Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: पिंटरेस्ट से पैसे कमाना अब सिर्फ कोई सपना नही अब हकीकत बन गया है जी हाँ अब आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं। Pinterest सिर्फ तस्वीरें देखने का और या फिर शॉर्ट विडियो देखने की जगह नहीं है बल्कि यह पैसे कमाने का एक शानदार ज़रिया बन गया है। आज के समय में ऐसे बहुत लोग हैं जो Pinterest App का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन उन लोगों को यह पता नहीं होता की Pinterest App से महीने के हजारों एवं लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।
यदि आप भी पिंटरेस्ट ऐप का इस्तेमाल करते हैं और आपको यह पता नहीं है कि पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं।
आप Pinterest App में एफ़िलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट्स की बिक्री, और ब्रांड पार्टनरशिप्स जैसे विभिन्न तरीकों का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं और अब यदि आप Pinterest App चलाते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो Pinterest Se Paise Kaise Kamaye यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें।
यहाँ भी पढ़ें: Quora Se Paise Kaise Kamaye | पूरी जानकारी के साथ करें लाखो रूपए की कमाई
Pinterest App क्या है?
Pinterest एक सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम है जिसमे आप अपनी फोटो और विडियो को पिन करके शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग अपने ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ने के लिए भी कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म एवं एप्लीकेशन में आप होम ,स्टाइल ,एजुकेशन ,फनी ,मोटिवेशन ,रेसिपी ,आदि जैसे चीजों को इमेज एवं वीडियो एनिमेटेड गिफ्ट के फॉर्मेट में Share तथा Save कर सकते हैं।
यदि आप जानना चाहते हैं कि Pinterest Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें की आप एफिलिएट मार्केटिंग, वेबसाइट में ट्रैफिक लाकर और भी अन्य तरीके से Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?
Pinterest App एक सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम है जिसपर आप अपने फोटो विडियो शेयर करने के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसके आलावा आप स्पॉन्सरशिप के द्वारा से पैसे कमा सकते हैं प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,Reselling करके पैसा कमा सकते हैं।
Pinterest App पर ब्लॉग एवं युटुब पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर, कोर्स बेचकर, URL Shortener के द्वारा से पैसा कमा सकते हैं रेफर के द्वारा इमेज बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
Pinterest ऐप से पैसे कमाने के तरीके
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतरीन आप्शन है इसी तरह Pinterest App भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन है इस वजह से आप Pinterest App से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। Pinterest Acount पर अच्छे फॉलोअर्स हैं और आपकी पोस्ट पर अच्छी रिस्पांस मिलते हैं तो आपके लिए एफिलिएट प्रोग्राम सबसे बेस्ट तरीका है।
इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत से एफिलिएट कैटेगरीज मिल जायेंगे जिनके ऊपर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। उम्मीद है अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए।
Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के टिप्स:
- सबसे पहले Pinterest पर एक कैटागरी चुनकर अपना अकाउंट बनायें।
- इसके बाद अपने अकाउंट में नियमित रूप से कंटेंट शेयर करें।
- जब आपके कंटेंट पर यूजर्स का अच्छा रिस्पांस मिलेगा तब आपको एक एफिलिएट कंपनी चुनकर उसमें Join करना पड़ेगा।
- इसके बाद Pinterest पर अपनी कैटगरी से सम्बंधित प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक्स को शेयर करें।
- इसके बाद Pinterest के ऑडियंस आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और उन प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर आपको कमीशन मिलेगा।
यहाँ भी पढ़ें: घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम | Bindi Packing Work From Home ₹20,000/महीना
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- ब्लॉग या वेबसाइट
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के 30,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
2. प्रोडक्ट बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest से पैसे कैसे कमाए यदि आप एक बिजनेसमैन है और अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को ऑनलाइन के जरिए सेल करते हैं तो आप Pinterest App से अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में बिक्री करवा कर पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत से इन्टरनेट यूज़र्स ऑनलाइन सोशल मिडिया के जरिये अपने प्रोडक्ट को बेचकर बिजनेस कर रहे हैं।
इसके लिए आपको बस अपने प्रोडक्ट की महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ एक इमेज को आप अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर कर दे और शेयर करते समय आप अपने प्रोडक्ट का लिंक भी शेयर करें जिस प्रोडक्ट के इमेज को अपने शेयर किया है उसी प्रोडक्ट के लिंक को भी शेयर करे। जब कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट की इमेज को देखकर आकर्षित होता है उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तो आपके प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके बिजनेस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकेगा।
Pinterest पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने के टिप्स:
- सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित एक बेहतरीन प्रोफाइल बनाना है।
- इसके बाद आपको अपने बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट की फोटोज और विडियो को Pinterest अकाउंट पर डालना है।
- अपने Contact इनफॉर्मेशन और डिटेल्स जरूर दें, ताकि इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क कर सकें।
- इस तरीके से आप Pinterest ऐप की सहयता से अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करके लाभ उठा सकते हैं। अब आप आसानी से Pinterest से पैसे कैसे कमाए।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- ब्लॉग या वेबसाइट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर इन्फ़्लुएंसर एक प्रायोजित पिन के लिए $100 से लेकर कई हज़ार डॉलर तक कमा सकते हैं।
3. ब्लॉग एवं यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप एक यूट्यूबर या ब्लॉगर हैं तो आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर Pinterest App की मदद से बहुत सारा ट्राफिक भेजकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने ब्लॉग या यूट्यूब के लिंक को किसी बेहतरीन इमेज के साथ अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर कर दें। जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए पोस्ट और लिंक पर क्लिक करता है तो वह सीधे आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर चला जाता है।
जब आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ज्यादा मात्रा में लोगआएंगे तो आपके ब्लॉक एवं यूट्यूब चैनल का ट्रैफिक बढ़ जाता है। और जब आपका यूट्यूब चैनल तथा ब्लॉगिंग का ट्रैफिक बढ़ता है तो ट्रैफिक बढ़ाने की वजह से आपको ज्यादा पैसे की कमाई होती है। उम्मीद है Pinterest Se Paise Kaise Kamaye in Hindi में जानकारी मिल गई होगी।
Pinterest पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के टिप्स:
- यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक होस्टिंग और डोमेन नेम की जरूरत पड़ेगी।
- गूगल के ब्लॉगर पर आप फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं। गूगल के ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है।
- फिर अपने ब्लॉग में किसी भी Ad Network का Use कर सकतें हैं।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- ब्लॉग या यूट्यूब चैनल
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
जब कोई यूज़र आपके सहबद्ध लिंक से उत्पाद खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. कमीशन का प्रतिशत ब्रैंड के मुताबिक अलग-अलग होता है।
यहाँ भी पढ़ें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है? हर दिन कमाएं हजारो रुपये
4. Reselling के द्वारा Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए रीसेलिंग का आप्शन सबसे बेस्ट है जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। रीसेलिंग से आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Reselling का मतलब है कि आप अन्य लोगों के प्रोडक्ट्स को खरीदकर उन्हें अधिक कीमत पर बेच सकते हैं। यह विशेष रूप से तब फायदेमंद होता है जब आप थोक में खरीदते हैं।
रेसल्लिंग के लिए आपको ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जो Pinterest पर लोकप्रिय हों और आपके लक्षित दर्शकों के लिए आकर्षक हों। फैशन, होम डेकोर, और हस्तशिल्प जैसी श्रेणियाँ आमतौर पर Pinterest पर अधिक लोकप्रिय होती हैं। पिंटरेस्ट से Pinterest Earning Method समझ आ गया होगा।
Pinterest पर Reselling के द्वारा पैसे कमाने के टिप्स:
- सबसे पहले आपको फेमश प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जो Pinterest पर लोकप्रिय हों जो यूज़र्स को पसंद आयें।
- प्रोमोशन और सेल करके डिस्काउंट्स और फ्लैश सेल्स का आयोजन करके और Pinterest पर उन्हें विज्ञापित करके ग्राहकों को आकर्षित करें।
- एचडी क्वालिटी की इमेज का इस्तेमाल करें जिससे लोग आकर्षित हो सकें। अपने पिन्स को विशेष और आकर्षक बनाने के लिए इनोवेटिव डिज़ाइन और रचनात्मक शीर्षक उपयोग करें। इसके लिए आपको अपने पिन्स और बोर्ड्स के विवरण को प्रासंगिक कीवर्ड्स को शामिल करें।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- ब्लॉग या यूट्यूब चैनल
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर Reselling करके आप महीने के ₹10,000 – ₹40,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें: Typing Karke Paise Kaise Kamaye | जाने Top 15 तरीके और कमाए लाखो रूपए तक
5. कोर्स को बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: यदि आपको किसी भी विषय एवं किसी भी पार्टिकुलर Niche के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस Niche एवं विषय के बारे में एक कोर्स क्रिएट कर सकते हैं। अपने द्वारा क्रिएट किये गए कोर्स को आप लोगो तक पहुचने के लिए पिंटरेस्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अप एक बात जरुर ध्यान रकेहं इसके लिए आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स होना चाहिए तभी आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर ज्यादा व्यू आएगा।
जब लोग आपके पोस्ट पर क्लिक करेगा तो वह लोग आपके कोर्स के संबंधित जानकारी को देख पाएगा और जब लोगों को आपके कोर्स के संबंधित जानकारियां आकर्षित लगेगा और लोगआपके कोर्स को खरीदना चाहेगा तो वह लोग सीधा आपसे संपर्क करके आपके कोर्स को खरीद सकेगा। और जब आपके कोर्स को ज्यादा मात्रा में लोगों के द्वारा खरीदा जाएगा तो आप अपने कोर्स के जरिये Pinterest App से ढेर सारे पैसे भी कमा सकेंगे।
Pinterest पर कोर्स को बेचकर पैसे कमाने के टिप्स:
- आप बुक्स को कमीशन लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- सबसे पहले आपके आपको Pinterest पर एक अकाउंट बना लेना है।
- Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तो आपके द्वारा शेयर किए गए हर एक पोस्ट पर ज्यादा व्यू आएगा।
- Pinterest पर जितने अधिक आपके फॉलोअर्स होंगे आपकी कंटेंट को उतना ही अधिक लोग देखेंगे।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से आपको 5 या 6% का कमीशन मिलता है। इस तरह से आप जितना अधिक सेलिंग करते हैं उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं।
6. Refer & Earn करके Pinterest से पैसे कमाएं
आज के समय में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट एवं एप्लीकेशन लॉन्च हो चुकी है जिसके रिफेरल प्रोग्राम होते हैं तो इसका फायदा आप उठाकर बड़े ही सरल और बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन और वेबसाइट के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करने के पश्चात आप रिफेरल लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट एप पर इमेज के साथ शेयर करें।
शेयर करने के बाद यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाता है तो आपको हर एक सफलतापूर्वक रेफरल करने के बदले ढेर सारे पैसे अर्थात जितने भी रेसलर प्रोग्राम में निर्धारित होते हैं वह आपको मिलते हैं।
Pinterest पर Refer & Earn करके पैसे कमाने के टिप्स:
- सबसे पहले, आपको इंटरनेट पर ‘रेफर एंड अर्न’ फीचर वाले देने वाले प्लेटफॉर्म को ढूंढना है, जैसे WinZO, Dream11, Paytm App आदि।
- इसके बाद आप अपने रेफरल कोड को कॉपी करके Pinterest प्रोफाइल में शेयर करें।
- इसके बाद जो भी यूजर्स आपके रेफरल कोड के माध्यम से ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करेंगे, उसके बाद आपको रेफरल रिवॉर्ड दिया जाएगा।
यहाँ भी पढ़ें: Student Paise Kaise Kamaye? 2025 के नए और आसान 25 तरीके
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर Refer & Earn करके आप प्रति माह ₹2,000 – ₹10,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
7. इमेज बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: जैसे कीअब तक आप लोगों को यह समझ में आ गया होगा की Pinterest App एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन है जिसमें ज्यादातर इमेज ही पोस्ट किए जाते हैं। इस वजह से आप Pinterest इमेज की मदद से पैसे कमा सकते हैं। प एक ऐसे इमेज क्रिएट करें जो लोगों को बहुत ही आकर्षित लगे और यदि आपके इमेज को किसी कंपनी के द्वारा पसंद किया जाता है और कंपनी को आपकी इमेज की जरूरत होती है तो कंपनी आपसे संपर्क करके आपके इमेज को Pinterest App से खरीद सकते हैं।
यदि आपके पास फोटोग्राफी या ग्राफिक डिजाइनिंग का कौशल है, तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Pinterest पर इमेज बेचकर पैसे कमाने के टिप्स:
- हमेशा एचडी क्वालिटी की इमेज का ही इस्तेमाल करें धुंधली या लो-रेजोल्यूशन इमेजेज उपयोगकर्ताओं को आकर्षित नहीं करेंगी।
- नियमित रूप से नई और ताजगी भरी इमेज पिन करें। इससे आपकी प्रोफाइल एक्टिव और एंगेजिंग बनी रहेगी।
- समय-समय पर आप अपनी इमेज पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दें। इससे आपकी बिक्री बढ़ेगी और अधिक लोग आपकी इमेज खरीदेंगे।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- एचडी क्वालिटी इमेज
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर इमेज बेचकर प्रति माह ₹5,000 – ₹25,000 (फोटोग्राफी की मांग पर निर्भर)
यहाँ भी पढ़ें: Clickbank Se Paise Kaise Kamaye? अब घर से ही कमाए ₹5,00,000 प्रति महीना
8. URL Shortener के द्वारा Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: URL Shortener के द्वारा Pinterest App के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक URL शार्टनर वेबसाइट को ज्वाइन कर लेना है। ज्वाइन करने के पश्चात् आप किसी भी एक लिंक कॉपी करके आप URL shortener वेबसाइट के जरिए छोटा अर्थात शॉर्ट यूआरएल बना ले शॉर्ट यूआरएल बनाने के पश्चात आप Pinterest App पर शेयर कर दें।
जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक करेगा उन्हें 5 सेकंड से लेकर 10 सेकंड तक का एक ऐड दिखाया जाएगा जब लोग एड को देखेंगे तो आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे मिलेंगे।
Pinterest पर इमेज बेचकर पैसे कमाने के टिप्स:
- सबसे पहले आपको किसी वेबसाइट को ज्वाइन कर लेना है।
- ज्वाइन करने के बाद आपको उसकी लिंक को कॉपी करके किसी इमेज या पोस्ट पर शेयर कर दें।
- आपके द्वारा शेयर किये गए यूआरएल पर क्लिक करेगा उन्हें 5 सेकंड से लेकर 10 सेकंड तक का एक ऐड दिखाया जाएगा।
- जब लोग आपके यूआरएल से ऐड देखेंगे तो आपको वेबसाइट के द्वारा पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर URL Shortener के द्वारा आप प्रति माह ₹3,000 – ₹10,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
9. डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं
डिजिटल प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट ऐप से बेचकर पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी प्रकार का एक डिजिटल प्रोडक्ट जैसे इबुक ,ट्यूटोरियल ,ऑनलाइन कोर्स आदि का होना अंतिम जरूरी होता है। और जब आपके पास किसी भी एक विषय का डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप अपने Pinterest अकाउंट के जरिए अपने डिजिटल प्रोडक्ट को Sell करवा कर पैसा कमा सकते हैं।
इसलिए बस आप अपने डिजिटल प्रोजेक्ट की लिंक को इमेज के साथ पिंटरेस्ट एप पर शेयर कर दें और शेयर करने से पहले आप यह ध्यान में जरूर लिखें आप जिस भी इमेज पर अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को ऐड कर रहे हैं उसे इमेज पर आपको आपके डिजिटल प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी होना जरूरी है।
यहाँ भी पढ़ें: 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए इन 10 तरीकों से करें रोजाना लाखों की कमाई
Pinterest पर डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने के टिप्स:
- अपने डिजिटल प्रोजेक्ट की लिंक को इमेज के साथ पिंटरेस्ट एप पर शेयर कर दें।
- जब लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने का उठ सकता एवं आकर्षित होते हैं तो आपके प्रोडक्ट को आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
- जब आपके डिजिटल प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में बिक्री होना शुरू हो जाएगा तो आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट के जरिए पिंटरेस्ट एप सारे पैसे कमा सकते हैं।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर आप डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर महीने के ₹10,000 – ₹50,000 कमा सकते हैं। (प्रोडक्ट की लोकप्रियता पर निर्भर)
10. प्रचार-प्रसार करके Pinterest से पैसे कमाएं
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में जिनके पास अच्छे खासे ऑडियंस होता है उनके पास बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार-प्रसार करवाने के लिए आती हैं। ऐसे ही दोस्तों यदि आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप इसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
जैसे Instagram पर बड़े क्रिएटर्स किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए पैसे लेते हैं, उसी प्रकार यदि आपके Pinterest प्रोफाइल पर भी अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो आप भी इस तरह के काम बड़े अच्छे से कर सकतें हैं।
Pinterest पर प्रचार-प्रसार करके पैसे कमाने के टिप्स:
- आप अपनी सुविधानुसार, उन कंपनियों से फीस चार्ज कर सकते हैं।
- अगर आपके अकाउंट से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ कमिशन मिलती है।
- आप जहाँ जहाँ प्रचार-प्रसार करेंगे जितना अधिक प्रोडक्ट सेल होगा आप उतना ही अधिक प[पैसे कमा सकते हैं।
Requirement:
- स्मार्ट फ़ोन
- जीमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Pinterest पर अकाउंट
- Pinterest पर अकाउंट अच्छे फॉलोअर्स
Income:
Pinterest पर आप प्रचार-प्रसार करके महीने के ₹30,000 – ₹50,000 कमा सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
यहाँ भी पढ़ें: Bike Se Paise Kaise Kamaye? खुद की बाइक से कमाए ₹30,000/महीना
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बताया है। जिसमे हमने आपको Pinterest से पैसे कैसे कमाए टॉप 10 तरीके बताये हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हमारे द्वारा बताया गया यह गेम 100% लीजेंड है जिसका अगर आपने सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो आप पैसा कमा सकते हैं।
Pinterest Earning Method से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे। अगर यह लेख आपके लिए लाभदायक है और आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल पढने के लिए जुड़े रहें AlamBlogger.in के साथ।