How to Make Money With Clickbank: आज के समय में लोग पैसे कमाने के लिए कई ऐप और कई तरीको को अपनाते है लेकिन फिर भी वह लोग उन से पैसे नहीं कमा पाते हैं। अगर आप भी इनमें से एक है और पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बता देते है जो की एक बहुत बड़ा Affiliate Program है जिस की मदद से आप सभी प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
आज के समय में बहुत सारे लोग क्लिक बैंक से लाखो करोड़ो में कमा रहे हैं क्लिक एक ऐसा प्रोग्राम है, जहां पर आप अपने अकाउंट बनाकर इसके Product को Promote कर सकते हैं जिससे आपको कमीशन के रूप काफी पैसे मिलेंगे। अगर आप Clickbank से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये जिसमे हम ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप बहुत ही कम समय में लाखो रूपए कमाने लगेंगे।
Clickbank क्या है?
क्लिकबैंक एक डिजिटल प्रोडक्ट Selling प्रोग्राम है जिस पर आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे Course Ebook, Tools, Software आदि को बेच या खरीद सकते हैं अगर आपको किसी भी प्रकार का डिजिटल प्रोडक्ट बनाने का हुनर है तो उस प्रोडक्ट को बना कर Clickbank पर बेच सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको कोई भी प्रोडक्ट बनाने के लिए कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती है तो आप उसको Clickbank पर आसानी से खरीद सकते हैं। Clickbank को US United State में 1998 में लांच किया गया था। इसमें Game, Software, Cooking, Health, Sports आदि की तरह 24 Category देखने को मिल जाती है जिसकी Subcategory भी होती है।
1. अपने प्रोडक्ट को बेच कर
How to Make Money With Clickbank: अगर आप भी Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आप ClickBank पर खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जो की पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है इसमें सबसे पहले आपको क्लिकबैंक पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमे आपको अपनी सारी Details को भरना पड़ेगा।
उसके बाद आप उस पर एक Product को चुनें जिसको आप बेचना चाहते हैं। इसमें आपको प्रोडक्ट के बारे में एक लिस्ट बनानी होगी जिसमे आपको अपने Product के बारे में सारी जानकारी और इमेज को लगाना होंगा। उसके बाद अपने प्रोडक्ट को Product करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर एक Buy Now बटन को लगाना होगा जो लोगों को सीधा क्लिकबैंक के Page पर ले जाएगा।
आप अपने प्रोसुक्ट को Promote करने के लिए आप एक Affiliate Program चला सकते हैं। इस तरह से आप अपनी Site को Promote कर सकते है और Clickbank पर अपने प्रोडक्ट को बेच कर लाखो रूपए तक कमा सकते हैं।
Requirements:
- स्मार्ट फ़ोन
- Email id
- मोबाइल नंबर
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- क्लिकबैंक पर अकाउंट
Income:
क्लिकबैंक पर प्रोडक्ट को बेच कर आप डेली के 15 डॉलर से 50 डॉलर तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Bike Se Paise Kaise Kamaye? खुद की बाइक से कमाए ₹30,000/महीना
2. वेबसाइट या ब्लॉग से
अगर आप भी Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं। आप जब भी गूगल पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते है तो आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाती है जिसमे आपको उस प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी
इसी के साथ आपको उस ब्लॉग में उस प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक भी देखने को मिल जायेंगा जिस पर क्लिक करके आप सीधा उस प्रोडक्ट पर पहुच जायेंगे। इसी तरह आप भी क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट बनानी होगी।
उसके बाद आपको उस पर ब्लॉग को लिख कर उस पर Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप उस पर Affiliate Link को शेयर कर सकते हैं। जिससे अगर किसी को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वह उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो इससे आपकी काफी कमाई होगी।
Requirements:
- क्लिकबैंक पर अकाउंट
- बैंक अकाउंट
- Email id
- मोबाइल नंबर
- स्मार्ट फ़ोन
- वेबसाइट
Income:
वेबसाइट या ब्लॉग बना कर आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप महीने के 5 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
3. Social Media से
आज के समय में अगर आप भी Clickbank Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं तो आप Clickbank से पैसे कमाने के लिए अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी कर रहा हैं।
ऐसे में अगर आप Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले क्लिकबैंक में कोई प्रोडक्ट को चुनना है जिसको आप भेजना चाहते है।
क्लिकबैंक से पैसे कमाने के लिए आप Facebook और Instagram से प्लेटफोर्म पर उस एफिलिएट प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर सकते हैं। जहाँ से आपकी Sales आयेंगे और आप के Clickbank के प्रोडक्ट की काफी सेलिंग होगी और इसी के साथ आपको इससे कमीशन के रूपए में पैसे मिलेंगे।
Requirements:
- सोशल मीडिया प्लेटफोर्म
- स्मार्ट फ़ोन
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- Email id
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
Income:
Social Media के द्वारा आप Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप महीने के 3 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम (कमाई ₹28,000/महीना)
4. Ads चला कर
How to Make Money With Clickbank: आज के समय में जब किसी भी Service को बेचने की बात आती है तो लोग उस प्रोडक्ट से संबंधित चलाना ज़रूरी समझते हैं और यह करना काफी हद तक सही भी है क्योंकि Ads को चलने से हमें काफी फायदा भी मिलता हैं। अगर आप Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं।
तो Clickbank पर कोई भी प्रोडक्ट को चुन कर उससे संबंधित Ads चला सकते हैं। जिसमे आपको Ads को चलने के लिए थोड़ा बहुत पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा। फिर जब आपकी Sales बढ़ने लगेगी है तो वहां से आप प्रॉफिट कमा लेंगे। तो इसके लिए आप Meta Ads, Google Ads, और Youtube Ads चला कर आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
लेकिन इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इसमें आपको सही तरीके से Ads को चलाना है जिससे आपका ज्यादा प्रॉफिट हो और आपकी ज्यादा से ज्यादा सेल्स बढ़े ताकि आप इससे अच्छा पैसा कमा सकें।
Requirements:
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Email id
- बैंक अकाउंट
- स्मार्ट फ़ोन
- मोबाइल नंबर
Income:
Ads चला कर Clickbank के प्रमोट करके आप महीने के 1 से 3 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
5. Youtube के जरिये
अगर आप भी Clickbank Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए YouTube की मदद ले सकते हैं। Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म हैं जिसमे सभी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखने को मिलती है जिसकी मदद से आप Clickbank के Products का प्रचार कर सकते है।
Clickbank Affiliate Commission Rate को बढ़ाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट की एक विडियो बना सकते है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी दे सकते हैं और उस विडियो को आप Youtube पर चैनल बना कर उस पर इस विडियो को उपलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब पर अपनी विडियो उपलोड करते समय आप Description में एफिलिएट लिंक को भी शेयर करें फिर यूट्यूब उस टॉपिक से रिलेटेड Audience को आपकी वीडियो को देखाएगा जब लोग आपकी वीडियो को देखेंगे जिससे उनको उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी मिलेगी अगर उनको प्रोडक्ट पसंद और उन्होंने उस Affiliate Link से उसको खरीद लिया तो इससे भी आप कमाई कर सकते हैं।
Requirements:
- बैंक अकाउंट
- स्मार्ट फ़ोन
- Email id
- Youtube चैनल
- डिजिटल कैमरा
Income:
Youtube के जरिये आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने के 3 से 6 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Top 7+ तरीके Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye
6. Telegram के जरिये
आज के समय में लोग Telegram का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं । इसमें Whatsapp की तरह किसी भी व्यक्ति से बात-चित करने के साथ साथ Group और Channel भी बना सकते हैं इसके अलावा अगर आप Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आप आप Telegram की मदद ले सकते हैं।
आप Telegram की मदद से क्लिकबैंक के प्रोडक्ट आसानी से प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप अपने Telegram में मौजूद सदस्य को आप अपनी Affiliate Link को शेयर कर सकते हैं इसी के साथ आप इसमें अपना खुद का Channel बना कर भी उसमे अपने प्रोडक्ट की विडियो को उपलोड कर सकते हैं।
इसमें आपको टेलीग्राम पर अपना एक ग्रुप या चैनल बनाना होगा उसके बाद उसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऐड करना होगा। इसमें आप जितने ज्यादा लोगों को ऐड करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा। जब आपके ग्रुप या चैनल पर अच्छे मेंबर हो जाएंगे फिर आप उसमें अपनी वीडियो या फिर अपनी एफिलिएटिंग लिंक को शेयर करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
Requirements:
- स्मार्ट फ़ोन
- Email id
- वह अभी मैंने कह दिए क्या देखने के लिए बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- Telegram
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
Income:
Telegram के जरिये आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने के 3 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
7. Email के जरिये
आज के समय में लोगो को ईमेल की काफी ज़रूरत पड़ती हैं जिसमे आपको कई तरह के काम करने होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की आप ईमेल की मदद से क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से Email Outreach के माध्यम से Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमा रहे हैं।
इससे आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट कराना चाहते हैं तो आप अपनी Affiliate Link को लोगों की Email पर भेज सकते हैं। ईमेल भेजने से पहले आप उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छा सा Specification लिखें फिर आप उसको ईमेल के माध्यम से सभी लोगों तक शेयर करें।
इससे आप हजारों लोगों को एक साथ ईमेल कर सकते हैं इसके अलावा आप ईमेल find करने के लिए किसी भी Email Finder Tools की मदद भी ले सकते हैं और अपने क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।
Requirements:
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
- Email id
- स्मार्ट फ़ोन
- मोबाइल नंबर
- क्लिकबैंक का अकाउंट
Income:
Email के जरिये आप आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने के 5 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
8. Whatsapp के जरिये
Clickbank Se Paise Kaise Kamaye: क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट कराने के लिए आप Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। Whatsapp पर प्रोडक्ट प्रमोट कराने के लिए आप Whatsapp पर Channel और Group बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
इसमें आपको Channel और Group बना कर उसमे आपको ज्यादा से ज्यादा Member को Add करना है ताकि आपकी Affiliate Link को लोग ज्यादा से ज्यादा देख सकें और उस प्रोडक्ट को ख़रीदे जिससे आपके क्लिकबैंक के प्रोडक्ट की सेल्स ज्यादा हो और आपकी अच्छी कमाई हो।
Requirements:
- स्मार्ट फ़ोन
- मोबाइल नंबर
- Email id
- बैंक अकाउंट
- Whatsapp Group और Channel
Income:
Whatsapp के जरिये आप क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को प्रमोट करके महीने के 50 हजार से 2 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
9. Vendor पर प्रोडक्ट बेचे
अगर आप भी Clickbank Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे जानना चाहते हैं तो आप Vendor के जरिये प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। जितना ज्यादा अच्छा आपका प्रोडक्ट होगा उतना ही तेजी से आपका प्रोडक्ट की सेल आएगी और इससे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।
इसमें प्रोडक्ट को बेचने के लिए सबसे पहले आपको कोई ऐसे प्रोडक्ट को चुनना है जिसके बारे में आप अच्छे से जानते हो क्योंकि जब आपको उस प्रोडक्ट के बारे में जितनी जानकारी होगी तभी आप उस प्रोडक्ट से Related User को अच्छे से समझ पाएंगे। अब इसके बाद अपने प्रोडक्ट को क्लिकबैंक में लिस्ट करें जिसमे आप प्रोडक्ट का नाम और Category को भरे।
उसके बाद Clickbank Marketplace मे आपका प्रोडक्ट दिखने लगेगा। उसके बाद आप Clickbank Dashboard में लॉगिन करके अपने प्रोडक्ट को Analysis कर सकते हैं। इसके अलावा आप Clickbank Affiliate Commission Rate को बढ़ाने के लिए आप इन प्रोडक्ट को Social Media प्लेटफोर्म पर प्रमोट कर सकते हैं।
Requirements:
- Email id
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- स्मार्ट फ़ोन
- क्लिकबैंक का अकाउंट
- तेज स्पीड वाला इंटरनेट
Income:
Vendor पर प्रोडक्ट को बेच कर आप महीने के 4 लाख रूपए तक कमा सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमें आपको Clickbank Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है हमारे इन बताये गए तरीको से आप महीने के लाखो रूपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको क्लिकबैंक से पैसे कमाने से संबंधित कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। उम्मीद करता हु के आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसको आगे ज़रूर शेयर करें ताकि वह भी इस आर्टिकल के मदद से पैसे कमा सकें। इसके अलावा अगर आप और भी अन्य पैसे कमाने के बारे में जाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in पर जा सकते है जिसमे हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके है जिस की मदद से आप लाखो करोड़ो रूपए तक कमा सकते हैं।