसानी से अकाउंट को बना सकते हैं।

  • Quora पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गूगल पर जा कर quora.com सर्च करना है।
open chrome browser
open chrome browser
  • अब आपके सामने Quora की वेबसाइट खुल जाएगी उसके बाद जिसमे आपको नीचे “Sing up with email” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Click on Sing Up
Click on Sing Up
  • इसके बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए नाम और ईमेल id पूछेगा फिर आपको “Name” और “Email” को भर कर “Next” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Fill in the details
Fill in the details
  • नाम और ईमेल डालने के बाद Quora आपकी ईमेल पर एक “OTP” भेजेगा जिसको आपको फिल करके Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Fill OTP
Fill OTP
  • अब आपको अकाउंट बनाने के लिए एक पासवर्ड को बनाना होगा उसके बाद आपको नीचे Captcha को भरने के बाद Finish वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Select Password
Select Password
  • अब आपके सामने कुछ टॉपिक दिए जायेंगे जिसमे से आपको “5 टॉपिक” को चुनना होगा।
By Selecting 5 Topics
By Selecting 5 Topics
  • यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेंगा।
Profile will be completed
Profile will be completed

1. Quora पर E-Book बेच कर पैसे कमायें

How to Make Money in Quora: यदि आप Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Quora पर ebook को सेल कर सकते हैं। यदि आपको किसी बभी बिषय में अच्छी जानकरी हैं और आप उस जानकारी को दूसरो लोगों को बताना चाहते हैं तो आप उस बिषय पर एक eBook बना कर क्वोरा पर बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो की ऑनलाइन पढ़ना काफी पसंद करते हैं। इसी के साथ ऑनलाइन पढ़ने के लिए eBook का भी इस्तेमाल करते हैं। आपको अपनी e book को इस तरीके से लिखना है जिसको देख कर लोग तुरंत उसको खरीद ले।

जब आप अपनी ईबुक को पूरी तरह से तैयार कर ले तब आप उसे बेचने के लिए क्वोरा पर ईबुक से संबंधित प्रश्नों को सर्च करना है और उनके उत्तर देना है उत्तर को देने के साथ आप अपनी ईबुक के लिंक को भी उस उत्तर में ऐड कर दें। फिर जिसको भी आपका उत्तर पसंद आएगा वह आपकी पुस्तक खरीद लेगा। इस तरह आप क्वोरा पर ईबुक बेचकर काफी कमाई कर सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • Quora अकाउंट
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

Quora पर E-Book बेचकर कमाई की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी सेल कितनी होती हैं अगर आपकी Quora पर E-Book की सेल अच्छी होती है तो आप इससे 20 हजार तक महीने के कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम | Bindi Packing Work From Home ₹20,000/महीना

2. Quora पर रेफेर एंड अर्न से पैसे कमायें

How to Earn Money From Quora: अगर आप भी Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप Quora पर रेफेर एंड अर्न की मदद से काफी पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में आपको ऐसे बहुत से ऐप पर वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी जो अपने App और वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए रेफरल प्रोग्राम को चलाते हैं।

ऐसे में आप भी रेफरल प्रोग्राम के जरिये काफी पैसे कमा सकते हैं। रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कई रेफरल वेबसाइट और ऐप को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आप Quora पर सवालो के ज़वाब में अपने रेफर ऐप या वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं।

इससे जब भी कोई आपका ज़वाब को पढ़ेगा तब उसको वह लिंक दिखेगा अगर उस व्यक्ति ने आपकी दी गई लिंक पर क्लिक करके ऐप या वेबसाइट को ज्वाइन कर लिया तो इससे भी आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप Quora के सवालो के ज़वाब देते समय लिंक को ऐड करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • Quora अकाउंट
  • बैंक अकाउंट
  • रेफरल वेबसाइट और ऐप
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

रेफेर एंड अर्न से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप एक दिन में कितने लोगों को रेफर वेबसाइट या ऐप को ज्वाइन करते हैं इसमें एक रेफर पूरी तरह से होने पर आपको 150 रूपए से 500 रूपए तक मिलेंगे।

3. Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमायें

अगर आप Quora से पैसे कमाना चाहते है और यह सोच रहे हैं कि Quora Se Paise Kaise Kamaye? तो आप Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं। आज के इस डिजिटल युग में आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज़रूर जानते होंगे जिसके जरिये लोग आज के समय में काफी पैसा भी कमा रहे हैं।इसी के साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग का प्रयोग Quora पर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

क्वोरा से पैसे कैसे कमाए
क्वोरा से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग को करने के लिए आपको किसी भी एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। इसमें यह निश्चित नहीं करता है कि आप सिर्फ एक ही एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें। आप इसमें अलग-अलग कैटेगरी की कई एफिलिएट प्रोग्राम को भी ज्वाइन कर सकते हैं। अब आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं, तो आप उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को क्वोरा पर लोगों के सवालों के जवाब में जोड़ सकते हैं।

इससे जब कोई भी व्यक्ति आपका ज़वाब पढ़ेगा और वह उससे संबंधित उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है, तो वह उस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीद लेगा। फिर जब एक बार आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट पूरी तरह से सेल हो जाता है तब इससे आपको एफिलिएट कमिशन के रूप में पैसे मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye को देख सकते हैं।

Requirements:

  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Quora अकाउंट
  • एफिलिएट प्रोडक्ट

Income:

Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी कितनी सेल हैं आज के समय में लोग एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये महीने के 1 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक कमा रहे हैं।

4. Quora Partner Program से पैसे कमायें

How to Make Money in Quora: Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानने के लिए आप Partner Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि Partner Program क्या होता हैं? यह एक ऐसा Program है जिसमे आप जब किसी के सवालों के जवाब देते हैं, तो आपके जवाब के साथ Ads भी चलते हैं, क्वोरा इसी के आपको पैसे देता है।

जब आपके Quora अकाउंट में अच्छे फॉलोअर्स हो जायेंगे तब आपके अकाउंट को सीधा Partner Program में ज्वाइन कर दिया जायेंगा इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कुछ टर्म कंडोशन को फॉलो करना ज़रूरी होता है। जैसे के आपके सभी सवालो और ज़वाबो पर 1 लाख से अधिक व्यूज होना चाहिए।

इसी के साथ आपके द्वारा दिये गये जवाब पर युजर्स का इंगेजमेंट अच्छा होना चाहिए। जब आपके प्रश्न और उत्तर पर अच्छे व्यूज और Upvotes आने लगेंगे, तो उसके बाद क्वोरा की टीम आपके पास क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम का Invention को भेज देगा। इस तरह आप क्वोरा के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ कर महीने के काफी पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • 1 लाख फॉलोवर्स होना अनिवार्य है
  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Quora अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Quora Partner Program से आप महीने के आसानी से 20 हजार रूपए से 35 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye | जाने Top 15 तरीके और कमाए लाखो रूपए तक

5. Quora पर कंपनी को प्रमोट करके पैसे कमायें

यदि आप एक बिजनेसमैन है और आप अपने बिजनेस के साथ साथ Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Quora की मदद से किसी भी कंपनी को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। आप Quora से पैसे कमाने के लिए Quora पर सवालो के ज़वाब में कंपनी को प्रमोट करा सकते हैं।

Quora पर आपको बिजनेस से संबंधित कई सवाल देखने को मिल जायेंगे। तो इसमें आपको अधिक से अधिक लोगों के सवालों के जवाब देना है और सवालो के ज़वाब देते समय आपको अपने बिजनेस के डिटेल को भी ऐड करते रहना है। जिससे आपका बिजनेस भी प्रमोट होता रहेगा।

Quora पर सवालो के ज़वाब देते समय आप अपनी बिजनेस की वेबसाइट को Add करें और उसी के साथ आप अपने प्रोडक्ट को भी ऐड करें। अगर आपके प्रोडक्ट लोगों को पसंद आते है, तब वह आपकी वेबसाइट पर जाएंगे। जिससे आपका बिजनेस काफी ग्रो करेगा और आपकी काफी Earning भी बढ़ेगी क्वोरा की मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस को प्रमोट करके लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

Requirements:

  • Quora अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Quora पर कंपनी को प्रमोट करके आप महीने के आसानी से 8 हजार रूपए से 15 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

6. Quora पर Space बना कर पैसे कमायें

How to Earn Money From Quora: अगर आप भी Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप Quora से पैसे कमाने के लिए Quora पर Space बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। Quora Space ठीक उसी तरह होता है जिस प्रकार आप फेसबुक पर अपने पेज को बनाते हैं। आपको Quora पर एक Space बनाकर Informative Content पब्लिश करना है।

Quora Space में आपको फेसबुक की तरह followers की भी ज़रूरत होगी। जब आपके Quora Space पर followers की संख्या बढ़ेगी तब आप अपने Space को monetize भी करवा सकते हैं और उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आपको अपने Quora Space में ऐसी जानकारी को देना है जिससे लोग आपके Space से कुछ न कुछ सिख के ज़रूर जायें।

अगर आप अपने Quora Space पर अच्छी जानकरी देंगे तब लोग आपके Space पर वापस कुछ नई जानकारी जानने के लिए वज़रूर आयेंगे। Quora Space पर आप हेल्थ, फिटनेस, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, या ब्लॉगिंग के बारे में भी जानकारियां दे सकते हैं। इस तरह से आप Quora पर Space बना कर भी काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • बैंक अकाउंट
  • Quora अकाउंट
  • Quora Space
  • Email id

Income:

Quora पर Space बना कर कर आप महीने के आसानी से 30 हजार रूपए से 50 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है? हर दिन कमाएं हजारो रुपये

7. ब्लॉग या वेबसाइट पर Traffic भेजकर पैसे कमायें

अगर आप इंटरनेट के द्वारा पैसे कमाना चाहते है और यह जानना चाहते है कि Quora Se Paise Kaise Kamaye तो आप क्वोरा से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट पर Traffic को भेज सकते हैं। यदि आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप अपने क्वोरा पर आने वाले Traffic को ब्लॉग या वेबसाइट पर भेजकर काफी पैसे कमा  सकते हैं।

How to Make Money in Quora
How to Make Money in Quora

अगर आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग करते है तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद होगा जब आपके क्वोरा का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर जायेगा तो इससे आपकी डबल कमाई हो जाएँगी। लेकिन डबल कमाई के लिए आपके ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल होना जरूरी है।

इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्वोरा पर अपने ब्लॉगिंग Niche से संबंधित प्रश्न को सर्च करके उनके उत्तर को देना है और उत्तर में आपको जानकारी के साथ अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी जुड़ना हैं, अगर किसी को आपकी जानकारी पसंद आती हैं तब वह आपकी लिंक पर क्लिक करके ब्लॉग पर चला जायेंगा जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा। इस तरह आप कम समय में दोनों चीजो से काफी पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • Quora अकाउंट
  • ब्लॉग या वेबसाइट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • Email id

Income:

Quora के द्वारा वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर आप दोनों तरीको से काफी पैसे कमा सकते हैं अगर आपकी वेबसाइट पर रोज का 500 का ट्रैफिक आता है तो आप इससे बहुत आसानी से महीने के 10 डॉलर तक कमा सकते हैं और Quora से 20 हजार रूपए तक महीने के कमा सकते हैं।

8. Quora से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमायें

How to Earn Money From Quora: अगर आप Quora App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप Quora की मदद से यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर भी काफी पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजने के लिए आपको Quora पर अपने यूट्यूब Niche से संबंधित सवालो के उत्तर देने है और उस उत्तर में आपको अपनी वीडियो के लिंक को भी ऐड करना है।

इससे जब भी कोई आपके उत्तर को पड़ेगा और अगर उसको आपकी जानकरी अच्छी लगती है तो वह संतुष्ट होने के लिए आपकी वीडियो लिंक पर क्लिक करके उसे ज़रूर देखेगा। जिससे आपकी वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स दोनों ही बढ़ेंगे और यह बता हर कोई जनता है की यूट्यूब पर यह दोनों चीजो के बढ़ने से ही कमाई होती हैं।

यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजने के लिए आपको अपने उत्तरों में ऐसी जानकारी देना है जिसको देखने के बाद कोई भी व्यक्ति आपकी विडियो लिंक पर क्लिक करने को मजबूर हो जाए और आपकी विडियो को देखने के लिए आपके चैनल पर चले जाएँ। इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • Quora अकाउंट
  • यूट्यूब चैनल
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Quora के द्वारा यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर कमाई का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि इसकी कमाई आपके यूट्यूब चैनल के व्यूज और सब्सक्राइबर्स पर निर्भर करती हैं।

ये भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye? 2025 के नए और आसान 25 तरीके

9. Quora Advertisement के जरिए पैसे कमायें

अगर आप क्वोरा से पैसे कमाना चाहते है और यह सोच रहे है कि Quora Se Paise Kaise Kamaye तो आप इसके लिए Quora Advertisement का प्रयोग कर सकते हैं जिसके जरिये आप काफी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप के पास कोई Brand या Company है तो आप उसके Product के बारे में Quora पर बता सकते हैं।

आपको Quora पर अपने Brand से संबधित सवालो को सर्च करना है अगर आप उस सवाल का ज़वाब ऐसे तरीके से देते है के जिस तरह अभी तक Quora पर किसी ने ना दिया हो तो उस ज़वाब को Quora गूगल पर Frist Rank पर ला देता है। अब अगर आप चाहे तो आप खुद अपने कोई भी प्रोडक्ट या फिर कोई Brand को Quora Advertisement भी कर सकते हैं।

जिसका पैसा आप अपने Client से Charge भी कर सकते हैं, और इससे आपको और Quora दोनों को ही काफी फायदा होगा ऐड से Quora की कमाई होगी और उसमे आपकी कमा सकते हैं, इया तरह आप Advertisement के जरिए भी काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

Quora Advertisement के जरिए आप महीने के 50 हजार रूपए से 80 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

11. टेलीग्राम और फेसबुक के द्वारा पैसे कमायें

यदि आप भी क्वोरा से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल या फेसबुक पेज की मदद से काफी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक और टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप क्वोरा की मदद से उन पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी।

इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल या पेज से संबधित सवालो पर अपने ज़वाब को देते समय टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पेज के लिंक को भी Add करना है। अगर किसी भी व्यक्ति को आपकी जानकारी पसंद आती है तब वह उससे संबधित और जानकरी को जानने के लिए आपके आपके लिंक पर ज़रूर क्लिक करेंगे।

अगर आपके टेलीग्राम चैनल या फेसबुक पेज पर उसको अच्छी जानकारी मिलती है तो वह उसको फॉलो कर लेगा जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ जायेंगे। इस तरह आप क्वोरा की मदद से अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं। फेसबुक और टेलीग्राम पर आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा इससे पैसे कमा पाएंगे।

Requirements:

  • बैंक अकाउंट
  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • क्वोरा अकाउंट

Income:

इसमें आपकी कमाई टेलीग्राम और फेसबुक के फॉलोवर्स और व्यूज पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़े: Clickbank Se Paise Kaise Kamaye? अब घर से ही कमाए ₹5,00,000 प्रति महीना

12. Quora पर URL Shortener करके पैसे कमायें

अगर आप Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप URL Shortener के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं। URL Shortener का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते है। क्योकि यह आपको URL Shortener लिंक को शेयर करके पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है।

How to Earn Money From Quora
How to Earn Money From Quora

इससे पैसे कमाने के लिए बस आपको URL Shortener वेबसाइट पर अपने एक अकाउंट को बना लेना है और अपने किसी भी लिंक को यहाँ पर शार्ट करके Quora के सवालो के ज़वाबो में ऐड कर देना है। अब जब कोई व्यक्ति आपके ज़वाबो को देखते हुए इस लिंक पर क्लिक कर देना तो इससे आपको काफी पैसे मिलेंगे।

इसमें आप जितना ज्यादा अपने लिंक पर क्लिक कर बयेंगे आप उतना ही ज्यादा URL Shortener के जरिये पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप URL Shortener वेबसाइट को रेफरल करके भी काफी पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से आप क्वोरा पर URL Shortener के जरिये पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • क्वोरा अकाउंट
  • URL Shortener वेबसाइट पर अकाउंट
  • Email id

Income:

URL Shortener आप आसानी से महीने के 20 से 25 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

13. क्वोरा अकाउंट बेचकर पैसे कमायें

यदि आप क्वोरा से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो आप क्वोरा से पैसे कमाने के लिए अपने क्वोरा अकाउंट को बेच भी सकते हैं। यदि आपको क्वोरा पर फॉलोवर्स बढ़ाने की ट्रिक पता है, तो आप नये-नये क्वोरा अकाउंट को बनाकर उन पर फॉलोवर्स को बढ़ाकर उन्हें बेच सकते है जिससे आपको काफी अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

आज के इस इंटरनेट की दुनिया में लोग इतने आगे बढ़ गए है की वह अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या को खुद ही बढ़ा देते हैं। आप भी अपने क्वोरा अकाउंट पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं बस आपको इसे करने का पूरा टिका आना चाहिए। अगर आप अपने क्वोरा अकाउंट को ग्रो करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर क्वोरा अकाउंट को ग्रो करने की विडियो भी देख सकते हैं।

जब आप अपने क्वोरा अकाउंट को पूरी तरह से ग्रो करना सीख जायेंगे तो आप क्वोरा पर नये-नये अकाउंट को बना कर बेच सकते हैं जिससे आप महीने के काफी अच्छे पैसे कमा लेंगे।

Requirements:

  • क्वोरा अकाउंट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

इसमें आपकी कमाई इस पर निर्भर करती है की आप अपने क्वोरा अकाउंट को कितना ग्रो कर लेते हैं।

ये भी पढ़े: Clickbank Se Paise Kaise Kamaye? अब घर से ही कमाए ₹5,00,000 प्रति महीना

14. Quora पर Paid Promotion करके पैसे कमायें

क्वोरा से पैसे कमाने के लिए आप Quora Paid Promotion का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पैसे कमाने के लिए आपको Quora Space Create करना है और उस Space पर Followers की संख्या को बढ़ाना हैं जब आपके Followers बढ़ जायेंगे तो आपको बहुत सी कंपनी से Paid Promotion के लिए Offer आने लगेंगे।

अब आपको सवालो के उत्तर देते समय कंपनी का प्रचार करना होता हैं। जिसके लिए आपको उस कंपनी द्वारा काफी पैसे भी मिलेंगे। इसमें जितने ज्यादा आपके Followers होंगे उतना ज्यादा आप Paid Promotion के चार्ज को रख सकते हैं।

अगर किसी ने मोबाइल में नेटवर्क समस्या से कैसे बचें सवाल को पूछा है तो आप उसका ज़वाब लिखते समय Paid Promotion करने के लिए मोबाइल कंपनी के बारे में भी बताना है की इस कंपनी के मोबाइल में आपको नेटवर्क की समस्या नहीं आयेगी। तो इस प्रकार से आप Paid Promotion करके Quora से काफी पैसे कमा सकते हैं। 

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • बैंक अकाउंट
  • Quora अकाउंट

Income:

Quora पर Paid Promotion करके आप आसानी से महीने के 8 हजार रूपए से 15 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है जिसकी मदद से आप क्वोरा से काफी पैसे कमा सकते हैं वैसे तो हमने अपने इस आर्टिकल में क्वोरा से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है लेकिन फिर भी अगर इसमें आपको कोई भी परेशानी या डाउट हो तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं।

उम्मीद करता हूं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए हो तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी क्वोरा से पैसे कमा सके। इसके अलावा अगर आप पैसे कमाने के अन्य तरीकों को जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in पर जा सकते हैं जिसमें हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के बारे में बताया है।

Leave a Comment