Typing Karke Paise Kaise Kamaye | जाने Top 15 तरीके और कमाए लाखो रूपए तक

4/5 - (5 votes)

आज के समय में जितनी तेजी से जनसंख्या वृद्धि हो रही है उतनी ही तेजी से लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं अगर आप भी इस बेरोजगारी से परेशान है और कोई ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमा सके तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहिए जिसमें हम Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।

आज इस इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान हो गया है अगर आपको टाइपिंग होती है तो आप अपने मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं आज के समय में पैसे कल प्लेटफार्म और देखने को मिल जाएंगे छोटा टाइपिंग करने के बदले में काफी अच्छे पैसे देते हैं।

Table of Contents

Typing Karke Paise Kaise Kamaye?

आज के समय में जहाँ महँगाई बढ़ती जा रही हैं, वही दूसरी और लोगो को नौकरी को पाने में काफी मुश्किल आ रही हैं। ऐसे में अगर आप कोई ऐसे काम की तलाश कर रहे जिससे आपको बहार न जाना पड़े तो आप घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग कर सकते हैं जिससे आपको पैसे कमाने के लिए बहार नहीं जाना पड़ेगा। टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कोई भी पैसे निवेश करने की ज़रूरत नहीं है।

आप बिना किसी निवेश के लैपटॉप या मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे के हम Typing Karke Paise Kaise Kamaye? तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये जिसमे हम को टाइपिंग करके पैसे कमाने के बेह्तारिने तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे काफी पैसे कमा सकते हैं।

1. E-book Typing करके पैसे कमायें

अगर आप घर बैठे टाइपिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप E-Book को लिख कर Online बेच सकते हैं। E-Book को Typing करने से पहले आपको कोई Niches चुनना पड़ेगा जिस पर आपको अच्छी जानकारी हो और आपको E-Book लिखने में कोई भी परेशानी ना हो। आज के समय में लोग General Knowledge, Love, Romance, Crime से सबंधित E-Book को पढ़ना काफी पसंद करते हैं।

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

तो आप ऐसे ही Niches पर E-Book बनाये जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे। इसके अलावा आप अपने मुताबिक भी E-Book को बना सकते हैं। E-Book की टाइपिंग आप Google Docs के जरिए बड़े ही आसानी से कर सकते हैं और E-book लिखने के बाद आप इसको PDF Format में भी आसानी से सेव कर सकते हैं।

E-book पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद आपको अपने E-Book का बढ़िया सा एक Cover Page बनाना हैं। E-Book का Cover Page आपको बहुत अच्छे तरीके से है, क्योंकि लोग E-Book के Cover Page को ही देख कर इसकी ओर आकर्षित होंगे और इसी से आपकी E-book की ज्यादा से ज्यादा सेल्लिंग होंगी। जिसे आप पैसे कमा सकेंगे।

E-book बेचने वाली वेबसाइट :-

वेबसाइट नाम E-Book को बेचे
InstaMojoVisit website
FeiyrVisit website
Amazon KindleVisit website
RazorpayVisit website
FlipBuilderVisit website
Kobo Writing Life Visit website
freelanceVisit website

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • मोबाइल नंबर
  • Typing Skills
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

E-book Typing करके आप महीने के आसानी से 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye? 2025 के नए और आसान 25 तरीके

2. Typing Job App से पैसे कमायें

Typing Karke Paise Kamane Wala App: अगर आप टाइपिंग से पैसे कमाना चाहते है और यह जानना चाहते हैं कि Typing Karke Paise Kaise Kamaye तो आप Typing Job App की मदद से घर बैठे काफी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यह स्टूडेंट्स के लिए भी काफी बेहतरीन है जो अपनी पढाई के साथ साथ टाइपिंग करके पढाई के खर्चे को खुद पूरा कर सकते हैं।

सबसे पहले आप हमारे द्वारा दिए गए बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करके इस पर अपना एक अकाउंट बना लेना है उसके बाद आपको इसमें छोटे-छोटे टाइपिंग टास्क देखने को मिल जायेंगे, जिन्हें पूरा करके आप काफी पैसा कमा सकते हैं। इसमें जैसे-जैसे आपकी टाइपिंग की स्पीड बढ़ती जाएँगी, वैसे-वैसे आप इससे अधिक पैसे कमाने लगेंगे।

इसके अलावा आपको इसमें और भी काम देखने को मिल जायेंगे जैसे की आप इसमें दूसरो के लिए भी काम कर सकते हैं जिसमे आपको दूसरो के लिए टाइपिंग करनी होतो हैं। जिसके बदले में आपको काफी अच्छे पैसे भी दिए जाते हैं। आप इस ऐप की मदद से घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।

Requirements:

  • Typing Skills
  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Typing Job App पर अकाउंट

Income:

Typing Job App पर टाइपिंग करके आप महीने के 50 हजार रूपए से 2 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

3. Pocket Novel पर कहानी लिख कर पैसे कमायें

अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है और कोई Typing Karke Paise Kamane Wala App की तलाश में है तो आप PocketNovel ऐप पर कहानी लिखकर काफी पैसा कमा सकते हैं। जिससे आप कम समय में काफी पैसे कमा सकते हैं। अब अगर आप pocketnovel ऐप का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो सबसे फले हम आपको बता दे कि यह Pocket FM का एक ऐप हैं।

आज के समय में आपने Pocket FM के बारे में ज़रूर सुना होगा जो की एक कमाल का Audio Book Platform हैं जहाँ पर आप One-sided Love, Love Triangle, Horror जैसी Audio कहानी को सुन सकते हैं। जब आप इस ऐप पर किसी भी कहानी को लिखते हैं, तो उसको Pocket FM की टीम पढ़ती हैं। अगर Pocket FM की टीम को आपकी कहानी अच्छी लगती हैं, तब वह उसका Audio Book बना देते हैं।

आप इस ऐप पर जितना ज्यादा शब्द की कहानी को लिखेंगे आपको इसमें उतना ही ज्यादा पैसा मिलेंगे, अगर आपकी कहानी अच्छी चली तब आपकी कहानी का Audio Book बना दिया जायेंगा जिसके बाद आपको और भी पैसे मिलेंगे। इसी के साथ आपको इसमें कोई भी पैसे निवेश करने की कोई ज़रूरत पड़ेगी आप इसमें बिना निवेश किये अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • Pocket Novel App पर अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Typing Skills
  • मोबाइल नंबर

Income:

Pocket Novel पर कहानी लिख कर आप महीने के 80 हजार रूपए से 2 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Clickbank Se Paise Kaise Kamaye? अब घर से ही कमाए ₹5,00,000 प्रति महीना

4. Quora पर प्रश्नों के उत्तर Type करके पैसे कमायें

ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स: आज के समय में आपने सोशल मिडिया में चलने वाले प्लेटफोर्म में Quora का नाम ज़रूर सुना होगा। Quora एक ऐसी Question Answer वेबसाइट हैं, जिस पर कोई भी किसी भी विषय से सबंधित Question को पूछ सकता हैं। इसके अलावा इसमें कोई दूसरा व्यक्ति पूछे गए Question का भी जबाब दे सकता हैं।

Typing Karke Paise Kamane Wala App
Typing Karke Paise Kamane Wala App

इसी के चलते अब Quora ने अपने Platform पर Monetization को Enable कर दिया हैं, जिससे अब कोई भी Quora पर Question Answer करके काफी पैसे कमा सकता हैं। इसमें आप किसी भी सवाल का जबाब देंगे या फिर खुद किसी विषय के आर्टिकल के बारे में लिखेंगे तो आपके आर्टिकल पर जितना ज्यादा Views आएगा आपको Quora से उतना ही Doller मिलेंगे।

अगर आप मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं, और आपको सवाल जबाब करना भी अच्छा से आता हैं, तो आप Quora की मदद से सिर्फ सवाल और जबाब को टाइप करके ही काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Typing Skills
  • Email id
  • Quora Profile

Income:

Quora पर प्रश्नों के उत्तर Type करके आप महीने के 10 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

5. Transcription Typing Job करके पैसे कमायें

अगर आप टाइपिंग करके पैसा कमाना चाहते है और आपकी टाइपिंग Speed अच्छी है तो आप Transcription Jobs कर सकते हैं। इसमें आपको Audio या Video recordings को सुन कर उन्हें शब्द-दर-शब्द लिखना होता है। इस काम को आप घर बैठे बिना किसी ऑफिस प्रेशर के आसानी से कर सकते हैं।

इसमें आपको interviews, meetings, lectures और podcasts जैसी Recordings मिल सकती हैं। जिसमे सिर्फ आपको यह रिकॉर्डिंग्स सुननी होती हैं और उनको लिखना होता है। अगर आप इस काम को करना चाहते हैं तो आपको गूगल पर Rev, TranscribeMe और Scribie जैसी कई सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी जिन पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें आपको शुरू में पैसे Audio Minute या Hour के हिसाब से मिलेंगे। लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा वैसे-वैसे आपक पैसे बढ़ जायेंगे। यह जॉब उन लोगों के लिए काफी बेहतरीन हैं। जो Flexible Hours में काम करना चाहते हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं।

Requirements:

  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • Headphones
  • कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

आप 5 घंटे Transcription Typing Job करके आसानी से 1700 रूपए से 4000 रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए इन 10 तरीकों से करें रोजाना लाखों की कमाई

6. Data Entry Jobs करके पैसे कमायें

ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स: अगर आप पढ़ाई करते है और कोई ऐसा काम की तलाश कर रहे है जिससे आप घर से ही अच्छे पैसे कमा सके तो आप Data Entry Jobs कर सकते हैं इस काम में आपको एक तरह से टाइपिंग करना होता हैं। Data Entry Job में आपको अलग अलग Sources से Data को Collect करके Digital Format में भरना होता हैं। अगर आप यह जाना चाहते है कि Typing Karke Paise Kaise Kamaye तो यह काम आपके लिए काफी बेहतरीन है।

जिसको आप अपने घर से ही कर सकते हैं। इसमें आपको कंपनी की तरह से डाटा दिया जायेगा जिसको आपको Excel में एक सही तरह से Format में बनाना होता हैं। इस काम में आपको Entry Sheet, Salary Sheet जैसी चीजो को बनाना होता हैं। इसके आलवा Data Entry में आपको फाइल पर लिखा हुआ डाटा दिया जाता हैं, जिसको कंप्यूटर सॉफ्टवेर में लिखना होता हैं।

अगर आप घर बैठे Data Entry की Job करना चाहते है तो आपको आज के समय में गूगल पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जायेंगी जिन पर आप Data Entry की Job के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा आप Indeed वेबसाइट पर भी Data Entry Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे Data Entry का काम करके काफी पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • मोबाइल नंबर
  • कौशल सॉफ्टवेयर
  • सॉफ्टवेयर का पूर्व ज्ञान
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

Data Entry की Job करके आप महीने के आसानी से 20 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

7. Dailyhunt पर न्यूज़ टाइपिंग करके पैसे कमायें

आज की इस इंटरनेट की दुनिया में लोग न्यूज़ पेपर को ऑनलाइन पढ़ना काफी पसंद करते है ऐसे में क्या आप जानते है कि आप न्यूज़ पेपर को ऑनलाइन Type करके पैसे कमासकते हैं। अगर आप ऑनलाइन न्यूज़ पेपर को लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Dailyhunt Website काफी बेहतरीन हो सकती हैं जिस पर आप न्यूज़ पेपर को लिख सकते हैं।

अगर आप Dailyhunt का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की Dailyhunt एक News दिखाने वाली वेबसाइट हैं, जिसपर Monthly 68 Million का Traffic आता हैं जिस पर आप न्यूज़ पेपर को लिख कर पैसे कमा सकते हैं। Dailyhunt पर पैसे कमाने के लिए आपको इस पर सबसे पहले अकाउंट को बना लेना हैं।

अकाउंट पूरी तरह से बन जाने के बाद आप इस पर न्यूज़ को लिख सकते हैं अगर आपके लिखे गए न्यूज़ पर अच्छे व्यूज़ आते है तो आपको Dailyhunt की तरह से पैसे दिए जायेंगे। अगर आप न्यूज़ पेपर लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Dailyhunt वेबसाइट पर जा कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे न्यूज़ पेपर लिख कर पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • Dailyhunt का अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Dailyhunt पर न्यूज़ टाइपिंग करके आप महीने के 13 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Bike Se Paise Kaise Kamaye? खुद की बाइक से कमाए ₹30,000/महीना

8. Blog Post टाइप करके पैसे कमायें

अगर आप Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप ब्लॉग पोस्ट को टाइप करके पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले हम आपको बता दे के ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखना होता है। ब्लॉग में आपको किसी भी बिषय पर लेख को लिखकर जानकारी देना होता हैं।

ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स

जिस प्रकार हम आपको Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में लेख लिख कर बता रहे है ठीक उसी प्रकार आप भी किसी भी टॉपिक पर लेख लिख कर उसको अपनी वेबसाइट पर उपलोड कर सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट टाइप करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिस पर आप अपने ब्लॉग को उपलोड कर सकें।

जब आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएँगी तब आपको उस पर किसी भी बिषय पर ब्लॉग को टाइप करना हैं। जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा Traffic आने लगेगा तब आप Google AdSense के द्वारा अपने Blog पर Ads को चला सकते हैं जिससे कोई भी आपकी पोस्ट पर क्लिक करेगा तब इससे भी आपकी कमाई होगी। इस तरह से आप Blog Post टाइप करके भी काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म 
  • डोमेन 
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

Blog Post टाइप करके होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आता है अगर आपकी पोस्ट पर अच्छा Traffic आता है तो आप इससे महीने के 500 डॉलर से 2000 डॉलर तक कमा सकते हैं।

9. Content Writing से पैसे कमायें

अगर आप Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आप Content Writing से भी काफी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको टाइपिंग करना अच्छे से आता हैं तो Content Writing के द्वारा पैसे कमाना आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता हैं। कंटेंट राइटिंग में आपकी Typing Skills और Creativity का Perfect Combination होता है।

आज के समय मे आपको गूगल पर काफी सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी जिन पर आप Content Writing कर सकते हैं। जिसमे आप अपने Ideas, Experiences और thoughts को दुनिया के सामने पेश करते हैं। इसके अलावा आप इसमें blog Posts, Product Descriptions भी लिख सकते हैं।

इस तरह आप घर पर ही टाइपिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं। Content Writing की जॉब करने के लिए आप Naukri, Upwork, Indeed जैसी वेबसाइट पर Content Writing करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आस-पास की कंपनी में जा कर भी Content Writing के काम के लिए बात कर सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Content Writing करके आप महीने के 20 हजार रूपए से 30 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम (कमाई ₹28,000/महीना)

11. कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमायें

आज के समय में ऐसे कई सारे लोग है जो मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते है अगर आप भी उन में से एक है तो आप Captcha Typing Jobs के जरिये मोबाइल से टाइपिंग जॉब कर सकते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे Froud Website आ गये हैं, जो आपसे Captcha Type तो कर बाते हैं लेकिन उसके बदले में आपको एक भी रुपया नहीं देते हैं।

लेकिन आज के समय में ऐसी कई सारे Captcha हैं जहाँ पर आप Typing के काम को करके काफी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Captcha टाइपिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आप 2 Captcha पर 1000 Captcha को टाइप करके 1 डॉलर से 2.99 डॉलर तक कमा सकते हैं। कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बना लेना हैं।

अकाउंट बन जाने के बाद आपको Captcha Solving Service के निचे Quick Start के आप्शन पर क्लिक करन हैं उसके बाद आपको Captcha देखने लगेंगे जिसको आपको Slove करके Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से आप कैप्चा टाइपिंग करके पैसा कमाना शुरू कर देंगे और आप अपने कमायें गए पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में भी भेज सकते हैं।

Requirements:

  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • Email id

Income:

अगर आप 2 Captcha पर 1000 Captcha को टाइप करते हैं तब आप 1 डॉलर से 2.99 डॉलर तक कमा सकते हैं।

12. Online Surveys करके पैसे कमायें

अगर आप टाइपिंग से पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते है कि Typing Karke Paise Kaise Kamaye तो आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें Companies को अपने Products और services को भी बेहतरीन बनाने के लिए Users की ज़रूरत होती हैं जिसके बदले में आपको यह यूजर को पैसे देती हैं।

इसमें काम करने के लिए बस आपको अपनी Honest Opinion देनी होती है फिर आप घर बैठे काफी पैसे कमा सकते हैं। आज एक समय में Online surveys का प्रोसेस काफी आसान होता है। यह काम करने के लिए आपको Surveys में रजिस्टर करना होगा फिर आपको कंपनी Surveys भेज देगी जिसको आपको कम्पलीट करना होते हैं।

इसमें जब आप कोई भी Survey को Complete करेंगे तब आपको इसमें Points या Direct Cash मिलता है जिसको आप आसानी से रिडीम कर सकते हैं। अगर आप भी Online Survey करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने आस-पास की कंपनी में जा कर काम के लिए बात कर सकते है इसके अलावा आप Upwork.com जैसी वेबसाइट पर भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Online Surveys करके आप महीने के 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Top 7+ तरीके Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye

13. Freelancing वेबसाइट पर टाइपिंग करके पैसे कमायें

ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स: अगर आप एक पढाई करने वाले छात्र हैं और अपनी पढाई के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते है तो आप Freelancing वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपने अंदर की कोई भी स्किल को इसमें पेश कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल से टाइपिंग जॉब
मोबाइल से टाइपिंग जॉब

अगर आपके अंदर टाइपिंग स्किल हैं तो आप उसको इस वेबसाइट पर बेच सकते हैं। आज के समय आपको ऐसी कई सारी वेबसाइट देखने को मिल जाएँगी जिस पर आप अपने स्किल को बेच सकते हैं। अपनी टाइपिंग स्किल को बेचने के लिए सबसे पहले आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

अकाउंट बन जाने के बाद आपको इसमें अपनी Skill का कुछ डेमो या सैंपल दिखाना होता हैं। इससे जब भी कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को देखेगा तब वह आपकी टाइपिंग स्किल को भी देख पायेगा जिससे अगर आपकी टाइपिंग स्किल उसको पसंद आ जाती हैं तब वह आप से टाइपिंग कराने के लिए संपर्क कर लेगा इस तरह आप इससे पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

Freelancing वेबसाइट पर टाइपिंग करके आप महीने के 1 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

14. वीडियो कैप्शनिंग करके पैसे कमायें

आज के समय में ऐसे कई सारे सॉफ्टवेयर हैं जो ऑडियो या विडियो कैप्शनिंग के काम खुद ही कर देते हैं। लेकिन आज के समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस की सहायता नहीं लेते है क्योंकि वह यह मानते है कि यह पूरी तरीके से 100% सही हो यह कहना थोडा कठिन है। ऐसे में आप दूसरो के लिए वीडियो कैप्शनिंग का काम करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दे कि वीडियो कैप्शनिंग क्या होता है। इसमें आपको वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज को लिखना होता है। जोक की काफी बेहतरीन काम हैं। इससी के साथ इस काम को करने के पैसे भी आपको काफी अच्छे मिल जायेंगे। इस काम में आपको विडियो अगर कैप्शनिंग के हिसाब से पैसे मिलेंगे इसमें आप जितना ज्यादा पैसा विडियो कैप्शनिंग करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप इस काम को करना चाहते है तो आप Rev, CaptionMax जैसे वेबसाइट पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसमे सबसे पहले आपका एक इंग्लिश टेस्ट होगा। इसके अलावा हो सकता हैं कि शुरुआती समय में आपको इससे छोटे-मोटे प्रोजेक्ट भी मिले। अगर आप इसमें सफल हो गए तो आपको आगे और भी ढेर सारे प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते हैं। इस तरह से आप इसमें टाइपिंग करके काफी पैसा कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Email id
  • बैंक अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

इसमें आप एक विडियो की कैप्शनिंग करके 1000 रूपए से 3000 रूपए तक कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Top 10+ चलता फिरता बिजनेस आइडियाज | सिर्फ 5000 रूपए से शुरुआत करें

15. प्रिंटिंग प्रेस मे टाइपिंग करके पैसे कमायें

अगर आप भी घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप प्रिंटिंग प्रेस के लिए टाइपिंग कर सकते हैं आज के समय में आपने देखा होगा कि अगर कोई भी अपनी नई दुकान या फिर किसी नए काम की शुरुआत करता है तो वह अपनी प्रचार के लिए कुछ प्रिंट पेपर से निकलवाता है।

जिसको वह दूसरों को बांट देता है जिससे उसका प्रचार हो सके। ऐसे में अगर आप टाइपिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इन प्रेस पर भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। प्रिंटिंग प्रेस में टाइपिंग करने के लिए आप अपने आसपास की दुकान या फिर बड़ी कंपनियों में भी काम के लिए संपर्क कर सकते हैं जो आपके लिए काफी बेहतरीन काम होगा।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Email id
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

प्रिंटिंग प्रेस मे टाइपिंग करके आप महीने के 20 हजार रूपए से 35 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQs)

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी बताई हैं जिसकी मदद से आप घर पर ऑनलाइन टाइपिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो हमने अपने इस आर्टिकल में टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में काफी डिटेल से बताया है लेकिन फिर भी आपको इसमें कोई भी परेशानी हो या इससे संबधित कुछ पूछना हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप पैसे कमाने के बारे में और भी तरीको के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in पर जा सकते है जिसमे हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया हैं। जिससे आप भी काफी पैसा कमा सकते हैं।

Leave a Comment