Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye: बढ़ती महंगाई के इस दौर में आज हर कोई पैसे कमाने में लगा हुआ है ताकि वह अपने घर के खर्चों को आसानी से पूरा कर सके और अपनी जिंदगी सुकून से गुजार सके। किन्तु अगर आप कहीं जॉब करते हैं और आपको इतनी सैलरी नहीं मिल पाती है कि आप अपने घर का खर्च आसानी से चला सकें, या फिर आप अपना करियर सोशल मीडिया पर बनाना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप हर रोज काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आज के समय में Dailyhunt ऐप भारत का सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध ऐप बन चुका है जिसका मुख्य कारण है कि यह ऐप हमें कम समय में काफी अच्छे पैसे देता है और हम इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं। Dailyhunt ऐप को आज 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं। साथ ही इस ऐप में आपको 14 अलग-अलग भाषायें देखने को मिल जाती हैं जिसमें से आप अपनी मनपसंद भाषा के अनुसार इस ऐप को सेट कर सकते हैं।
Dailyhunt ऐप महिलाओं के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन और लाभदायक ऐप है क्योंकि अधिकांश महिलायें सोचती हैं कि घर का काम करने के बाद अगर उन्हें कोई ऐसा काम मिल जाये जिससे कि उनकी आमदनी बढ़ जाये तो काफी अच्छा रहेगा। अगर आपकी भी यही सोच है और आप पार्ट टाइम कोई काम करना चाहती हैं तो Dailyhunt ऐप आपकी काफी ज्यादा सहायता कर सकता है। आईये जानते हैं कि Dailyhunt ऐप क्या है और Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye.
Dailyhunt क्या है?
दोस्तों जब भी हम किसी प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहते हैं तो उस प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना हमारे लिए काफी ज्यादा आवश्यक होता है ताकि आगे चलकर हमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पढ़े। अगर आप Dailyhunt ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि Dailyhunt ऐप को पहले Newshunt के नाम से भी जाना जाता था। Dailyhunt ऐप को उमेश कुलकर्णी तथा वीरू गुप्ता ने अपनी काफी कोशिशों और मेहनत के बाद 2009 में लॉन्च किया था।
उमेश कुलकर्णी तथा वीरू गुप्ता का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीयों तक समाचार को प्रदान करना था इसीलिए इन्होने अपने इस ऐप में 14 अलग-अलग भाषाएँ भी रखी ताकि कोई भी व्यक्ति ऐसा ना बचे जिस तक समाचार ना पहुचे और वह अपनी मनपसंद भाषा में समाचार को पढ़ सके। कुछ ही समय के बाद इस ऐप को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली और यह समाचार, Video और अन्य प्रकार की सामग्री पहुँचाने वाला सभी लोगों का पसंदीदा ऐप बन गया। Dailyhunt ऐप पर हर दिन 300,000 से अधिक समाचार, वीडियो और आर्टिकल पोस्ट किये जाते हैं।
Dailyhunt ऐप पर अकाउंट कैसे बनायें?
किसी भी ऐप पर काम करने से पहले सबसे जरुरी होता है कि आपका उस ऐप पर अच्छी तरह एक अकाउंट बना हुआ होना चाहिए तभी आप उस ऐप पर बिना किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ काम को कर सकते हैं। अगर आप Dailyhunt ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ अकाउंट बना सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Google Play store से Dailyhunt ऐप को डाउनलोड कर लेना है या फिर आप नीचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी Dailyhunt ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2- अब आपको Dailyhunt ऐप ओपन कर लेना है और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर आगे बढ़ जाना है।
स्टेप 3- अब आपको नीचे साइड से दिए गये प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4- “Profile” पर क्लिक करें।
स्टेप 4- “Log In” पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अगर आप Dailyhunt पर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो “Sign in with Mobile Number” पर क्लिक करें। यदि फेसबुक के माध्यम से बनाना चाहते हैं तो “Sign in with Facebook” पर क्लिक करें और यदि आप गूगल द्वारा अकाउंट बनाना चाहते हैं तो “Sign in with Google” पर क्लिक करें। इस आर्टिकल में आपको गूगल द्वारा अकाउंट बनाने की प्रक्रिया समझाई गई है।
स्टेप 6- अब आपके मोबाइल फ़ोन में जितने भी ईमेल अकाउंट होंगे वो सभी आपके सामने आ जायेंगे आपको जिसकी सहायता से Dailyhunt पर अकाउंट बनाना है उस पर क्लिक कर दें। अगर आप किसी अन्य ईमेल अकाउंट की सहायता से Dailyhunt पर लॉग इन करना चाहते हैं तो “Add another account” पर क्लिक करें।
स्टेप 7- अब आपका Dailyhunt ऐप पर अकाउंट बन चुका है और आप इस पर किसी भी प्रकार की वीडियो, आर्टिकल तथा समाचार देख सकते हैं व नए आर्टिकल, समाचार तथा वीडियो पोस्ट भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: जाने Top 25+ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज, जो बना देंगे आपको 2050 तक करोड़पति
अपने डेलीहंट अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट कैसे बनायें?
जब हम डेलीहंट ऐप पर किसी अकाउंट को बनाते हैं तो वह एक साधारण अकाउंट होता है जिससे हम केवल दूसरे लोगों की पोस्ट देख सकते हैं और अपनी पोस्ट शेयर भी कर सकते हैं किन्तु हमें पोस्ट शेयर करने का कोई भी पैसा नहीं मिलता है। अर्थात् इस अकाउंट को जब तक हम क्रिएटर अकाउंट में ना बदल लें तब तक हम Dailyhunt से पैसे नहीं कमा सकते हैं। आईये बिना किसी देरी के स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि डेलीहंट के साधारण अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में कैसे बदला जा सकता है।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और “dhcreator.dailyhunt.in” सर्च करके इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
स्टेप 2- अब अगर आपका Dailyhunt ऐप पर अकाउंट गूगल द्वारा बना हुआ है तो आपको “Sign in with Google” और यदि फ़ोन नंबर द्वारा बना हुआ है तो “Sign in with Phone Number” और यदि फेसबुक द्वारा बना हुआ है तो “Sign in with Facebook” पर क्लिक कर देना है। जैसा कि हमने Dailyhunt ऐप पर अकाउंट गूगल द्वारा बनाया था तो हम “Sign in with Google” पर क्लिक करके आगे के प्रक्रिया समझाते हैं।
स्टेप 3- अपना “Phone Number” डालें और OTP द्वारा अपना “Phone Verification” Complete करें।
स्टेप 4- अब ऊपर दिख रहे “Profile submission” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब “LET’S CREATE A PROFILE” पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा आपको उस फॉर्म को अच्छी तरह से पूरा भर लेना है और नीचे दिए गये “Submit” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7- अब आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है और आपको कुछ घंटे या फिर कुछ दिनों के बाद Dailyhunt से मेल में एक लिंक आएगा आपको उस लिंक पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस कम्पलीट करनी है जिसके बाद आपका डेलीहंट अकाउंट क्रिएटर अकाउंट में बदल जायेगा और आप पैसे कमा सकेंगे।
Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye App के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि Dailyhunt ऐप की सहायता से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं जिनमें से कुछ आसान तरीके हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। आईये फिर बिना किसी देरी के डेलीहंट से पैसे कमाने का तरीका सीखते हैं और जानते हैं कि कितने तरीकों से डेलीहंट से पैसे कमाए जा सकते हैं।
1. Content Writing द्वारा
अगर आप Content Writing करना जानते हैं और आप एक अच्छे Content Writer हैं तो आप Dailyhunt पर Content Writing करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको ऐसे विषयों पर content अपलोड करना है जिनमें लोग अधिक दिलचस्पी रखते हों और उन विषयों में पढ़ना चाहते हों।
आपको अपने content का टाइटल इतना ज्यादा आकर्षित रखना है कि कोई भी व्यक्ति अगर आपके content के टाइटल को देखे तो वह पूरा आर्टिकल पढ़ने पर मजबूर हो जाये। साथ ही आप अपने आर्टिकल पर ट्रैफिक लाने के लिए फेसबुक, इन्स्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकते हैं।
Requirements:
- पीसी या लैपटॉप
- इन्टरनेट
- Content Writing करना आना।
- पढ़ा लिखा होना।
Income:
- हर महीने 40 से 50 हजार रूपए
2. Promotion करके
जब आपके Dailyhunt पर अच्छे फॉलोवर हो जाते हैं और व्यूज भी अच्छे आने लगते हैं तो बहुत सारी ऐसी कंपनियां और ब्रांड्स हैं जो आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहती हैं। अगर आप उनके ब्रांड का प्रमोशन करते हैं तो बदले में वह आपको काफी अच्छा पैसा देती हैं। साथ ही जब आप Dailyhunt पर उनके ब्रांड का प्रमोशन करते हैं तो आपने जो पोस्ट की है उसका पैसा भी Dailyhunt आपको देता है। इस प्रकार आप Dailyhunt से डबल कमाई भी कर सकते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अकाउंट या फिर अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करवाते हैं।
अगर कोई व्यक्ति आपसे अकाउंट प्रमोशन के लिए कहता है तो आप सिर्फ एक स्टोरी लगाकर उसके अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। काफी बार तो ऐसा भी होता है कि अगर आपके फॉलोवर मिलियन में होते हैं तो आपको स्टोरी लगाने के आवश्यकता भी नहीं पड़ती है बल्कि आप केवल उसके अकाउंट को फॉलो करके ही प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट को प्रमोट करवाना चाहता है तो आप उसकी वेबसाइट का लिंक अपनी प्रोफाइल के बायो में डाल सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Requirements:
- Dailyhunt पर क्रिएटर अकाउंट
- अच्छे फॉलोवर
- अच्छे और ज्यादा व्यूज
- इन्टरनेट
- स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप
Income:
- हर महीने 30 से 35 हज़ार रूपए
ये भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, बिना इन्वेस्टमेंट वाले 20+ आसान तरीके
3. Affiliate Marketing करके
Dailyhunt ऐप News Application और Content Platform के साथ-साथ कमाई करने का भी एक अच्छा जरिया है। अगर आप बिना किसी मेहनत के Dailyhunt से पैसा कमाना चाहते हैं तो Affiliate Marketing का तरीका आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है क्योंकि इसके लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt की वेबसाइट पर जाकर Affiliate Marketing वाले पेज पर रजिस्टर करना है और फिर आपको एक लिंक मिल जाएगा। जब भी कोई व्यक्ति आपके इस लिंक से Dailyhunt ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा।
साथ ही अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके इस लिंक से Dailyhunt ऐप को डाउनलोड करें और आपकी कमाई अधिकांश मात्रा में हो तो आप अपने इस लिंक को इन्स्टाग्राम, फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं फिर जब भी कोई व्यक्ति वहां से क्लिक करके Dailyhunt को डाउनलोड करेगा और Dailyhunt ऐप में साइन अप कर लेगा तुरंत ही आपको बिना कुछ किये कमीशन के रूप में पैसा मिल जायेगा।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- Dailyhunt के Affiliate Marketing वाले पेज पर रजिस्ट्रेशन
- अन्य सोशल मीडिया अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- इन्टरनेट
- लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन
Income:
- हर महीने 4 से 5 लाख रूपए
4. Subscription Sales करके
Dailyhunt सामग्री और समाचार एग्रीगेटर का काफी ज्यादा बेहतरीन ऐप है जिसको 14 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही इस ऐप में आपको 14 अलग-अलग भाषाओं में समाचार, वीडियो और आर्टिकल ब्लॉग के साथ-साथ अन्य भी काफी प्रकार की सामग्री मिल जाती है। किन्तु अगर आप इस ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें कि Dailyhunt के माध्यम से Subscription Sales करके पैसे कमाना काफी अच्छा तरीका है। इसमें आप अपने सदस्यों और अपे फॉलोवर्स को विशेष छूट और ऑफर दे सकते हैं।
साथ ही आप Dailyhunt से ज्यादा पैसा कमाने के लिए Dailyhunt में Advertisement को भी चला सकते हैं जिसके बाद आपकी हर महीने काफी ज्यादा अच्छी कमाई होने लगेगी और आप Dailyhunt ऐप के एक अच्छे क्रिएटर बन जायेंगे। यह सबसे अच्छा डेलीहंट से पैसे कमाने का तरीका है जिसकी सहायता से काफी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।
Requirements:
- Dailyhunt पर क्रिएटर अकाउंट
- अच्छे फॉलोवर्स
- लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन
- हाई स्पीड डाटा
Income:
- हर महीने 35 से 45 हजार रूपए
5. Merchandise द्वारा
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि Dailyhunt एक डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से हम मनोरंजन के साथ-साथ काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। हम आपको बता दें कि Dailyhunt ऐप भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी उपलब्ध है तो अगर आप Dailyhunt से Merchandise द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं किन्तु आप नहीं जानते हैं कि Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें कि यदि आप Products या Services को Dailyhunt के यूजर्स के सामने प्रदर्शित करते हैं और अगर उनको आपकी Products या Service पसंद आती है तो वह उसको खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
आप अपने कस्टूमर से संपर्क करने के बाद अपने Products या Services को Dailyhunt के माध्यम से सेल कर सकते हैं। इसके अलावा भी अगर आप अपने Products या Services का प्रचार करना चाहते हैं तो आप Dailyhunt की Advertising Network के साथ संपर्क करके अपने Products या Services का प्रचार कर सकते हैं। इस प्रकार आप Dailyhunt की सहायता से Merchandise द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- अच्छी फैन फॉलोविंग
- अच्छे व्यूज
- स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप
- हाई स्पीड इन्टरनेट
Income:
- 15 से 20 हजार
ये भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अनोखा तरीका
6. Advertisement दिखाकर
अगर आप Dailyhunt से पैसा कमाना चाहते हैं किन्तु आपको नहीं पता है कि Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye तो यह तरीका आपके लिए सबसे ज्यादा आसान और बेहतर तरीका हो सकता है क्योंकि इस तरीके से आप केवल Advertisement दिखाकर हर महीने अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकते हैं। Advertisement दिखाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt के Advertisement कार्यक्रम में शामिल हो जाना है। उसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन कर लेना है और दिए गये विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का चयन कर लेना है।
उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिखाए गये Advertisement पर क्लिक करेगा तो तुरंत ही आपको बोनस या फिर कमीशन के रूप में पैसे मिल जायेंगे। अगर आप नहीं जानते हैं कि डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए तो आपके लिए यह एक तरीका काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है क्योंकि इस तरीके की सहायता से आप बिना मेहनत किये ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- Dailyhunt के Advertisement कार्यक्रम में शामिल होना
- Dailyhunt ऐप के बारे में नॉलेज
- हाई स्पीड इन्टरनेट
- लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन
Income:
- हर महीने 30 से 60 हजार रूपए
7. Dailyhunt पर वीडियो अपलोड करके
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि Dailyhunt ऐप वीडियो, ब्लॉग, आर्टिकल और हर तरह के समाचार प्रदान करने वाला एक ऐप है जो कि आज भारत का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ऐप बन चुका है और आज इस ऐप का इस्तेमाल 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। अगर वाप एक अच्छे वीडियो क्रिएटर हैं तो Dailyhunt ऐप आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर और लाभदायक हो सकता है क्योंकि इस ऐप में आप अपनी वीडियो को अपलोड करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
साथ ही हम आपको बता दें कि जितना मुश्किल इन्स्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट मोनोटाइज करवाना है उतना Dailyhunt ऐप पर नहीं है। बल्कि Dailyhunt ऐप पर आप बहुत ही आसानी के साथ कम फॉलोअर्स और कम व्यूज होने पर भी अपने अकाउंट को मोनोटाइज करवा सकते हैं। अगर आपके वीडियो और आपकी पोस्ट पर कम व्यूज भी आते हैं फिर भी Dailyhunt आपको पैसा देता है। इसलिए Dailyhunt पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना काफी ज्यादा अच्छा तरीका है।
Requirements:
- Dailyhunt पर क्रिएटर अकाउंट
- अच्छे फॉलोवर्स
- अच्छे व्यूज
- वीडियो क्रिएट करना
- वीडियो एडिटिंग करना
Income:
- हर महीने 1 से 2 लाख रूपए
8. Video Editing से
अगर आप Video Editing के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं और आप अच्छी तरह से किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt ऐप पर अपना अकाउंट बनाना है और कुछ ऐसी पोस्ट अपलोड करना है जिससे कि लोगों को पता चल सके कि आप एक वीडियो एडिटर हैं और आप अच्छी तरह से वीडियो को एडिट करना जानते हैं। साथ ही आप Dailyhunt ऐप की सहायता से अन्य लोगों से डायरेक्ट कांटेक्ट करके भी अपनी एडिटिंग के बारे में बात कर सकते हैं जिसके बाद लोग आपसे अपनी विडियो एडिट करवाने लगेंगे।
बहुत सारे ऐसे वीडियो क्रिएटर होते हैं जो अपनी वीडियो को क्रिएट तो कर लेते हैं लेकिन जब एडिटिंग करने का समय आता है तो वह अच्छी तरह से एडिट नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान और समस्या का सामना करना पड़ता है। तो अगर आप एक अच्छे वीडियो एडिटर हैं तो आप Dailyhunt पर ऐसे लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं जो कि आपसे वीडियो एडिटिंग करवायें। आप सभी वीडियो को एडिट करने का अपना अलग-अलग चार्ज रख सकते हैं।
Requirements:
- वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर
- वीडियो एडिटिंग आना
- लैपटॉप या पीसी
- हाई स्पीड डाटा
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
Income:
- हर महीने 50 से 70 हजार रूपए
9. Sponsored Content द्वारा
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि Dailyhunt ऐप भारत का सबसे प्रसिद्ध और सबसे लोकप्रिय समाचार प्रदान करना वाला ऐप है। साथ ही अगर आप इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है आप बहुत ही आसानी के साथ बिना किसी समस्या के Dailyhunt ऐप से Sponsored Content द्वारा पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि Sponsored Content को Advertising Company द्वारा तैयार किया जाता है ताकि वह अपने प्रोडक्ट और सर्विस का अच्छी तरह से प्रचार कर सकें।
Sponsored Content द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt ऐप पर अपना एक अकाउंट बना लेना है और एक ऐसी अलग चैन को खोजना है जिसमें आपको केवल Sponsored Content ही मिलें। अब आप जितने ज्यादा content को देखते हैं उतने ज्यादा आपको पैसे दिए जाते हैं। साथ ही हम आपको बता दें कि जैसे ही आपके पास 500 रूपए हो जाते हैं आप तुरंत ही उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- हाई स्पीड इन्टरनेट
- लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन
- बैंक अकाउंट
Income:
- हर महीने 60 से 70 हजार रूपए
10. Copyright Material द्वारा
Dailyhunt एक ऐसा समाचार प्रदान करने वाला ऐप है जिसकी सहायता से हमें भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के समाचार बिना किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ देखने को मिल जाते हैं। किन्तु अगर आप भी इस ऐप में पोस्ट अपलोड करते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस ऐप में किसी Copyright Material को पोस्ट नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका content अपने आप डिलीट हो जायेगा और आपका अकाउंट भी डिलीट होने की संभावना रहती है। किन्तु अगर आप Copyright Material द्वारा ही पैसे कमाना चाहते हैं तो इसका भी एक तरीका हम आपको बताने वाले हैं।
Copyright Material द्वारा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dailyhunt की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको Partner Page देखने को मिल जायेगा आपको Partner Page पर चले जाना है और Partner बनने के लिए आवेदन करना है। कुछ समय के पश्चात् आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा। अब आप Dailyhunt पर Dailyhunt का Material जोड़ सकते हैं। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा जुड़े Content को पढ़ेगा तो आपको पैसे दिए जायेंगे।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप डाउनलोड होना
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- हाई स्पीड डाटा
- स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप
Income:
- हर महीने 10 से 25 हजार रूपए
11. अपना Dailyhunt अकाउंट बेचकर
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि Dailyhunt ऐप भारत में समाचार और वीडियो प्राप्त करने का सबसे प्रसिद्ध ऐप बन चुका है इसलिए अधिकांश लोग इस ऐप के बारे में जानते हैं और इस ऐप पर हमेशा ख़बरें प्रदान करने आते हैं। अगर आपने भी इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाया और उस पर आपने भी कुछ पोस्ट किया जिसके बाद आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स हो गये और आपकी पोस्ट पर व्यूज भी काफी अच्छे आने लगे तो इसकी सहायता से आप अपने इस अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट में बदल सकते हैं।
क्रिएटर अकाउंट में बदलने के बाद अगर आप चाहे तो इस ऐप पर काम करके भी पैसे कमा सकते हैं किन्तु यदि आपके पास इतना समय नहीं है कि आप इस अकाउंट पर काम कर सकें या फिर किसी और कारणवश इस ऐप पर काम करके पैसे नहीं कमा सकते हैं। तो आप अपने अकाउंट को काफी अच्छी कीमत में बेच भी सकते हैं। आपको Dailyhunt ऐप पर ही बहुत सारे इए क्रिएटर देखने को मिल जायेनगे जो कि आपका अकाउंट खरीदने के इच्छुक होंगे या फिर आपको कही और से ऐसे व्यक्ति को ढूँढ लेना है जो कि आपके अकाउंट को खरीद सके और अच्छी कीमत दे सके।
Requirements:
- Dailyhunt ऐप पर अकाउंट
- अच्छे फॉलोवर्स
- अच्छे व्यूज
- ग्राहक
- स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप
- हाईस्पीड डाटा
Income:
- 50 हजार रूपए से 1 लाख तक।
ये भी पढ़े: Quora Se Paise Kaise Kamaye | पूरी जानकारी के साथ करें लाखो रूपए की कमाई
12. Blog या Article लिखकर
दोस्तों जैसा कि हम जानते ही हैं कि Dailyhunt भारत का सबसे प्रसिद्ध समाचार प्रदान करने वाला ऐप है जिसमें हमें रोजाना नई-नई ख़बरें ब्लॉग, आर्टिकल या फिर वीडियो के रूप में देखने को मिल जाती हैं। लेकिन क्या अपने सोचा है कि उन ब्लॉग या आर्टिकल को Dailyhunt ऐप पर कौन लिखकर अपलोड करता है? अगर आप ये सोच रहे हैं कि Dailyhunt ऐप खुद अपने समाचारों को अपलोड करता है तो हम आपको बता दें कि यह सोच आपकी बिलकुल गलत है क्योंकि कभी Dailyhunt खुद अपने ब्लॉग या आर्टिकल को पोस्ट नहीं करता है और ना ही खुद लिखता है।
Dailyhunt पर आपकी तरह भी बहुत सारे क्रिएटर ब्लॉग और आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते हैं जिसके Dailyhuntउन्हें काफी अच्छे पैसे देता है तो अगर आप भी Dailyhunt पर आर्टिकल या ब्लॉग लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को क्रिएटर अकाउंट बना लेना है और बाद आपको कुछ नई ख़बरें ढूँढनी हैं और उन ख़बरों के बारे में एक ब्लॉग या आर्टिकल लिखना है जिसमें उस खबर के बारे में विस्तार से बताया गया हो। उसके बाद आपको अपना ब्लॉग या आर्टिकल पोस्ट कर देना है अब आपके ब्लॉग या आर्टिकल पर जितने ज्यादा अच्छे व्यूज आयेंगे और लोग जितना ज्यादा आपके आर्टिकल को पसंद करेंगे उतने ही ज्यादा पैसे Dailyhunt आपको दे देगा।
Requirements:
- पढ़ा-लिखा होना
- ब्लॉग के बारे में जानकारी
- क्रिएटर अकाउंट
- लैपटॉप या पीसी
- हाईस्पीड इन्टरनेट
Income:
- हर महीने 1 से 2 लाख रूपए
ये भी पढ़े: घर बैठे बिंदी पैकिंग का काम | Bindi Packing Work From Home ₹20,000/महीना
Frequently Asked Questions (FAQs)
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से बताया है और Dailyhunt से पैसे कमाने के 12 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन तरीके हैं और पैसे कमाने में आपकी काफी ज्यादा सहायता कर सकते हैं। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Dailyhunt से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकार हर महीने अच्छी इनकम जनरेट कर सकें।
अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो और आप पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में जाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in पर जा सकते है जिसमें हमने आपको ऑफलाइन, ऑनलाइन, महिलाओं के लिए काम तथा घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है।