ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका, घर बैठे बनें करोड़पति इन 11 तरीकों से (2024)

4.2/5 - (8 votes)

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका: इज्जत से पैसा हर कोई कमाना चाहता है और पैसा कितनी अहमियत रखता है यह सब आप जानते हैं दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे पैसा नहीं चाहिए। पैसा आपकी लाइफ स्टाइल को परफेक्ट करता है अवर लाइफ स्टाइल में आपको खुशी दे सकता है लेकिन एक बात पक्की है यह पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता। आज के टाइम में ईमानदारी से पैसा कमाना बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलता है।

ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका एक ऐसा तरीका है जिससे आप न सिर्फ आप पैसा कमाते हैं बल्कि इसके साथ-साथ समाज में रिस्पेक्ट भी कमाते हैं। ईमानदारी से पैसा कमाना उन लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ सोचते हैं बिना कुछ किया उन्हें सब कुछ मिल जाएगा सच्चाई तो यह है कि बिना कुछ किया जीवन में कुछ भी नहीं मिलता ईमानदारी से पैसा कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है तब जाकर आपको जीवन में कर पाते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ईमानदारी से पैसा कमाने के ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप बहुत ही आसानी से ईमानदारी से पैसा कमा सकते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप ईमानदारी से अपने पैसे से पैसा कमा सकते हैं हमारे द्वारा बताया गया यह तरीका 100% लीजेंड है।

ये भी पढ़ें: Instagram Se Paise Kaise Kamaye, इन 8 तरीकों से 2024 में करोड़पति बनिए

Table of Contents

1. कोचिंग पढ़ा कर लाखों रुपए कमाएं

कोचिंग का बिजनेस बहुत ही अच्छे से ग्रोथ करता है। अगर आप पार्ट टाइम कोचिंग पढ़ना चाहते हो इससे भी आप बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है और अगर आप फुल टाइम कोचिंग पढ़ना चाहते हैं तो यह भी अच्छी अपॉर्चुनिटी है। आज के टाइम में स्कूल और कॉलेज की फीस मिनिमम 10 से 15000 रुपए होती है। और वह स्टूडेंट जरूर बाहर कोचिंग पढ़ने जाते होंगे और ₹500 ₹1000 ₹1,500 रुपए महीने के देते होंगे।

अगर आप 6th क्लास से लेकर 10th तक के स्टूडेंट्स को कोचिंग पढ़ाते हैं तो आप बहुत अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। मैं यहाँ होम ट्यूशन की बात कर रहा हूं। अगर आपको 5 से 10 बच्चे भी मिल जाते हैं तो आप 1 घंटे पढ़ करके 2000 हजार से 25,000 तक एक दिन में कमा सकते हो। इसके अलावा आप चाहो तो किड्स कोचिंग भी खोल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। अगर आपने 10th और 12th के बच्चो को भी पढ़ना स्टार्ट कर दिया तो आप घर बैठ कर ही लाखो तक महीने का कमा सकते हो।

Requirements:

  • कोचिंग सेंटर में एक बेहतरीन टेबल और मेंच होना चाहिए इसमें बैठने की उचित व्यवस्था पानी की व्यवस्था, बेंच, कुर्सी, टेबल, लाइट्स, पंखे, और वाशरूम शामिल हैं।
  • कोचिंग सेंटर में बेहतरीन पंखे की सुविधा और बिजली की सुविधा होनी चाहिए।
  • टेस्ट से पहले छात्रों को उस टेस्ट के डिफ़िकल्टी लेवल के बारे में बताना होगा।
  • छात्र छात्रों की सुरक्षा के लिए कोचिंग सेंटर में कैमरे लगाए जा सकते हैं जिससे यह उसे कोचिंग के छात्रों की सुरक्षा को और बढ़ावा देता है।

Income:

2000 हजार से 25,000 रुपये Per Hour

2. लाइब्रेरी खोलकर पैसे कमाएं

लाइब्रेरी बिज़नेस तेज़ी से बढ़ रहा है स्टडी लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि इस बिजनेस को संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के आसपास वाले जगहों पर बनायें ताकि पढ़ने वाले छात्र आपकी लाइब्रेरी तक पहुंच सकें। अगर आप अपनी लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स को बढ़िया सुविधा देते हैं तो आपकी लेवल में स्टूडेंट्स की संख्या भी अधिक होगी। लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने वाले ही युवाएं आते हैं छात्रों की मांग के अनुसार लाइब्रेरी संचालक किताबों, पेपर, मासिक मैगजिन, वाई-फाई जैसी सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

लाइब्रेरी खोलकर पैसे कमाएं
लाइब्रेरी खोलकर पैसे कमाएं

इसके आलावा आप इसकी टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं। बहुत सी लाइब्रेरी में इसकी टाइमिंग 8 घंटे की या फिर 12 घंटे की देते हैं और फिर उसके हिसाब से ही पेमेंट फिक्स कर देते हैं और मंथली पेमेंट रहता है। जिस तरीके से लोग जिम का पेमेंट देते हैं उसी तरीके से लोग लाइब्रेरी का पेमेंट देते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट से 1000 रुपये लेते हैं तो आप 100 स्टूडेंट से 100,000 रुपये तक कमा सकते हैं। स्टूडेंट को अगर आपकी लाइब्रेरी में प्रॉपर सुविधा मिलेगी तो वह स्टूडेंट आपकी लाइब्रेरी में जॉइन रहेगा।

लाइब्रेरी में बच्चे लगभग 5 से 6 घंटे तक अपने पढ़ाई को एक कुर्सी पर टेबल पर बैठकर गुजरते हैं और ऐसे में उनकी फर्नीचर बहुत ही आरामदायक होनी चाहिए जैसे की उनके पास एक डेस्क होने चाहिए और साथ में एक आरामदायक कुर्सी और उनके पैर को कंफर्टेबल रखने के लिए एक फ्लैट फ्लोर होना चाहिए।

Requirement:

  • लाइब्रेरी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के आसपास वाले जगहों पर होने चाहिए ताकि पढ़ने वाले छात्र आपकी लाइब्रेरी तक पहुंच सकें।
  • लाइब्रेरी एक ऐसी जगह होना चाहिए जहां सोर सरावा बिल्कुल भी ना हो, लाइब्रेरी शांति वाली जगह पर होना चाहिए जिससे स्टूडेंट का फोकस सिर्उफ नकी स्टडी पर हो।
  • लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने वाले ही युवाएं आते हैं छात्रों की मांग के अनुसार लाइब्रेरी संचालक किताबों, पेपर, मासिक मैगजिन, वाई-फाई जैसी सुविधा उपलब्होनी चाहिए।
  • लाइब्रेरी में वाई-फाई और लाइट तकनीकी जैसी आदि चीजों की सुविधा होनी चाहिए।
  • लाइब्रेरी में कोई भी शोर सराव करने वाली वास्तु नही होनी चाहिए जैसे कि कूलर आदि ना हो जिससे स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

Income:

पर स्टूडेंट से 1000 रुपये लेते हैं तो आप 100 स्टूडेंट से 100,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: (35 तरीके) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 2024 में हर महीने घर बैठे कमाओ लाखो रुपये

3. फिल्टर्ड पानी से लाखो रुपये कमाएं

अगर आप ऑफलाइन पैसे कैसे कमाएं जानना चाहते हैं तो आपके लिए फिल्टर्ड पानी का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिससे आप महीने का लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। आज के समय में फिल्ट्रेट पानी का बिजनेस भी बहुत से लोग कर रहे हैं और इससे अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। इंसान के लिए अपनी बेहद ही जरूरी है और पानी के बिना तो जीवन तबाही हो जाएगा। आज के टाइम में साफ पानी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है क्योंकि खराब पानी पीने से भयंकर बीमारियां लग जाती है।

भयंकर बीमारियों से बचने के लिए और खुद को स्वस्थ रखने के लिए हर कोई प्यूरीफाइड पानी पीना ही पसंद करता है। भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फ़ीसदी की दर से पढ़ रहा है। एक लीटर के पानी की बोतल का बाजार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका यह बहुत बेहतर है। मार्केट में पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मुहैया कराई जा रही है।

अगर आपके पास 150 रेगुलर कस्टमर हैं और हर दिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर खरीदता है और प्रति कंटेनर की कीमत 25 रुपये है तो हर महीने में आप 1,12,500 रुपये बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

Requirements:

  • आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक कंपनी बना लें।
  • कंपनी एक्ट के तहत आप इसका रजिस्ट्रेशन करा लें।
  • कंपनी का पैन नंबर और GST नंबर जैसी तमाम औपचारिक ताएँ कर लें।
  • इसके लिए आप बोरिंग आरो और चिलर मशीन और कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए ताकि पानी के लिए स्टोरेज के लिए टंकियां बनायीं जा सकें।

Income:

₹1,12,500 प्रति रेगुलर कस्टमर

4. पशुपालन करके पैसे कमाएं

अगर आपके पास पशु हैं तो गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका यह बहुत ही बेहतर है। अगर आपके पास तीन पशु है जिसमें एक गाय और दो भैंस है तो इससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि शहरों में भैंस का दूध 70 रुपए लीटर तक में मिलता है। वहीं गाय का दूध करीब 60 से 70 रुपए लीटर मिलता है। ऐसे में अगर एक भैंस दिनभर में 15 लीटर दूध देती है तो उसके जरिए आपकी प्रति दिन आप 1,050 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

पशुपालन करके पैसे कमाएं
पशुपालन करके पैसे कमाएं

अगर आपके पास पर्याप्त जमीन है तो आप आसानी से 20 से 30 हजार रुपये खर्च करके आप एक आधुनिक डेयरी का निर्माण कर सकते हैं। इसके आलावा आप पशुपालन करके दूध दही पनीर बना सकते हैं मार्केट में जिसकी काफी डिमांड है। पशुपालन करके आप कितना कमा सकते हैं इसका कोई अंदाजा लगाया जा सकता। यदि आप 10 से 20 गाय का पालन करते हैं तो सामान्यतः 30 से 50 हजार रूपए हर महीने कमाई की जा सकती है।

Requirements:

  • अगर आप पशुपालन में अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने पशु की नस्ल का चुनाव काफ़ी ध्यान से करना चाहिए। हर नस्ल का पशु अच्छा एवं ज्यादा दूध नहीं दे सकता। इसलिए आप पशु की नस्ल चुनते समय सावधानी बरतें।
  • पशुपालन से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आप अपने पशुओं को अच्छा चारा व दाना पानी देते हैं तो उससे न केवल उनकी सेहत अच्छी रहती है बल्कि पशु की उत्पादक क्षमता भी कई गुना बढ़ जाती है।
  • पशुपालन करते समय आप आपने पशु को सही मात्रा में पोषण आहार ही खिलाएं जिससे आपके पशु का स्वस्थ्य भी अच्छा रहेगा और आपको मुनाफा भी अधिक प्राप्त होगा।
  • पशु पालन के लिए सबसे जरूरी बात यह होती है के आप अपने पशु को सही समय आने पर उसे सभी आवश्यक टीके लगवाएं उसको लू लगने से बचाएं और चारा पर्याप्त मात्रा में दे ताकि उसका स्वास्थ ठीक बना रहे।

Income:

यदि आप 10 से 20 गाय का पालन करते हैं तो सामान्यतः 30 से 50 हजार रूपए हर महीने कमाई की जा सकती है।

5. किराना स्टोर खोलकर कमाएं हजारो रुपए

किराना स्टोर खोलकर गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका है जिससे आप रोज का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। किराना स्टोर एक एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने तक चलता है। किराना स्टोर में ऐसा नही हो सकता कि यह बिजनेस गर्मी में चलेगा तो ठंड में नहीं इसका कारण है कि रोजमर्रा की चीजों की जरूरत लोगों को हर रोज ही पड़ती है। आप किराना स्टोर खोलकर छोटे से छोटे गाँव में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

किराना दुकान वैसे तो गाँव और शहर में भी अच्छी चलती है लेकिन इन दोनों जगहों से बेहतर छोटे शहर में चलती है। अगर आप छोटे शहर में किराने की दुकान करते हैं तो आप 5000 से 6000 रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं। कमोबेश मार्जिन के आधार पर अगर दिन का 500 रूपए भी अगर आप कमाई कर रहें हैं तो महीने में आपकी कमाई 15000 से 20,000 रूपए तक हो सकती है।

Requirements:

  • आपकी दुकान छोटे शहर में हो या बड़े शहर में दुकान की इनकम कई कारणों पर निर्भर करती है। जैसे की आपकी दुकान की लोकेशन, दुकान में प्रोडक्ट की वैराइटी कितनी है आपके कस्टमर के प्रति व्यवहार कैसा है आदि।
  • आप अपनी किराना दुकान को ऐसी जगह पर खोलने का भी डिसीजन ले सकते हैं जहां पहले से ही दस अन्य रिटेलर्स हैं बस शर्त यह है की इलाका अच्छी तरह से आबादी वाला हो और एक और किराना प्रोवाइडर के लिए भरपूर गुंजाइश हो।
  • यदि आप किराना स्टोर बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाना चाहते हैं तो कस्टमर प्रेफरेंस को समझना बहुत जरूरी है। कस्टमर के ओवरऑल प्रिफरेंस को समझे और उन ब्रांड या प्रोडक्ट्स की पेशकश करें जो उनकी पसंद के हिसाब से होंगे।
  • भारत के विभिन्न राज्यों में नगरपालिकाओं द्वारा एक्सचेंज परमिट जारी किए जाते हैं और इन्हें नगरपालिका विशेषज्ञों से प्राप्त किया जाना चाहिए। प्रक्रिया बहुत लंबी नहीं है लेकिन आपके क्षेत्र के आधार पर लाइसेंस प्राप्त करने में लगभग 6-8 दिन लगते हैं।

Income:

अगर आप एक दिन का 500 रूपए भी कमा रहें हैं तो महीने में आपकी कमाई 15000 से 20,000 रूपए तक हो सकती है। लेकिन इसकी कमाई आपके इलाके पर निर्भर करती है आप इससे अधिक भी कमा सकते हैं।

6. फल बेचकर कमाएं हजारो रुपए

फल बेचने का इडिया एक बहुत ही शनदार आप्शन है गाँव में ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका यह काफी शानदार है। जैसे की आप सभी जानते हैं की गाँव में बहुत तरह की खेती की जाती है जिसमें से फल की खेती भी एक है यदि आप भी जल्दी उत्पन्न होने वाले फल की खेती करते है तो आप उस फल को मार्केट में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्यूंकि आज के समय में फलो की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।

फल बेचकर कमाएं हजारो रुपए
फल बेचकर कमाएं हजारो रुपए

अभी के समय में फल का भी मूल्य तेजी गति से बढ़ रहा है इसलिए आप फल की खेती करके फलों को मार्केट में बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। फल की दुकान चलाकर आप रोज़ाना 3 हज़ार रुपये की कमाई की जा सकती है। इसमें करीब 30-40 प्रतिशत की बचत होती है। एक फल विक्रेता सेब और संतरे खरीदने के लिए 500 रुपये की पूंजी लगा सकता है और सीज़नल फल बेचकर रोज़ाना 2-3 हज़ार रुपये तक की कमाई की जा सकती है।

Requirements:

  • अगर आप रोज़ाना 2,000 पाउंड से ज़्यादा ताज़े या जमे हुए फल और सब्ज़ियां खरीदते या बेचते हैं तो आपको PACA लाइसेंस लेना होगा।
  • अपने बिजेनस को बेहतर करने के लिए आपको फलों को आकर्षक तरीके से पैकेज करना है ताकि इसमें कोई खराबी ना आये और बेहतरीन दिखे।
  • ग्राहकों के लिए अपना व्यहवार अच्छा रखें उनसे प्यार से बातें करें।
  • दुकान में फलों की कीमतों में ज़्यादा बदलाव न करें।

Income:

एक फल विक्रेता सेब और संतरे खरीदने के लिए 500 रुपये की पूंजी लगा सकता है और आप सीज़नल फल बेचकर रोज़ाना 2-3 हज़ार रुपये तक की कमाई की जा सकती है। जिसकी महीने पर कमाई 60 से 90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

7. आटा चक्की के बिजनेस से हजारो कमाएं

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका आटा चक्की है जिसमे आप Earn Money Wothout Investment in Hindi बहुत ही आसानी से हजारो रुपये रोजाना कमा सकते हैं। गांव में आटा चक्की का बिजनेस काफी डिमांड में रहता है क्योंकि हर एक घर में आटा पिसाने का साधन नहीं होता है इसके लिए लोग आटा चक्की जाते हैं। अगर आप आटा चक्की का बिजेनस स्टार्ट करते हैं तो इसमें आपको अच्छा खाशा मुनाफा प्राप्त होता है।

आपको इस बिजेनस में पैसे बहुत ही कम निवेश करने होते हैं आपको केवल चक्की मशीन और इससे जुड़े सामान के लिए वन-टाइम इन्वेस्ट करना पड़ता है। इसमें आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप एक बड़े आकर की मशीन खरीदते हैं उसका खर्चा लगभग 20000 से लेकर ₹25000 के बीच होगी। इसके अलावा आज छोटे मशीन की कीमत ₹15000 है इसलिए हम कह सकते हैं कि निवेश के नजर से यह बिजनेस आपके लिए करना काफी सहज होगा।

Requirements:

  • आटा चक्की का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए शुरुआत में आटा चक्की की मशीन और दूसरे ज़रूरी सामानों पर करीब 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं।
  • उस आटा की चक्की से आप ज्वार, गेहूं, बाजरा, जैसे अनाज खरीदकर उनका आटा पीसकर भी कमाई की जा सकती है जिससे आप अच्छी कमाई कर लेंगे।
  • अगर आप खुद के गेहूं पीसकर बेचते हैं तो आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं।
  • अगर आप आटा चक्की का बिजेनस छोटे पैमाने पर भी स्टार्ट करते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Income:

आटा चक्की के इस बिजनेस में आप छोटे स्तर पर 50 से 70 हजार रूपये महीने का बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: अनपढ़ पैसे कैसे कमाए, जानिए 20+ आसान तरीके और कमाईये 1 लाखों रूपए महीना

8. कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर लाखो रुपये कमाएं

कॉस्मेटिक के जरिये Paisa Kamane Ka Tarika बहुत ही बेहतर है। इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र शादी विवाह त्योहारों के अवसर पर कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। अगर आप कॉस्मेटिक की दुकान खोलते हैं तो इसमें आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। कॉस्मेटिक का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हम उस बिजनेस को बहुत ही कम खर्च करके उसे बड़े स्तर पर पहुंचा सकते हैं।

कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर लाखो रुपये कमाएं
कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर लाखो रुपये कमाएं

मसलन कॉस्मेटिक्स के सम्मान में आप को आपको लागत कम लगाने पड़ते हैं और मुनाफा ज्यादा मिलता है। क्योंकि कॉस्मेटिक के सारे सामान प्रिंट रेट पर ही बाजार में बिकते हैं। जिसमें लोगों के लिए बारगेनिंग की कोई गुंजाइश नहीं होते हैं। भारत में कॉस्मेटिक का बिजनेस काफी फायदेमंद है जिसमें आप औसतन 20% से 70% का फ़ायदा होता है। आप ग्रामीण क्षेत्र में भी आप कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर महीने में 50,000 से लेकर 70,000 हजार रुपये कमा सकते हैं।

Requirements:

  • कॉस्मेटिक की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आप व्यस्त जगह चुने जहाँ आपकी दुकान पर कस्टमर आसानी से पहुंच सकें।
  • कॉस्मेटिक की दुकान के अंदर और बाहर कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट की अच्छी सजावट करें जिससे दुकान दिखने में और बेहतर लगेगी।+
  • अच्छे सप्लायर से सस्ते से महंगे तक सभी तरह के सामान रखें।
  • कॉस्मेटिक ब्रैंड बनाने के लिए एक नाम, लोगो, वेबसाइट, और मार्केटिंग एसेट तैयार करें।
  • कॉस्मेटिक की दुकान में मेकअप प्रोडक्ट बैक क्रीम, फेस पाउडर, फेस वॉश, मेकअप रिमूव, इत्यादि जैसे प्रोडक्ट होने चाहिए।

Income:

ग्रामीण क्षेत्र में भी आप कॉस्मेटिक की दुकान खोलकर महीने में 50,000 से लेकर 70,000 हजार रुपये कमा सकते हैं।

9. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलकर लाखो रुपये कमाएं

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल बड़े से लेकर छोटे बच्चे तक कर रहे हैं जिसमें आए दिन कुछ न कुछ खराबी आती रहती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के आसपास भी कहीं मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलकर बैठ जाएंगे तब भी आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका बहुत ही बदिया है जिसमे आप पैसे के साथ साथ इज्ज़त भी कमाते हैं।

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें रिपेयरिंग पार्ट्स की कॉस्टिंग और जो कस्टमर्स को चार्ज किया जाता है उसमें काफी अंतर होता हैं जिस वजह से इस बिजनेस में मार्जिन काफी होता है। अगर सारे फैक्ट को ध्यान में रखते हुए मान लीजिए आप महीने में 2 लाख का बिजनेस करते हैं तो आपको 50% से 60% का प्रॉफिट मिल सकता है। यानी अगर आप एक महीने में 1 लाख का बिजनेस करते हैं तो आप 45 से 60 हजाररुपए के बीच मुनाफा कमा सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में मोबाइल की बढ़ती डिमांड के हिसाब से देखा जाए तो काफी बढ़ोतरी आने वाली है। इसलिए इस बिजनेस में प्रॉफिट कामना और बिजनेस को अच्छे से करो करना बहुत ही आसान है। लेकिन इस बिजनेस में प्रॉफिट के लिए हमें बहुत सारे अलग-अलग फैक्ट्स पर ध्यान देना होगा।

Requirements:

  • मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपकी लोकेशन ठीक जगह होनी चाहिए जिससे कि आपकी दुकान पर कस्टमर आसानी से पहुंच सके।
  • आप जहां रहते हैं, वहां फ़ोन रिपेयरिंग के लिए ज़रूरी लाइसेंस और परमिट लेने की ज़रूरत हो सकती है।
  • इसमें आपकोकुछ ज़रूरी हार्डवेयर रखने होंगे। जैसे कि इसमें स्क्रूड्राइवर, स्पूज़र, चिमटी, क्लैंप सेट, मैग्नीफ़ाइंग ग्लास, मल्टी-बिट किट, और ESD मैट बैंक जैसी चीज़ें शामिल हैं।
  • मोबाइल रिपेयरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने से आपको इस क्षेत्र में ज़्यादा जानकारी मिलेगी कई संस्थान मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कराते हैं।
  • इसके अलावा आप किसी दुकान पर कुछ दिन का अनुभव लेकर भी अपने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं।

Income:

अगर आप एक महीने में 1 लाख का बिजनेस करते हैं तो आप 45 से 60 हजाररुपए के बीच मुनाफा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 35+ Paisa Kamane Wala Apps: घर बैठे कमाएं लाखो रुपये, रोजाना ₹5500 तक Earning

10. ईट का भट्टा खोलकर करोड़ों रुपए कमाएं

अगर आप ईद का भट्टा खोलते हैं तो आप इसे भी महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। ईटों के भट्टे का बिजनेस इंडिया सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है। इंडिया एक विकाश उद्देश है यहाँ पर बड़ी मात्रा में कंस्ट्रक्शन हो रह अहै जैउसे घर बन रहे हैं बिल्डिंग के बन रही है पुल बन रहे हैं रोड बन रहे हैं ऐसे बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो रहा है इसलिए आज इंडिया के अंदर कंस्ट्रक्शन रॉ मटेरियल की बहुत ज्यादा रिक्वायरमेंट है।

कंस्ट्रक्शन रॉ मटेरियल का सबसे जरूरी पार्ट है ईट क्यूंकि ईटो के बिना तो ना घर बना सकते ना कोई बिल्डिंग बना सकते हैं ऐसी बहुत सी जगह है जहां यूट्यूब की रिटायरमेंट होती है। इसलिए दोस्तों आज ईटो के भट्टे का बिजनेस इतनी बड़े लेवल पर हो रहा है बहुत से लोग इसके अंदर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। आने वाले टाइम में यूट्यूब के भट्टे का बिजनेस और भी गो करने वाला है।

ईट का भट्टा खोलकर करोड़ों रुपए कमाएं
ईट का भट्टा खोलकर करोड़ों रुपए कमाएं

इस बिजेनस को करना कोई कठिन काम नही बस मेहनत की करनी होगी व आपको नए एजेंट बनाने पड़ेगा जिससे आपकी ईटों की बिक्री बढ़ेगी। इस बिजनेस में कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है आप जितनी ट बेचेगौ आपकी कमाई जितनी होगी। फिर भी मान लीजिये आप लगभग महीने का 1 लाख रुपये कमा सकते हैं।

Requirements:

  • ईट का भट्टा लगाने के लिए सबसे जरूरी बात आपके पास लाइसेंस होना चाहिए इसके लिए, हरियाणा में निवेशक को investharyana.in पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा और फिर एक आवेदन पत्र भरना होगा।
  • ईट का भट्टे का बिजनेस शुरू करने के लिए भारत में सबसे बड़ा कोयले का उपभोक्ता है।
  • ईंट बनाने के लिए प्रौद्योगिकी में लगातार बदलाव लाने की ज़रूरत होती है।
  • ईट बनाने के लिए बहुत से परिजनों की जरूरत होती है।

Income:

इस बिजनेस में कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है आप जितनी ट बेचेगौ आपकी कमाई जितनी होगी। फिर भी मान लीजिये आप लगभग महीने का 1 लाख रुपये कमा सकते हैं।

11. मैरिज हॉल बनाकर करोड़ों हजारो रुपये

मैरिज हॉल बनाकर ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका बहुत ही शानदार है। आजकल आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग शादियां मैरिज हॉल में ही करते हैं। मैरिज हॉल एक ऐसा बिजनेस है जहां लोग शादी फंक्शन का अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए बुक करते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह बिजनेस ऐसे लोगों के लिए हेल्प करता है जो अपने विशेष दिन को जिंदगी भर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं।

अगर बात करें मैरिज हॉल में कितना प्रॉफिट होगा तो यह आपके ग्राहकों पर निर्भर करता है कि आपके पास कितनी बुकिंग आती हैं। एक मैरिज हॉल की बुकिंग 40 से ₹50000 शादी के लिए होती है जबकि 25 से ₹30000 बर्थडे छोटे फंक्शन जैसे एनिवर्सरी आदि का चार्ज किया जाता है। इस तरह यदि आपके पास साल भर में सब मिलकर 30 बुकिंग भी आ जाए तो आप साल का 12 से 15 लख रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका शनदार है।

Requirements:

  • आपके मैरिज हॉल में बड़े सुंदर बड़े बड़े रूम होने चाहिए जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग एक साथ बैठ सके यह एक जरूरी सुविधा है।
  • आपके मैरिज हॉल की सजावट ऐसी होनी चाहिए की जो भी एक बार देखे वो आपके ही मैरिज हॉल को बुक करने की सोचे। अच्छी सजावट आपके ग्राहकों को तेज़ी से बढ़ा सकती है।
  • आपके मैरिज हॉल में साफ और अच्छे खान पान की सुविधा होनी चाहिए। इसके साथ ही एक मेनू जरुर होना चहिये जिससे आपके कस्टमर अपने पसंद का खाना चुन सकें।
  • आपके मैरिज हॉल में के पार्किंग सुविधा होनी चाहिए ताकि आने वाले गेस्ट को अपने वाहन खड़े करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
  • मैरिज हॉल में मनोरजन के लिए डीजे स्टेज जरुर होना चाहिए जिसे कस्टमर एन्जॉय कर सकें और अच्छा अनुभव प्रदान करें।

Income:

एक शादी 40 से 50 हजार रुपये। अगर 40 बुकिंग भी आ जाए तो आप साल का 15 से 20 लख रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Meesho Se Paise Kaise Kamaye – जानें Meesho से कमाई के 3 बेस्ट तरीके (₹60,000/Month)

Frequently Asked Questions (FAQs)

निष्कर्ष

हमने आपको ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका बताया है जिसमे हमने 11 तरीके बताये हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से हजारो से लाखो रुपये तक कमा सकते हैं। हमारे द्वारा बताया गया यह तरीका 100% लीजेंड है जिसका अगर आपने सही ढंग से और सोच समझ के अपने जोखिम पर आज अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं तो आप अपने पैसे से पैसा कमा सकते हैं। Earn Money Wothout Investment in Hindi में जानने के लिए हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in को विजित करते रहें।

Leave a Comment