Village Business Ideas in Hindi: आज की इस बढ़ती बेरोजगारी से तंग आ कर हर कोई पैसा कमाना चाहता है जिससे वह अपने खर्चे को खुद उठा सके। अगर आप गांव में रहते है और गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होने वला है क्योंकि हम इस आर्टिकल में गांव में मशीनरी बिजनेस से ले कर अन्य बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं जिससे आप गांव में रह कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में आप गाँव में कोई भी बिज़नेस हो आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि गांव में जगह काफी ज्यादा होती हैं और साथ ही गांव में काम करने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा होती है इसलिए हम गांव में मशीनरी बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। भारत में गांव हमेशा से ही कृषि और पारंपरिक कामो का केंद्र रहा है लेकिन आज के बदलते समय के साथ, गांवों में भी काफी बदलाब हो रहा है जिससे मशीनरी का उपयोग और भी बढ़ता जा रहा है।
गांव में मशीनरी का बिजनेस न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा करने का मौका देता है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी काफी सशक्त बना देता है। अगर आप भी गांव में रहते है और कोई मशीनरी बिजनेस को शरू करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल में अंत तक ज़रुर बने रहिये क्योंकि हम इसमें ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसको देखने के बाद आपको अन्य चीज को देखने की ज़रूरत पड़ेगी।
गांव में मशीनरी बिजनेस चलने से लाभ
अगर आप गांव में कोई भी मशीनरी बिजनेस को शरू करते है तो इससे आपको और वहां के रहने वाले लोगों दोनों को ही काफी फायदा होंगा। क्योंकि आप जानते ही होंगे की गांव में मशीनरी बिजनेस काफी कम होते है अगर होते है तो बे बहुत दूर होते है जिस कारण लोग उन तक नहीं पहुच पाते हैं।
ऐसे में अगर आप गांव में कोई भी मशीनरी बिजनेस को शरू कर देते हैं तो इससे आप काफी अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे। अब अगर आप भी गांव में कोई मशीनरी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें जिससे हम जल्दी और अच्छा पैसा कमा सकें।
तो चलिए हम आपको गांव में मशीनरी बिजनेस शुरू करें के बेहतरीन आइडिया बता देते हैं जिसको शुरू करके आप कम समय में काफी पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
1. गांव में राइस मिल का बिज़नेस
राइस मिल गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया में सबसे बहतरीन है गांव में जाकर लोग चावल खाना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिससे वजह से उनको चावल की जरूरत पड़ती होगी इसी के चलते आप गांव में राइस मिल को खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको राइस मिल आपको ऐसे गांव में खोलना है जिसमें धान से थोड़ी खेती होती हो।
अगर आप कोई ऐसे गांव में राइस मिल को खोलते हैं जहां पर धान से जुड़ी किसी भी प्रकार की खेती नहीं होती है तब वहां पर आपका यह काम करना बिल्कुल बेकार है इस बिजनेस को शुरू करने से पहले हम आपको यह बता दें कि राइस मिल होता क्या है यह एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर धान की खेती से चावल को निकालने और उसे शुद्ध करने का काम किया जाता है।
चावल को धान की खेती से इतनी आसानी से नही निकाला जा सकता है और ना ही उसे जल्दी से Refine किया जा सकता है। यदि आप कोई चावल को बिना Refine किया बेचते हैं तो उसकी कीमत बहुत कम होगी। इसी समस्या के समाधान के लिए ही राइस मिल का कांसेप्ट बनाया गया है जहाँ पर चावल को Refine करके उसे खाने लायक बना दिया जाता है। तो यही सब काम राइस मिल में किया जाता है जिसको शुरू करके आप काफी पैसा कमा सकते हैं।
Requirements:
- उद्योग लाइसेंस
- आयात निर्यात का लाइसेंस
- फ़ूड डिपार्टमेंट का लाइसेंस
- GST सर्टिफिकेट
- बिज़नेस का ट्रेड मार्क
- प्रदूषण प्रमाण पत्र
- स्थानीय नगर निगम से अनुमति लेना
Income:
राइस मिल के बिजनेस में होने वाली कमाई की बात करें तो यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपके क्षेत्र में चावल को खाने की खपत कितनी है। यदि आपके क्षेत्र में खपत ज्यादा है तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी और यह कम हैं तो आपकी कमाई कम होंगी। वही इस बिजनेस से होने वाली कमाई का आंकड़ा लगाया जाये तो आप इस से एक महीने में 3 से 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Top 15 बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला, घर बैठे खेलें और जीतें नकद कैश
2. चप्पल की फैक्ट्री का बिज़नेस
चप्पल का बिजनेस भी काफी बेहतरीन बिजनेस है इस बिज़नेस को आप अपने गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका सिर्फ 1 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा इस बिजनेस में आपको चप्पल बना कर होलसेलर या दुकानदार को बेचना होता है।
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस बात का ध्यान देना पड़ेगा की इस काम में आपको अच्छी qulity की चप्पल को बनाना है जिससे लोग आपकी चप्पल को ज्यादा पसंद करें। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप जहाँ से मशीन ख़रीदे तो वहां से आप चप्पल बनाने वाली डाई वाली मशीन भी खरीदें।
इसी के साथ जब आप चप्पल बनाने का रा मटेरियल ख़रीदे तो उसको सही से जांच के ही ख़रीदे की इससे बनी चप्पल कब तक चलेगी। इस यहां से आप गांव में चप्पल बनाने की फैक्ट्री को खोलकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Requirements:
- उत्पाद का चयन करना
- आपूर्ति श्रृंखला तैयार करना
- फ़ंडिंग हासिल करना
- लाइसेंस
- GST सर्टिफिकेट
Income:
चप्पल फैक्ट्री का बिज़नेस शुरू करके आप आसानी से एक महीने में 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
3. आटा चक्की का बिज़नेस
अगर आप भी गांव में रहते हैं और वहां पर कोई अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है तो आप अपने गांव में साधारण आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिसकी जरूरत गांव के सभी घरों में पड़ती है।
इस बिजनेस में ग्राहक अपने गेंहू, दाल, मसाला, मक्का आदि आपके पास पिसवाने के लिए लाता है। और आप इन सारी चीजों को मशीन के द्वारा पीसकर ग्राहक से इसकी पिसवाई यानी इन चीज़ों के पैसे लेते हैं। इस आटा चक्की बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा।
आप इस बिजनेस को कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं। इसमें सिर्फ आपको आटा चक्की मशीन खरीदने के लिए पैसों को निवेश करने की ज़रूरत पड़ेगी और उन मशीन को रखने के लिए दुकान की। इसके अतिरिक्त अगर आपके पास कोई जगह नहीं तो आप जगह किराए पर ले सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करके लाखो तक कमा सकते हैं।
Requirements:
- ज़रूरी मशीनरी और अन्य उपकरणों
- लाइसेंस और पंजीकरण
- इलेक्ट्रिसिटी
- एफ़एसएसएआई लाइसेंस
Income:
आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करके आप आसानी से महीने के 35 से 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Top 12+ वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप, हर 2 मिनट में आयेगा पैसा
4. झाडू बनाने का बिजनेस
झाडू बनाना का बिजनेस गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया में से सबसे बेहतरीन है आज के समय में हम कई प्रकार की झाड़ू का इस्लेमाल करते हैं। जैसे कि सिक वाली, फुल वाली, आप इन को अपने घर पर रहकर कर आसानी से बना सकते हैं आप रहर की लड़की की झाड़ू बना कर उसे मार्किट में बेच सकते हैं।
अगर आप इस लकड़ी की झाड़ू बनायेंगे तो यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा और यह लकड़ी गांव में काफी आसानी से मिल भी जाती है। आप झाड़ू को बनाने का बिज़नेस 1000 से 2000 में आसानी से कर सकते हैं। आपको रहर की लकड़ी को खरीद लेना है और 2 से 4 रहर के पौधे को एक साथ बाँध कर आप उसे बेच सकते हैं।
अगर आप अपनी झाड़ू को 50 रूपये में बेच रहे हैं तो लोग आपकी झाड़ू को आराम से खरीद लेंगे और आप फूल वाली झाड़ू को भी बना सकते हैं जिसको बनाने के लिए फूल तथा अदर के सामान को बाहर से मंगवाना पड़ेगा जिसके लिए आप indiamart.com वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आपको झाड़ू से संबंधित चीजें मिल जाएँगी जिसको मंगवा कर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
Requirements:
- सभी उपकरण खरीदें
- कच्चा माल जुटाएं
- लाइसेंस पंजीकरण
- टैक्स रजिस्ट्रेशन
- डाइंग मशीन
Income:
झाडू बनाने का बिजनेस को शुरू करके आप महीने के 40 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।
5. स्क्रबर फैक्ट्री का बिजनेस
गांव में मशीनरी बिजनेस में से एक बिजनेस Scrabar बनाने का भी है जिसको आप गांव में आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको बर्तन धोने वाले स्टील के जुने को बनाना होता है जिसको बनाने के लिए आपको मशीन को खरीदना पड़ेगा। जिसको खरीद कर आप स्क्रबर बनाना शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को आप कम निवेश से भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को कम निवेश में शुरू करना चाहते हैं तो आप सिर्फ स्टील पैकिंग की मशीन तथा सभी रा मटेरियल खरीद कर इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसी के साथ आप स्क्रबर भी मार्किट में होलसेल के रेट में देखने को मिल जायेगा।
जिससे आप आसानी से स्क्रबर की पैकिंग करके उनको मार्किट में होलसेल के रूप में बेच सकते हैं अगर आप स्क्रबर बनाने वाली मशीन खरीद रहे हैं तो इसमें आपको 30 से 40 हजार का खर्चा होगा। इस तरह से आप अपने गांव में Scrabar फैक्ट्री को खोल कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ ही वहां के बेरोजगार लोगों को काम करने का मौका भी दे सकते हैं।
Requirements:
- स्क्रबर के बड़े रोल
- स्क्रबर मशीन
- कटिंग मशीन
- इलेक्ट्रिक सप्लाई
- लाइसेंस पंजीकरण
- टैक्स रजिस्ट्रेशन
- प्रदूषण प्रमाण पत्र
Income:
स्क्रबर फैक्ट्री का बिजनेस शुरू करके आप आसानी से महीने के 70 से 80 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका, इन 10 तरीकों से करें पहले ही दिन से कमाई
6. कील बनाने का बिजनेस
गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया में से एक कील बनाने की फैक्ट्री का भी है। आज के समय में कील की डिमांड काफी तेजी से बढती जा रही है क्योंकि हमें हर जगह कोई न कोई चीज लगाने के लिए कील की ज़रूरत पड़ती है जिससे कील की ज़रूरत हर घर में होती हैं। ऐसे में आप कील की फैक्ट्री खोल सकते हैं।
किल बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कील बनाने वाली मशीनों खरीदनी पड़ेगी और उसके साथ उसका सभी रॉमटेरियल भी लेना पड़ेगा। किल बनाने की मशीन आपको मार्किट में 80000 से 2.5 लाख रुपये में मिल जाएगी इसके रुपये कील बनाने की साइज़ पर निर्भर करता है।
मशीन को खरीदने के बाद आप रॉमटेरियल खरीद कर इस बिज़नेस को अपने गाँव में आसानी से शुरू कर सकते हैं जिससे आप कुछ महीनो में पैसा कमाने लग जायेंगे।
Requirements:
- कटिंग मशीन
- टैक्स रजिस्ट्रेशन
- प्रदूषण प्रमाण पत्र
- लाइसेंस और पंजीकरण
- बिज़नेस का ट्रेड मार्क
Income:
कील बनाने का बिजनेस शुरू करके आप महीने के 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
7. चिप्स बनाने का बिजनेस
आज के समय में लोग चिप्स खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप चिप्स बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं चिप्स को बनाने के लिए आप केला तथा आलू दोनों में से किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस विजनेस को आप कम निवेश में शुरू करके बड़े पैमाने पर ज्यादा तादार में मार्किट में बेच सकते हैं।
आज के समय में आपने चिप्स का 5 रूपये में मिलने वाला पैकिट तो ज़रूर खाया होगा उस 5 रूपये में मिलने वाले पैकिट में जो चिप्स निकलती है आपको ठीक वही चिप्स बनाना है इस बिज़नेस को आप 50 हजार से 3 लाख रुपये के बीच में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको चिप्स काटने वाली मशीन करीदनी पड़ेगी।
उसके बाद आपको कढाई तथा चूल्हा और सबसे ज़रूरी चीज चिप्स पैकिंग करने वाली मशीन जिसकी मदद से आप आटोमैटिक चिप्स की पैकिंग कर सकते हैं। यह काफी बड़ा काम है और इस काम में उतनी ही ज्यादा कमाई भी है। इसके अलावा आप अपने डिवाइस में Mr Chips ऐप को डाउनलोड करके इस पर भी अपनी चिप्स को बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस को गांव में शुरू करके वहां के लोगों को रोजगार दिलाने के साथ साथ महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते हैं।
Requirements:
- चिप्स पैकिंग मशीन
- चिप्स बनाने की मशीन
- वर्कशेड
- आलू, नमक, मिर्च पाउडर, चाट मसाला, तेल
- कच्चा माल
- स्किल्ड लेबर
- बिजली
Income:
चिप्स बनाने के बिजनेस में होने वाली कमाई की बात करें तो इसकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप इस काम को कितने बड़े पैमाने पर चलते है इस काम में आप एक दिन में 100 किलो चिप्स को बना कर आसानी से 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
8. थ्रेशर मशीनों से अनाज निकालने का बिजनेस
गांव में हर साल रबी, खरीफ व जायद सीजन में फसलों की कटाई करने के बाद उनके दानों को निकालने का काम काफी बड़े स्तर पर किया जाता है। फसलों से अनाज के दाने और भूसा को अलग करने के लिए मड़ाई का काम थ्रेशर की मदद से किया जाता है। ऐसे में गांव में मशीनरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
तो आप गांव में थ्रेशर मशीन को खरीद कर फसलों से भूसा और अनाज को अलग करने का काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। थ्रेशर मशीन से मड़ाई करने पर आप गांव में ही रह कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसी के साथ गांव के किसानो को भी मड़ाई करवाने के लिए कही भी भटकना नहीं पड़ेगा।
थ्रेशर और सभी कृषि मशीनों को सस्ते दामों पर किसानों एवं अन्य उद्यमियों को उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के चलते अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग अनुदान प्रतिशत दिया जाता है। इस तरह से आप इन कृषि मशीनों को खरीद कर गांव में अपने बिजनेस को चला सकते हैं।
Requirements:
- थ्रेशर मशीन
- पावर थ्रेशर
- लाइसेंस और पंजीकरण
- कानूनी अनुपालन
Income:
थ्रेशर मशीनों से अनाज निकालने का बिजनेस में होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप मड़ाई करने के लिए किसानो से कितने रुपये तय करते हैं।
ये भी पढ़े: 365 दिन चलने वाला बिजनेस, अब करें 12 महीने तक कमाई (15 Business Ideas)
9. कॉपी बनाने का बिजनेस
गांव में कॉपी बनाने का बिजनेस भी कभी बेहतरीन बिजनेस आइडिया है गांव में नोटबुक बनाने के बिजनेस को शुरू करके आप आसानी से 1 से 2 लाख रूपये की आमदनी कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने घर में कोई खली जगह या कोई कमरा ले लेना है जिसमे आप इस काम को शुरू कर सकें।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको नोटबुक, डायरी, कॉपी, रजिस्टर बनाने के लिए मुख्य रूप से 3 प्रकार के रॉ मटेरियल और मशीन की जरुरत पड़ेगी। आप जिस भी प्रकार से कॉपी या डायरी बनाना चाहते है आप उस प्रकार के रॉ मटेरियल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं है आप इस बिजनेस को सिर्फ मशीनों को खरीद कर शुरू कर सकते हैं। जो की आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएँगी इस तरह से आप अपने घर पर ही इस बिजनेस को शुरू करके काफी पैसा कमा सकते हैं।
Requirements:
- ट्रेडमार्क पंजीकरण
- जीएसटी पंजीकरण
- लाइसेंस
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- नोटबुक बनाने वाली सभी मशीनें
Income:
Copy बनाने का बिजनेस शुरू करके आप आसानी से साल के 60 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
10. खिलौने बनाने का बिजनेस
गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया में खिलौने बनाने का बिज़नेस काफी बेहतर है आप किसी भी काम को शुरू करने के बारे में सोचते हैं लेकिन जब आप उस को शुरू करते हैं तब आपको पता चलता हैं कि यह काम कितना कठिन है और इसमें कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपके अंदर थोड़ी सी क्रिएटिविटी होना चाहिए। इसी के साथ इस बिजनेस में आपको मार्केट रिसर्च भी करनी होगी जिससे आपको यह पता लग सके कि, मार्केट में किस तरह के खिलौनों की ज्यादा डिमांड है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खिलौने बनाने का सभी रॉ मटेरियल, कच्चा माल, मशीन इत्यादि कई चीजो की ज़रूरत पड़ेगी। जब आप इससे संबंधित सभी जानकारी जुटा लेंगे तब आप खिलौने बनाने के बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है। और घर से ही काम करके लाखो तक कमा सकते हैं।
Requirements:
- लाइसेंस और पंजीकरण
- पूंजी और संसाधन
- मशीन और उपकरण
- आईईसी कोड
Income:
खिलौने बनाने का बिजनेस शुरू करके आप आसानी से महीने के 50,000 से 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye: घर बैठे कमाएं ₹15000 रुपये महीना (2024)
11. बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस
Gaon Me Chalne Wala Business में बिल्डिंग मटेरियल का काम सबसे बेहतरीन है जिसको शुरू करके आप काफी पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि बिल्डिंग मटेरियल का काम क्या होता है। इसको आप इसके नाम से ही समझ सकते है कि किसी बिल्डिंग या घर का नए सिरे से निर्माण करने के लिए जिन चीजों की ज़रूरत होती है। उन चीजों को बेचना बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कहलाता है।
आज के समय में जो भी व्यक्ति बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करता है वह कभी भी घाटे में नहीं जाता है, क्योंकि बिल्डिंग मटेरियल की डिमांड मार्केट में हमेशा ही होती है। इसी के साथ यह बिजनेस आने वाले समय में काफी फायदेमंद भी होने वाला है क्योंकि आने वाले समय में इसकी डिमांड और अधिक होने वाली है।
इस बिजनेस को आप अपने गांव में शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही वहां के बेरोजगार लोगों को आप काम भी दे सकते हैं।
Requirements:
- लाइसेंस
- एमएसएमई उद्योग
- आधार रजिस्ट्रेशन
- जीएसटी पंजीकरण
- सभी प्रकार की सामग्री
Income:
बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस से आप महीने के 50 से 70 हज़ार रुपये तक कमा सकते हैं।
12. सिलाई का बिजनेस
सिलाई का काम Gaon Me Chalne Wala Business में से एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी ज़रूरत गांव के सभी लोगों को होती है। इसी के साथ इस काम को काफी कम लगत और बिना किसी मुश्किल के आसानी से शुरू भी किया जा सकता है। अगर आप कपड़े सिलना जानते है तो आप भी गांव में टेलरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
अगर आप कम लागत में कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसे शुरू करने में आपको ज्यादा दिक्कत न हो और कमाई भी ज्यादा हो तो आप आपने गांव में सिलाई के बिजनेस को ज़रूर शुरू करें। इस बिज़नेस में आपको सिलाई करने के लिए एक छोटी सी दुकान की ज़रूरत पड़ेगी जो की काफी जरुरी है।
सिलाई के बिजनेस को आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते हैं या एक छोटे से कमरे या दुकान से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण इसका हुनर होता है अगर आप अच्छी सिलाई करते हैं और लोगों को आपकी सिलाई पसंद आती है तो इससे आपकी ग्राहकी और भी बढ़ जाएँगी और आप इससे काफी पैसा कमाने लगेंगे।
Requirements:
- सिलाई मशीन
- कंप्यूटर उपकरण
- पैटर्न
- सुई
Income:
सिलाई का बिजनेस शुरू करके आप आसानी से डेली के 4 से 7 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Free Fire Se Paise Kaise Kamaye? गेम खेलकर Free Fire से कमा सकते हैं ₹50,000 हर महीने
13. वाइपर बनाने का बिजनेस
आज के समय में आपको हर घर में वाइपर देखने को मिल जायेंगा जिसका उपयोग लोग फर्श तथा टाइल्स पर पोछा लगाने के लिए करते हैं। वाइपर की मदद से आप फर्श पर गिरे पानी को आसानी से सुखा सकते हैं ऐसी चीजो की डिमांड मार्किट में दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में आप वाइपर को बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस काम में आप कम मेहनत और कम दिमांग लगा कर अधिक पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस काम को शुरू करते हैं और रोज के 100 वाइपर बना कर उसे मार्किट में बेच देते हैं तो आप कम से कम 2 से 3 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
आपको गांव में मशीनरी बिज़नेस को शुरू करने का इससे बेहतर आइडिया कभी नहीं मिलेगा वो भी बिलकुल सस्ते में, इसके लिए आपको वाइपर बनाने वाली छोटी सी मशीन को खरीदना होगा जिससे आप वाइपर को बना सकें और उनको मार्किट में बेच कर अच्छा मुनाफा का सकें।
Requirements:
- कच्चा माल
- मशीन
- मटीरियल
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
- राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Income:
वाइपर बनाने के बिजनेस से आप महीने के 50 से 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
14. तेल निकालने का बिजनेस
आज कल जितने भी तरीके के खाने हमारे घरो में बनते है उन सभी में खाने तेल का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही इस तेल की डिमांड घरो में दिन प्रति दिन और भी तेजी से बढ़ रही है। इस तेल के दाम कभी-कभी आसमान छूने लगते है या कभी कीमतों में गिरावट दिखती है।
अगर आप गांव में कोई बेहतरीन बिजनेस की तलाश कर रहे है तो आप तेल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते है जिसे बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस में एक बार पैसे लगाने के बाद आपको काफी लंबे समय तक मुनाफा ही मुनाफा मिलता रहेगा। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने घर पर ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन को लगाना होगा।
इस मशीन को आप अपने गांव में लगा कर सरसों के बीज से तेल निकाल सकते हैं। पहले के समय में सरसों का सेल निकालने के लिए बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब कई छोटी मशीने भी आ गई हैं जो हमें काफी कम कीमत में भी देखने को मिल जाती हैं। साथ ही इन मशीनों को आप कम जगह में भी लगा सकते है और अपनी कमाई को शुरू कर सकते हैं।
Requirements:
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
- ऑयल एक्सपेलर मशीन
- कच्चा माल
- मशीन लगाने के लिए कमरा
- तेल निकालने के लिए फ़सल
- राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Income:
तेल निकालने का बिजनेस शुरू करके आप आसानी से महीने के 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: बिना निवेश, घर बैठे मोबाइल से ऐड देखो
15. मिनरल वाटर का बिजनेस
अगर आप भी गांव में कोई मशीनरी बिजनेस की तलाश कर रहे है तो आप अपने गांव में मिनरल वाटर प्लांट का बिजनेस शुरू सकते हैं इस काम में आपको फ्री के पानी को प्युअर करके उसे बेचना होता है जिसमे आपकी बहुत ही कम लागत लगती है इस काम में आप पानी को प्युअर करके कई तरह से बेच सकते हैं।
आज के समय में मार्किट में प्युअर पानी 15 से 20 रूपये लीटर बिकता है अगर आप इस काम को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपका कम से कम 6 से 7 लाख रूपये कर्च होगा और साथ ही इसमें आपको लाइसेंस भी लेना पड़ेगा लेकिन इतना खर्चा करने के बाद इसमें इतनी ही तगड़ी कमाई भी होती है।
आज के समय में पानी की बोतल की डिमांड ज्यादातर सभी जगह ही होती है लेकिन रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल के पास, कचहरी में, बस स्टेशन इत्यादि सर्वजनिक जगह पर पानी की मागं बहुत ज्यादा होती है इन जगहों पर आप अपने द्वारा प्युअर किये पानी को बेच कर काफी पैसा कमा सकते हैं।
Requirements:
- आईएसआई नंबर
- लाइसेंस
- मिनरल वॉटर मशीन
- मिनरल वॉटर प्लांट
- आरओ, चिलर
Income:
मिनरल वाटर के बिजनेस से आप हर महीने 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको गांव में मशीनरी बिजनेस के बारे में बताया है जिनको शुरू करके आप आपने गांव में ही रह कर काफी पैसा कमा सकते हैं। हमने अपने इस आर्टिकल में गांव में मशीनरी बिजनेस के बारे में सभी जानकारी विस्तार से दी है लेकिन अगर फिर भी आपको इससे संबंधित कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।
अगर आप और भी तरीको से पैसा कमाना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट AlamBlogger.in पर जा सकते है जिसमे आप पैसे कमाने के कई तरीके बताते है। आशा करता हु के आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसको आपने दोस्तों और रिश्तेदारों जो ज़रूर शेयर करें जिससे वह भी गांव में मशीनरी बिजनेस को शुरू करके पैसा कमा सकें।