फेरी वाला बिजनेस: आज के इस लेख में हम आपको फेरी वाला बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बहुत आसानी से शुरू करके लाखो रुपये तक कमा सकते हैं। फेरी वाले अक्सर वो लोग होते हैं जो सामानों की थोड़ी-थोड़ी वैरायटी लेकर जगह-जगह घूमते हैं फिर चाहे वो कॉलोनी हो गाँव हो या शहर के कोने में यह फेरी वाले पहुच जाते हैं।
इस ब्लॉग में हम विस्तार से फेरी वाले बिजनेस आइडियाज बताएँगे साथ ही हम आपको उनको लगने वाली लागत और होने वाला मुनाफा के बारे में डिटेल्स से बताएँगे। आसान से शब्दों में कहें तो फेरी का बिजनेस होम डिलीवरी जैसा है जिसमें आपके जरुरत की चीजें आपके इन फेरी वाला बिजनेस करने वालों के पास मिल जाती है जो रोजाना आपके गली मोहल्ले में आते रहते हैं।
इस फेरी को कोई सुनिश्चित केटेगरी सामान कि नहीं होती आप कुछ भी सामान बेच सकते है आवाज लगाकर इसको करने में आपको साइकिल बाइक की ज़रूरत पडती है। लेकिन अगर आपके यह साधन नही है तो आपको निराश होने की अवश्यकता नही है आप पैदल घूमकर फेरी वाला बिजनेस कर सकते हैं। आइये जानते हैं गांव का बिजनेस या नया बिजनेस कौन सा करें।
यहाँ भी पढ़ें: Factory Business Ideas in Hindi: जाने 2025 के सबसे टिकाऊ और कम पैसो में शुरू होने वाले बिजनेस
फेरी वाला बिजनेस क्या है और कैसे शुरू करें?
अगर हम बात करें फेरी वाला बिजनेस तो मैं आपको बता दूँ कि आज के दौर में दुनिया भर के ब्रांड्स होम डिलीवरी करते हैं वहीँ हमारे भारत में सदियों से कई व्यापारी घर-घर तक पहुंचकर अपने सामान बेचते थे और आज भी बेच रहे हैं। फेरी वाले बिजनेस की परिभाषा की बात करें तो ऐसे बिजनेस जहाँ व्यापारी साइकिल, मोटरसाइकिल, वैन, छोटी ट्रक जैसे वाहन में शहर और गाँव के कोने-कोने में घूम-घूमकर सामान बेचते हैं।
फेरी वाला बिजनेस करने के लिए सामान कोई भी हो सकते हैं जैसे चूड़ी, लेडीज कपडे, प्लास्टिक का सामान, खाने पीना का सामान आदि। अगर हम बात करें Feri Wala Business शुरू करें तो दोस्तों आपको बता दूँ आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी की कोई भी धंधा छोटा नहीं होता तो जैसा कि हमने बताया की फेरी वाले बिजनेस में कितनी अच्छी कमाई है। आइये जानते हैं नया बिजनेस कौन सा करें।
1. प्लास्टिक के सामान की फेरी करें
फेरी वाला बिजनेस में प्लास्टिक के सामान बहुत शानदार है। रोजमर्रा की जीवन में हमें काफ़ी सारे घरेलू प्लास्टिक आइटम की घर में आवश्यकता पडती है इसमें पटरी, छन्नी, पटा बेलन, लोटा, कूलर, पानी की प्लास्टिक बोतल, होट स्पॉट आदि अनेको प्लास्टिक सामान आते है जिनको हर दिन लोग प्रयोग करते है अगर आप यह सामान फेरी में रखकर बेचते है तो आपको अच्छा लाभ होगा।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको यह जनना बहुत ही जरूरी है कि मार्केट में किन चीजो की डिमांड अधिक है। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Requirements:
- घरेलू उपयोग के सामान
- रसोई के सामान
- पैकेजिंग और डिस्पोजेबल आइटम्स।
- टिकाऊ और अच्छी गुणवत्ता वाले सामान का चयन करें।
Income:
शुरुआत में ₹20,000-₹1,00,000 प्रतिमाह।
2. लेडिज कपड़ो की फेरी करें
फेरी वाला बिजनेस में लेडिज कपड़ो का बिजनेस भी एक बढ़िया बिजनेस है। आप सभी जानते ही हैं की महिलाओ को कपडे खरीदने का कितना शौक होता है यदि आप लेडिज कपड़ो की फेरी करते हैं तो आप इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं। आये दिन महिलाएं शादी या फंक्शन में नए डिज़ाइन के कपडे पहनना पसंद करती हैं।
अगर बात करें तो दुकानों पर इनकी कीमत काफ़ी ज़्यादा होती है बजट के कारण कुछ महिलाये खरीद नहीं पाती है तो फेरी में वे खरीद सकती है। अगर आप लेडीज के कपडे अच्छे डिज़ाइन में फेरी करते है आप अच्छे कीमत में देते है तो इससे आप इस बिज़नेस से अच्छा लाभ कर सकते है।
Requirements:
- लोकप्रिय कैटेगरी के कपडे रखें जैसे साड़ी, सलवार-सूट, कुर्ती, लेगिंग।
- गर्मियों में कॉटन और हल्के कपड़े।
- सर्दियों में स्वेटर, शॉल, जैकेट।
- कपड़ों को साफ-सुथरे और सुरक्षित तरीके से रखें।
Income:
यदि आप एक दिन में ₹200-₹500 प्रति कपड़े के हिसाब से 20-30 कपड़े बेचते हैं, तो ₹10,000-₹15,000 कमा सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें: रातों रात पैसे कैसे कमाए: रातो रातो करोड़पति बनने का सपना होगा सच (New Method 2025)
3. खाने पिने की चीजो का फेरी वाला बिजनेस
यदि अप फेरी वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। खाने पीने का काम सदाबहार होता है इसका सीजन कुछ नहीं होता है आप चाहे तो कोई भी काम कर सकते है फेरी में अगर बात करें तो फ़ास्ट फ़ूड काफ़ी लोग पसंद करते है चौमीन, बर्गर, फिंगर फ्राई आदि इसके आलावा पेटीज को भी लोग चाव से खाते है।
आप शाम को यह किसी स्थान पर लगा सकते है जो काफ़ी चलता है चौक पर हो तो आप अनपढ़ भी तो भी यह काफ़ी लाभ देता है और कम निवेश में शुरुआत हो जाती है।

Requirements:
- समोसा, कचौरी, पोहा, इडली, वड़ा।
- अच्छे ब्रांड के सामग्री का उपयोग करें।
- स्वच्छता और हाइजीन का ध्यान रखें।
- ताजे फल और मौसमी सब्जियाँ।
Income:
यदि आप एक दिन में ₹30-₹50 प्रति ग्राहक के हिसाब से 200-300 ग्राहक को सर्विस देते हैं, तो ₹6,000-₹10,000 तक कमा सकते हैं।
4. मसालो का फेरी वाला बिजनेस
फेरी वाला बिजनेस में मसालो का बिजनेस भी आटा है जिसे आप बहुत कम लागत में भी कर सकते हैं। आप हर तरह के मसालों को सस्ते दामो में बेचकर भी इस बिजनेस को काफी ऊपर तक ले जा सकते हैं। आज के समय में हर इन्सान यही चाहता है कि उनको अच्छा व सस्ता सामान घर बैठे मिले तो बेहतर है। इसमें कम लागत लगती है आपको गुणवत्ता का ख्याल रखना होता है ताकि लोग आप पर भरोसा करें क्यूंकि फेरी बिज़नेस में सफल होने का मन्त्र है ग्राहक का भरोसा बनाना है।
Requirements:
- बढ़िया क्वालिटी के मसाले रखें।
- साबुत मसाले; दालचीनी, इलायची, लौंग, काली मिर्च।
- मिक्स मसाले: गरम मसाला, चाट मसाला, पाव भाजी मसाला।
- पिसे मसाले: हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर।
- शुद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले मसालों का चयन करें।
Income:
यदि आप एक दिन में ₹50-₹100 प्रति पैकेट के हिसाब से 100-200 पैकेट बेचते हैं तो ₹5,000-₹10,000 तक की आय हो सकती है।
5. दरी व चादरो का बिज़नेस
अगर आप जनना छाते हैं नया बिजनेस कौन सा करें तो मैं आपको बता दूँ कि आप दरी व चादरों का बिजनेस कर सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई क्र सकते हैं। जैसे की अप सभी जनते ही हैं शहर से लेकर गाँव में भी विस्तार करने या बेड पर बिछाने के लिए दरी व चादरो का इस्तेमाल किया जाता है।
आपने अक्सर गली मोहल्ले में दरी चादर वाले को आवाज लगाते सुना होगा वे चादरो को बेचते है अगर आपको इसका ज्ञान है तो आप बिज़नेस कर सकते है।

Requirements:
- दरी और चादरों के विभिन्न प्रकार और डिज़ाइन की पेशकश करें।
- कॉटन, सिल्क, और पॉलिएस्टर चादर की बिक्री करें।
- प्रोडक्ट बढ़िया क्वालिटी वाले और टिकाऊ होने चाहिए।
- रंग और डिज़ाइन आकर्षक हों।
Income:
यदि आप एक दिन में ₹200-₹500 प्रति प्रोडक्ट के हिसाब से 20-30 प्रोडक्ट बेचते हैं तो ₹4,000-₹15,000 तक कमा सकते हैं।
6. बर्तनों का फेरी वाला बिजनेस
फेरी वाला बिजनेस में बर्तनों का बिजनेस एक अहम है। कोई भी बिजनेस खासतौर पर फेरी वाला बिजनेस अक्सर छोटा देखा जाता है लेकिन अगर आप ऐसे सामान रखते हैं जो आपके बिजनेस की वैल्यू बढ़ाये तो वो सर्वश्रेष्ठ होता हो। इस जगह पर वो बिजनेस है बर्तनों का, आप बड़ी-बड़ी कॉलोनी में भी बर्तन बेचने जा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
अगर अप अच्छे क्वालिटी के बर्तनों को रखते हैं और आप अच्छे कीमत में देते है तो इससे आप इस बिज़नेस से अच्छा लाभ कर सकते है।
Requirements:
- आप अपने बिजनेस के लिए निम्न प्रकार के बर्तन सेलेक्ट सकते हैं।
- स्टील के बर्तन: थाली, कटोरी, गिलास, भगोना, परात।
- एल्यूमीनियम के बर्तन: कढ़ाई, तवा, कुकर।
- तांबे और पीतल के बर्तन: पूजा के लिए।
- नॉन-स्टिक बर्तन: तवा, फ्राइंग पैन।
- प्लास्टिक और मिक्स सामग्री: पानी के जग, स्टोरेज कंटेनर।
Income:
यदि आप ₹50-₹500 प्रति बर्तन के हिसाब से 50-100 बर्तन बेचते हैं, तो ₹2,500-₹20,000 तक की दैनिक आय हो सकती है।
यहाँ भी पढ़ें: 2025 में जिओ में फ्री रिचार्ज कैसे करें: इस तरीके से पायें 365 दिन का रिचार्ज बिल्कुल फ्री
7. चूड़ी का फेरी वाला बिजनेस
चूड़ी लेडिज के सुहाग की निशानी होती है और सभी शादीशुदा लेडिज चूड़ी अवश्य पहनती हैं। लेकिन चूड़ी हर लेडिज भी पहनती है चाहे वो कुवारी या शादी शुदा। आज के टाइम में लडकियों को भी चूड़ी पहने का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप घर जाकर बेच सकते है या रेडी पर तरह तरह की चूड़ी बेच सकते है फिरोजाबाद की चूड़ी वैसे मशहूर होती है।
आप यहां से कुछ माल लेकर भी फेरी करेंगे तो काफ़ी बिकेगी तो चूड़ी का बिज़नेस हर समय चलने वाला है क्यूंकि इसका सीजन नही होता है। इस बिजनेस को करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Requirements:
- चूड़ियों के विभिन्न प्रकार और डिज़ाइनों का सेलेक्ट करें।
- कांच की चूड़ियाँ: सस्ती और रंगीन।
- लाख की चूड़ियाँ: पारंपरिक डिज़ाइनों के लिए।
- मेटल चूड़ियाँ: ऑक्सीडाइज्ड, सोने और चांदी की कोटिंग वाली।
- प्लास्टिक चूड़ियाँ: बच्चों और दैनिक उपयोग के लिए।
- डिज़ाइनर चूड़ियाँ: गोटा, ज़री, और स्टोन जड़ित चूड़ियाँ।
Income:
यदि आप ₹10-₹200 प्रति चूड़ी के हिसाब से 50-100 सेट बेचते हैं, तो ₹500-₹10,000 तक की दैनिक आय हो सकती है।
8. मौसमी सामानों का बिजनेस
कोई भी फेरी वाला बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मौसम के अनुसार प्लान करना बेहद आवश्यक होता है इसलिए फेरी वाले बिजनेस के लिए सबसे अच्छा आईडिया यही होगा कि आप मौसमी बिजनेस करें जैसे ठण्ड के समय कनटोप, स्वेटर, दस्ताने, मोज़े, शॉल जैसी चीज़ों का बिजनेस वहीँ गर्मियों में चश्मे, गमछे, जूस, गन्ने का रस आदि का बिजनेस।
Requirements:
- गर्मी के मौसम के लिए: कूलर, पंखे, एसी। छाते और सनस्क्रीन।
- सर्दी के मौसम के लिए: ऊनी कपड़े, स्वेटर, मोज़े। रूम हीटर और गीजर।
- बरसात के मौसम के लिए: रेनकोट और छाते। गमबूट और वॉटरप्रूफ बैग।
Income:
छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए ₹10,000 से ₹50,000 की आवश्यकता हो सकती है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
यहाँ भी पढ़ें: 2025 में फ्री रिचार्ज कैसे करे: पायें Free Recharge Plan सिर्फ इस तरीके से
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टॉप 7 फेरी वाला बिजनेस करने के बारे में बताया है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ कि आपको Feri Wala Business के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको 7 तरीके बताये हैं जो 100% लीजेंड है अगर आप इसको अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप गांव का बिजनेस करकेअच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आपके मन में नया बिजनेस कौन सा करें इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे। अगर यह लेख आपके लिए लाभदायक है और आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही हेल्पफुल आर्टिकल पढने के लिए जुड़े रहें AlamBlogger.in के साथ।