(35 तरीके) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 2024 में हर महीने घर बैठे कमाओ लाखो रुपये

4.7/5 - (4 votes)

Online Paise Kaise Kamaye: आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनी भी लोगों को जॉब से निकाल रही हैं। ऐसे में आपके पास प्राइमरी जॉब के अलावा पैसे कमाने का कोई दूसरा तरीका भी होना चाहिए। आज के इस डिजिटल युग में पैसे कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। लेकिन काफी लोगों को यह ही नहीं पता है, की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

भारत में 120 करोड़ इंटरनेट यूजर में से मात्र 2% लोग ही इंटरनेट से सही तरीके से पैसे कमाना जानते हैं। इसके अलावा भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन सही तरीका पता न होने के कारण वह पैसा नहीं कमा पाते हैं। अगर आप भी 2024 में ऑनलाइन पैसा कमा कर अपने आपको Financial Free रखना चाहते हैं। तो आज हम आपको अपनी पोस्ट में 35 तरीके बताने वाले हैं।

Table of Contents

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरुरत में आने वाली चीजें

अगर आप लम्बे समय तक ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा नीचे बताई गई चीजों की आपको तुरंत व्यवस्था करनी पड़ेगी।

  • अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट/UPI/ पेटीएम
  • स्मार्टफोन (जो बिलकुल Hang न करता हो)
  • Laptop/Computer (न हो तब भी चलेगा )
  • किसी क्षेत्र विशेष में अच्छी नॉलेज स्किल

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इंटरनेट काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन पैसे कमा कर करोड़पति बन सकता है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमान चाहते हैं। तो सबसे पहला सबाल यह आता है। कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, जो की लोगो की परेशान कर देता लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में 35 तरीके बताने वाले हैं। जिनसे आप घर बैठे ही लाखो की कमाई कर सकते हैं।

1. Online Teaching करके पैसा कमाए

यह बिकल्प पढ़ने या फिर पढ़ाने वाले लोगो के लिए काफी अच्छा है। या फिर जो लोग पढ़ चुके हैं। अगर आपको पढ़ने या फिर पढ़ाने में रूचि है, तो आप Unacademy app में अपनी विडियो को Upload करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आप अपनी विडियो को Unacademy ऐप पर Upload करते है। और आपकी विडियो में अच्छे Views आते है। तो आप इससे महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं।

Earn money by doing online teaching
Earn money by doing online teaching

अगर आप भी Unacademy में विडियो Upload  करना चाहते है। तो हमने नीचे Unacademy ऐप में विडियो Upload करने का तरीका विस्तार से बताया है, जिस को आप step by step से Follow करके बड़े ही आसानी से विडियो Upload कर सकते हैं।

  • Unacademy पर अपनी विडियो Upload करने के लिए सबसे पहले आपको Free live class पर जा कर Create new वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको एक Title का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस में आपको अपनी Class का Title डाल देना है।
  • उसके बाद आपको Title के नीचे एक Discreption की जगह देखने को मिलेगी, उसमे आपको अपनी Class से संबंधित Discreption भर देना है।
  • उसके बाद आपको इसी के नीचे अपना समय लिख देना है। जिस समय आप इस विडियो को डालना चाहते है।
  • उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद यह आपसे Tags और विडियो डालने के लिए कहेगा। यह काम करने के बाद आपको Publish बाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपकी विडियो Unacademy ऐप पर देखने लगेगी।

Requirements:

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • Email address
  • Bank Account

Income:

अगर आप Unacademy ऐप में पढ़ाना शुरू करते हैं तो आपकी शुरूआती income 1,34,900 रुपये तक आएगी ।

ये भी पढ़ें: 35+ Paisa Kamane Wala Apps: घर बैठे कमाएं लाखो रुपये, रोजाना ₹5500 तक Earning

2. Blogging करके पैसा कमाए

आज से समय में जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो लोग YouTube की तरफ जाने लगते हैं। लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि Blogging इंटरनेट से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे ही लाखो रुपये कमा सकते हो। अगर आप यह नहीं जानते हैं की Blogging से कैसे पैसे कमाए जाते हैं तो सबसे पहले मै आपको बात दू के इस को करने के लिए आपको बहुत सारा Hard Work करना होगा तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

Earn money by blogging
Earn money by blogging

Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बनाना पड़ेगा उसके बाद आपको उसमे आर्टिकल लिखने होंगे। जिस तरीके से आप Youtube पर Video के Format में लोगों को किसी Topic के बारे में जानकारी देते हैं, ठीक उसी प्रकार आपको अपने आर्टिकल के Text के Format में किसी Topic के बारे में लोगों को जानकारी देना है।

Earning Proof from Blogging

Blogging Earning Proof
Blogging Earning Proof
Monetag Earning Proof
Monetag Earning Proof

Requirements:

  • Hosting
  • Domain
  • वर्डप्रेस
  • एक सॉफ़्टवेयर 

Income:

Blogging करके ब्लॉगर लगभग 45,000 डॉलर कमाते हैं, जिनमें से अधिकांश की कमाई 38,440 डॉलर से 51,906 डॉलर के बीच में होती है।

3. Affiliate Marketing करके पैसा कमाए

यह मार्केटिंग एक तरह की डिजिटल मार्केटिंग है इस मार्केटिंग में आपको सामान को बेचना होता है। इसको करने के लिए आपको किसी भी selling ऐप को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको उस पर अपना अकाउंट बनाना है और अपने प्रोडक्ट की लिंक को डाल देना हैं।

Earn money by doing Affiliate Marketing
Earn money by doing Affiliate Marketing

अगर आपका प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो ख़रीदे गये प्रोडक्ट में से आपको कंपनी की तरफ से कमीशन मिलेगी। एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन का रेट अलग-अलग भी हो सकता है इसमे कमीशन को आमतौर पर Referral Link के जरिए जनरेट किया गया Sale अमाउंट का 1% के रूप में कैलकुलेट किया जाता है।

इसको आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। ये करने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालना है। अगर कोई person उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो कंपनी आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन देगी।

Requirements:

  • Marketing App
  • Bank account
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Income:

Affiliate Marketing करके आप बड़े ही आराम से हर महीने करीब 19,000 रुपये कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Meesho Se Paise Kaise Kamaye – जानें Meesho से कमाई के 3 बेस्ट तरीके (₹60,000/Month)

4. Youtube Channel बना कर पैसा कमाए

आज से समय में ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो लोग Youtube की तरफ जाने लगते हैं जिससे वे पैसा कमा सके। लेकिन सही तरीका पता न होने के कारण वह Youtube से कोई भी पैसा नहीं कमा पाते हैं। Youtube एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिससे आप अपने मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

Earn money from Youtube
Earn money from Youtube

अगर आप भी Youtube पर पैसे कमाने चाहते हैं और आपको यह नहीं आता है कि Youtube से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो हम आपको बता दे कि Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Channel बनाना होगा जिसका पूरा तरीका हमने नीचे step by step बताया है। जिसको आप फॉलो करके Youtube से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Youtube सेटिंग में चले जाना है और Your channel पर क्लिक करना है।
Youtube Channel
Youtube Channel
  • उसके बाद सबसे पहले आपको एक फोटो लगाना पड़ेगा फिर नाम और एक Handle का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमे आपको अपने अनुसार लिख कर Create channel पर क्लिक कर देना है।
create youtube channel
Create Youtube Channel
  • उसके बाद आपका channel पूरी तरह से बन जायेगा फिर आपको Create वाले बटन पर क्लिक कर के विडियो अपलोड कर देनी है।
Upload video on youtube channel
Upload video on Youtube channel

यह पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगी। उसके बाद अगर आपकी वीडियो पर अच्छे views आते है और चेंनल पर 1 हजार subscriber के साथ 4,000 घंटे का वॉच टाइम है। तो आपको Youtube से पैसे आने लगेंगे जिससे आप घर बैठे ही लाखो रुपये कमाने लगेंगे।

Requirements:

  • Email Id
  • Mobile Number
  • Youtube channel
  • Fast internet speed
  • bank account

Income:

अगर आप 1 महीने में 100 विडियो अपलोड करते हैं और उस पर एक लाख से ज्यादा व्यूज़ आते हैं तो आप करीब 10 से 20 लाख प्रति महीने कमा सकते हैं।

5. Online Product को बेच कर पैसा कमाए

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट बनाने का हुनर है। तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए ज़रूरी नहीं है, की आपकी कोई फिजिकल दुकान हो। अगर आपको फोटो लेना पसंद है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन या फिर Conon DSLR से अच्छी फोटो को क्लिक करके फोटोग्राफी जैसी वेबसाइट पर उनको अपलोड कर सकते हैं।

Sell products online
Sell products online

अगर आपकी कपडे या फिर बैग की दुकान है तो आप इन चीजों को ऑफलाइन बेचने के साथ साथ ही ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपने घर के पुराने सामान को भी ऑनलाइन सेल कर सकते है। इन सारी चीजों जो आप Selling app के अलावा भी आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जैसे फेसबुक, Instagram, Twitter, Meesho, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, जैसी कई प्लेटफोर्म पर भी इन के लिंक को डाल सकते हैं। जिससे वहा से भी लोग इन चीजों को खरीद सकते हैं।

यह ऑनलाइन प्लेटफोर्म थोड़ी सी कमीशन लेकर आपको एक ऑनलाइन स्टोर प्रदान करते हैं। जिसके लिए आपको कोई भी खर्चा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। और आप इससे घर बैठे ही महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते है तो अन्य कंपनी भी आपको अपने प्रोडक्ट बेचने का ऑफर भी दे सकती हैं जिससे आपको कंपनी की तरफ सी भी बड़ी कमीशन मिलेगी।

Requirements:

  • कोई भी Selling Platform
  • Selling Platform का खाता
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • Email-Id

Income:

इसमें आपको प्रोडक्ट के हिसाब से रुपये मिलते हैं।

6. Content Writing करके पैसा कमाए

अगर आप भी आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और आप ये सोच रहे हैं कि कोई ऐसा आसान तरीका मिल जाये जिससे आसानी से पैसा कमा सके तो आपके लिए सबसे आसान तरीका Content Writing का है इससे आप हर महीने के लाखो रुपये से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं।

अगर आपने आज हमारे द्वारा कंटेंट राइटिंग का नाम पहली बार सुना है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बताता चालू कंटेंट राइटिंग का काम किसी भी टॉपिक पर लेख लिखना होता है। जो कि आज के समय में हर कोई कर सकता है कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपके पास सबसे जरूरी चीज अच्छी नॉलेज होना चाहिए जिससे आपके लेख में कोई भी दिक्कत ना आए। कंटेंट राइटिंग एक ऐसा ऑनलाइन कमाने वाला काम है जिससे आप घर बैठे ही बड़े ही आसानी से कर सकता है।

Earn money from content writing
Earn money from content writing

कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर को एक ईमेल करना पड़ेगा। कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए ईमेल लिखने के भी कई तरीके हैं। अगर आप Simple तरीके से ईमेल को ब्लॉगर के पास भेजते हैं तो इस बात के बहुत कम चांस है कि सामने वाला ब्लॉगर आपको रिप्लाई करें। तो इसलिए आपको ब्लॉगर को थोड़ा सा प्रोफेशनल तरीके से ईमेल को लिखकर भेजना है जिससे ब्लॉगर आपके कांटेक्ट से प्रसन्न हो कर आपको तुरंत रिप्लाई कर दे।

 उसके बाद ब्लॉगर आपको अपना कंटेंट लिखने के लिए रहेगा जिससे आपको उसके ब्लॉक पर रोजाना लेख लिखने पड़ेगा इससे आप अपने घर बैठे ही रोज ही कंटेंट राइटिंग करके आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

  Requirements:

  • Freelancing Website 
  • Email Id
  • Mobile Number
  • High speed internet
  • Bank account

Income:

आप इस काम से 1 महीने में 5000 से 10000 रुपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

7. फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज के समय में लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ दूसरे लोगों से जुड़े रहने और अपना मनोरंजन करने के लिए कर रहे हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते हैं, कि उसी फेसबुक से वे 50,000 रुपये तक की Earning हर महीने कर सकते हैं। अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप हमारे द्वारा बताई गई बातो को ध्यान से सुने।

जैसे आप Youtube पर Youtube Channel बना कर उस पर विडियो Upload करके पैसे कमाते हैं। ठीक उसी प्रकार आप फेसबुक पर पेज बनाकर उस पर Video Upload करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको इसमें कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी। जो की हमने आपको नीचे बताया हैं।

  • एक फेसबुक पेज
  • फेसबुक पेज पर 10K फॉलोअर्स तथा 6 लाख मिनट का Watch Time हो।
  • एक बढ़िया मोबाइल फोन (जिसका कैमरा अच्छा हो)
  • एक Niches, जिस पर आप वीडियो बना सके 
  • फेसबुक पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर “एक पेज” बना लेना है।
Create a Facebook page
Create a Facebook page
  • उसके बाद आपको उस पर अपने द्वारा बनाई गई विडियो को Upload करना है।
upload to facebook
Upload to Facebook

जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 Followers और 600000 मिनट का Watch Time हो जाये, उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करके पैसे कमाने लग जायेंगे।जब आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करोगे तब आपके फेसबुक पेज पर Youtube की तरह Ads आने लगेंगे उसके बाद आपकी अच्छी कमाई होगी।

आपको फेसबुक से 1 महीने में 1000 रुपये से 50000 रुपये के बीच में पैसे मिलेगे। और यह सारे पैसे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे, कि ऑफिशियल तौर पर फेसबुक कुल 5 ऐसे Tool देता है। जिसकी सहायता से आप अपने पेज को Monetize कर सकते हैं। जिन Tool के नाम हमने नीचे दिए हैं।

  • Stars
  • Subscription
  • Bonuses
  • Live Ads
  • In – Stream Ads

Requirements:

  • Email Id
  • Bank Account
  • मोबाइल नंबर
  • फेसबुक पेज
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

आपके फेसबुक पेज पर Upload की गई विडियो को 1 लाख लोग देख लेते हैं तो 1 लाख लोगों के देखने पर आपको 1 डॉलर मिलेगा ।

 8. Gromo App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Gromo App एक ऐसा ऐप है, जिससे आज के समय में हर कोई पैसा कमा रहा है। इस ऐप को दुनिया का सबसे नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कहा जाता है। इस ऐप में आपको काफी सारे Financial Product मिल जाएंगे। जिससे आप दूसरे लोगों को बेच कर 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

अगर आप Gromo App से पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसमे आपको 5 प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट मिलते हैं। फिर जब आप उन्हें दूसरे को बेचते हो तक आपको कुछ कमीशन मिलेगी। इसके साथ ही आप Gromo App में यह भी देख सकते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट को बेचने पर कितनी कमाई होगी।

Earn money online with Gromo App
Earn money online with Gromo App

प्रोडक्ट को बेचने से मेरा मतलब हैं। की आप Gromo App से की भी व्यक्ति को लोन दिला दीजिए, बैंक अकाउंट खोल दीजिए या फिर उनको क्रेडिट कार्ड दिला दीजिए। यह काम करने से आपकी काफी कमाई होगी। इस की खास बात यह है कि इस ऐप में 5 दिन के अंदर पैसे आने लगेंगे।

Requirements:

  • ग्रोमो ऐप का खाता
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • Bank Account
  • Email Id
  • क्रेडिट कार्ड

Income:

आप Gromo App से हर महीने 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक बड़े ही आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।

9. Instagram से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें

आज से समय में Instagram ऐप हर किसी के मोबाइल में देखने को मिल जाता है ज्यादातर लोग इस प्लेटफोर्म का प्रयोग दूसरे लोगो से जुड़े रहने और अपना मनोरंजन करने के लिए करते हैं लेकिन का आप जानते हैं कि आज के समय में लोग Instagram से भी काफी पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी घर बैठे ही Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी बात देते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं पहले हम बात करेंगे के जिसके पास followers ज्यादा है वो किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं और जिनके पास followers कम है वो कैसे पैसे कमाए। जिनके पास followers ज्यादा है तो आप brand collaboration कर सकते हैं।

Earn money from Instagram
Earn money from Instagram

अगर आप चाहते है कि brand आपसे जुड़े तो आप अपनी Instagram की id पर अपने bio में आपको अपने बारे में लिखने के साथ साथ अपनी Email id भी डाल देना हैं उसके बाद अगर brand आपसे कोई भी पोस्ट कराना चाहता है या फिर वीडियो अपलोड कराना चाहता हैं तो वह आपको Email करेंगे उनके द्वारा दी गई वीडियो और फोटो को अपलोड करने के लिए आपको काफी सारा पैसा मिलेगा।

जिन लोगों के पास followers नहीं है या फिर वे पहली बार अपने मोबाइल में Instagram डाउनलोड कर रहे है तो उन लोगो को सबसे पहले अपने Instagram पर id बना लेना है उसके बाद कुछ लोगो से जुड़ के उस id पर कुछ पोस्ट कर देना हैं उसके बाद आप अपने Instagram पर वीडियो को अपलोड करना हैं जिसका सारा तरीका हमें नीचे step by step बताया है जिसको फॉलो करके आप बड़े ही आराम से पैसा कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Instagram Account को “Professorial Account” बना लेना है उसके लिए आपको सबसे पहले Setting में जाना है और “Account” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Create a Professional Account
Create a Professional Account
  • उसके बाद आपको नीचे की तरफ “Switch to Professional account” पर क्लिक करना है और Continue वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
Switch to Professional account
Switch to Professional account
  • उसके बाद आपके फ़ोन में Display on profile का पेज खुल जायेगा फिर वहा पर आपको अपनी “Category” को चुन लेना है और Done वाले बटन पर क्लिक करना है।
Choose your categories
Choose your categories
  • उसके बाद आपको अपने Account को Professorial बनाने के लिए “5 setup” पुरे करने होगे जिसमे आपको अपने बारे में जाकारी देना होगा।
Complete the setup
Complete the setup
  • 5 Setup पुरे हो जाने के बाद सामने “फोटो, नाम, Username, Bio” भरने की जगह देखने को मिल जाएगी वहा पर आपको यह सारी चीजो को भर देना हैं।
Fill your profile
Fill your profile
  • ये सारा काम करने के बाद आपका Account Professorial बन जायेगा उसके बाद आपको अपने Account को monetize करना है उसके लिए आपको सबसे पहले “Setting” वाले ऑप्शन क्लिक करना हैं।
Click on the setting option
Click on the setting option
  • उसके बाद आपको एक “Creator” का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
Click on the Creator option
Click on the Creator option
  • Creator के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ एक “Monetisation Status” का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपका Account monetize हो जायेगा।
Click on Monetization Status option
Click on Monetization Status option
  • फिर आपको Reel वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस पर “Reels” को अपलोड कर देना हैं।
Upload reel
Upload reel

Requirements:

  • Instagram Account
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Bank Account
  • Fast Internet

Income:

Instagram से होने वाली कमाई की बात की जाये तो 10,000 फॉलोअर्स होने के बाद आप इंस्टाग्राम से 5,000 से लेकर 20,000 रुपये महीना के कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अनपढ़ पैसे कैसे कमाए, जानिए 20+ आसान तरीके और कमाईये 1 लाखों रूपए महीना

10. ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन सर्वे भी कर सकते हैं। जो की आज के समय में काफी बेहतरीन काम है। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी Website या Application हैं, जहाँ पर आप Part Time Survey का काम कर सकते हैं और रोज के 200 से 300 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप यह काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि Survey क्या होता है।

Survey एक ऐसा काम होता है जिसमे कुछ सबाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आपको अपने अंदाज में देना होता है। इसके अलावा आपको कुछ Survey में निर्देश भी दिए जाते हैं जिनको आपको पूरा करने होता है। अगर आप एक बार जब किसी सर्वे को पूरा कर देते हैं तो उसके बाद आपकी Earning आपके Wallet में डाल दी जाती है। जिसे आप अपने अकाउंट के खाते से निकाल सकते हैं। 

Earn money by taking online surveys
Earn money by taking online surveys

यह काम करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह वेबसाइट तथा एप्लीकेशन हमें क्यों पैसे देती है और इनका क्या फायदा होता है। तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि यह सर्वे कंपनी लोगों को Suggestion लेकर एक डाटा तैयार कर आती है। उसके बाद ये उस डाटा को बड़े-बड़े प्रोडक्ट और सर्विंग बनाने वाली कंपनी को बेचती है जहां से उनकी कमाई होती है।

अगर आप भी Survey करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन से जुड़ना पड़ेगा। जब एक बार आप अपने आप को किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन से रजिस्टर कर लेते हैं, तो इसके बाद आप Paid Survey को करके Online Earning करना शुरू कर देंगे, जो की आपको Paid Survey करने का मौका देंगी। इसमें सबसे खास बात तो यह है की आपको इसमें कोई भी पैसे इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत नहीं है। इसमें आपको शुरुआती समय में ही पैसे मिलने लगेंगे।

Requirements:

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • Email-id
  • कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट

Income:

ऑनलाइन सर्वे करके आप 10000 से 15000 रुपये तक महीने के बड़े आसानी से कमा सकते हैं।

11. Data Entry का काम करके ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में पढ़े-लिखे व्यक्ति घर बैठे बैठे बड़े ही आराम से Freelancing Website के जरिये Data Entry का काम करके महीने के ₹15000 कमा रहे हैं। आप भी घर बैठे बैठे इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं और इसमें आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको यह मालूम नहीं है कि डाटा एंट्री का काम क्या है। तो मै आपको बता दू, कि डाटा एंट्री के जॉब में कुछ Raw Informational मिलती हैं जिसको आपको Excel Sheets में अच्छे से TYPE करना होता है, ताकि हर कोई व्यक्ति दी गई इस इनफार्मेशन को आसानी से समझ सके।

डाटा एंट्री में आपको कस्टमर का Record बनाना, Page Typing का काम, Marketing campaigns का डाटा कलेक्ट करना, Employee का Salary Sheets बनाना जैसे काम दिये जाते हैं। अगर आप डाटा एंट्री की जॉब शुरू करेंगे तो आपको इन्हीं तरीके के काम देखने को मिलेंगे। यह काम करने के लिए आपको MS Excel अच्छे तरीके से आना चाहिए, क्योंकि यह काम के लिए सबसे ज्यादा Excel Software का ही इस्तेमाल किया जाता है।

Earn money by doing data entry work
Earn money by doing data entry work

अगर आपको Excel नहीं आता है तो इसमें आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप यूट्यूब से इसको बड़े ही आराम से सीख सकते हैं। अगर आप डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Freelancing Website, Freelancer.com, और Upwork.com, Fiverr.com जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसको शुरू करने के लिए सबसे पहले इन वेबसाइट पर जाकर अपना Seller Account बनाना होगा।

जब आप इन पर अपना अकाउंट बना रहे हो तो आपको उस पर अपनी Skill तथा Charges के बारे में भी विस्तार से बताना है। फिर जब आप उस पर अपना पूरा डाटा भर देते हैं उसके बाद आपको दूसरों लोगों के जरिए डाटा एंट्री का काम मिलना शुरू हो जाएगा। इसके जरिए आप घर बैठे ही लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं। इसकी सबसे खास बातें है कि आप इस काम को अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • Email-Id
  • तेज स्पीड वाला अन्तर नेट

Income:

अगर आप डाटा एंट्री में पार्ट टाइम काम करते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी 10,000 से 12,000 रुपए होगी इसके अलावा अगर आप फुल टाइम डाटा एंट्री का काम करते हैं। तो उसमें आपकी सैलरी 25,000 रुपए से लेकर 40,000 के बीच में होगी।  

12. Jio Work From Home Job करके पैसे कमायें

Jio Customer Associate एक ऐसा काम है जिसको आप घर पर करके बड़े ही आराम से 15000 रुपये तक कमा सकते हैं। यह जॉब उनके लिए काफी सही है जो की 10वी और 12वी पास कर चुके हैं, और वह यह सोच रहे है कि Online Paise Kaise Kamaye, इस काम को करने से पहले आप यह सोच रहे होंगे कि इस जॉब में करना क्या होता है।

Jio Work From Home Job
Jio Work From Home Job

अगर आप Jio Customer Associate का कमा करना चाहते हैं। तो हम आपको बता दे कि इसमें आपको उन जिओ यूजर को Call करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं, जिनका रिचार्ज समाप्त हो चुका हैं या फिर होने वाला हैं। इसके अलावा भी आपको इसमे और भी काम करने होते हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस काम को करने के लिए कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना होगा।

अगर आप भी JIO Customer Associate का काम करके 15000 रुपये कमाना चाहते हैं, और आपको यह नहीं पता है कि आप यह काम कैसे करे। तो इस काम को करने के लिए आपको Jiocareer के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस जॉब के लिए Online Apply कर देना है। जिससे आपकी जॉब लग सकती हैं और आप घर बैठे बैठे आराम से 15000 रुपये कमा सकते है।

Requirements:

  • मोबाइल फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

JIO का यह Customer Associate का काम करके आप 10000 से 18000 रुपये तक कमा सकते हैं और यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में एक महीने बाद आएंगे।

13. Online Photo Selling करके पैसे कमायें

आज के इस इंटरनेट के दौर में अगर आप भी बेरोजगार हैं और आप यह सोच रहे हैं की घर बैठे Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दे कि इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट हैं, जिस पर आप अपने खीचे गए PHOTO को ऑनलाइन Sell कर सकते हैं। जहा से आप 25000 रुपये तक की कमाई घर बैठे बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

Online Photo Selling
Online Photo Selling

ऑनलाइन फोटो Sell के काम को बता ने के बाद आप यह सोच रहे होंगे के कोई हमारे फोटो को क्यों खरीदेगा वो गूगल से भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है। आज के समय में जितने भी Media Publication House या YouTuber हैं तो उनको जब अपनी विडियो या किसी और चीज में फोटो लगाना होता है, तो वह लोग गूगल से फोटो को डाउनलोड न करके किसी वेबसाइट से खरीदते हैं।

अगर आप भी Photo Selling का काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी Niches से संबंधित High Quality Photos को अच्छे से खींचना होगा। उसके बाद आपको इंडिया की टॉप Photo Selling वेबसाइट पर अपने फोटो को अपलोड कर देना है। जहां से आपकी अच्छी कमाई होगी जिसमे से कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा कंपनी रख लेगी।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • High Quality Camera
  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

Income:

Online Photo Selling करके आप डेली के 400 से 900 रुपये घर बैठे कमा सकते हैं।

 14. E-Book लिखकर ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में बेरोजगारी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिससे लोग पैसो से बिल्कुल खाली हो गए हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। यह बात को सुन कर अगर आपके मन में यह आ रहा है कि इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए? तो हम आपको बता दे के अगर आपको किसी भी विषय के ऊपर अच्छी जानकारी हैं, तो आप उस विषय के ऊपर E-Book को लिखकर उसे ऑनलाइन Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप E-Book के बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आप यह जान ले, की E-Book का मतलब इलेक्ट्रॉनिक बुक होता हैं।आज के इस समय में लोग Physical Books को न पढ़ कर E-Books को पढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप महीने के 30000 रुपये कमाना चाहते हैं तो आप घर बैठे E-Book को लिखना शुरू कर सकते हैं। E-Book को लिखने से पहले आको सबसे पहले अपना Niches चुनना है जिस पर आप E-Book को लिख सके। आपको उस Niches पर E-Book बनाना है जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो।

Earn money online by writing e-books
Earn money online by writing e-books

अगर आप E-Book को लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे Niches बता देता हूँ जिस को लिख कर आप जल्द से जल्द पैसा कमा सकते हैं।

  • Relationship
  • Keyword Research
  • Health
  • Make Money

जब आप E-Book को अच्छे से लिख लेंगे तो आपको इस E-Book को ऑनलाइन सेल करना पड़ेगा। आगर आपके यह समझ में नहीं आ रहा है के E-Book को कैसे बेचे तो आप इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफोर्म पर पेज की मदद से अपने E-Book को बेच सकते हैं। आज के समय में आपको इन प्लेटफोर्म पर ऐसे कई सारे Pages देखने को मिलेगे, जो अपने Bio में E-Book का Buy Link Add करके उससे संबंधित Reels Video को बनाते हैं और अपनी Reels Video में E-Book में E-Book Buy करने के लिए भी कहते हैं, जिससे बहुत सारे लोग BIO पर क्लिक करके E-Book को BUY कर लेते हैं।

Requirements:

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट

Income:

आप घर बैठे E-Book को लिख कर डेली के 250 से 600 रुपये तक कमा सकते है जो की आपको 3 दिन के अंदर मिल जायेंगे।

15. MonetizeDeal वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं जिससे वह महीने के लाखो रुपये कमाते है ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आप यह सोच रहे है कि आखिर Online Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता देते है कि आप MonetizeDeal वेबसाइट के जरिये घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है यह पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसमें आप बिना किसी Investment के पैसा कमा सकते हैं।

Earn money online from MonetizeDeal website
Earn money online from MonetizeDeal website

MonetizeDeal वेबसाइट एक तरह की Affiliate Program देने वाली वेबसाइट है आप इस वेबसाइट की सहायता से दूसरे लोगों को डीमैट अकाउंट खोलकर, बैंक अकाउंट खोलकर, क्रेडिट कार्ड दिलाकर, Loan दिलाकर जैसे कामो को करके आप कमीशन  के रूप में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप MonetizeDeal के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Visit MonetizeDeal Website पर जा कर अपना अकाउंट बना लेना है।

जब आप MonetizeDeal पर अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपको 1 घंटे का इंतेजार करना पड़ेगा क्योंकि MonetizeDeal पर अकाउंट Approve होने में 1 घंटे का समय लगता हैं। अकाउंट Approve के बाद आपको ऑफर वाले सेक्शन पर जाना है और मौजूद ऑफर पर क्लिक करके उसके लिंक को अपने Network में Share करना होगा। उसके बाद कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके SBI Credit Card के लिए Online Apply कर सकता हैं। जब उसका Card Approve हो जायेगा तब उसके तुरंत बाद ही आपके अकाउंट में 2100 आ जायेंगे। तो आप इस तरीके से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट

Income:

आप MonetizeDeal वेबसाइट से डेली के 500 रुपये से भी ज्यादा घर बैठे कमा सकते है।

16. Respin.iisc.ac.in के जरिये घर बैठे पैसे कमायें

अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है और Goverment Website की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गई वेबसाइट का प्रयोग करके पैसा कमा सकते हैं। जिसका नाम respin.iisc.ac.in है यह वेबसाइट गवर्नमेंट है जिसको ISC Bangalore Science College Bangalore द्वारा बनाया गया हैं। इस वेबसाइट में आपको Content Writer, Sentence Composition, Transcription और Speech Recording जैसी जॉब देखने को मिल जायेंगी। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम को हर कोई अपने मोबाइल से बड़े आराम से कर सकता हैं।

Earn money from Government Website
Earn money from Government Website

IISC Bangalore Science Collage एक सरकारी संस्था है यह एक ऐसे AI Voice Assistant के प्रोजेक्ट पर काम रहा हैं, जो की पूरे भारत मेंबोले जाने वाली भाषाओ में बात कर सकेताकि देश के ताकि देश के पिछड़े लोग (किसान, मजदूर) भी अपने बोलचाल के भाषा में AI Voice Assistant की सहायता से दूसरे लोगों से बात कर सके, इस लिए यह वेबसाइट देश के कोने कोने की भाषा को जानने के लिए लोगों को कंटेंट राइटिंग और स्पीकिंग की जॉब दे रही है।

हमारे द्वारा बताई गई बातो को सुनने के बाद अब आप यह सोच रहे होंगे के respin.iisc.ac.in पर मौजूदा जॉब को कैसे पा सकते हैं। इस जॉब को पाने के लिए सबसे पहले आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाना है और अपने मन पसंद जॉब को चुन लेना है जब आप किसी जॉब को चुनेंगे तो आपके सामने एक PDF Page Open हो जायेगा, जहाँ पर आपको एक Apply Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप जॉब के लिये Apply कर सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • Email id
  • बैंक अकाउंट

Income:

इस वेबसाइट पर काम करके आप डेली के 600 रुपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

17. Quora से ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के साथ साथ Quora का भी काफी जादा इस्तेमाल कर रहे हैं और साथ ही इस वेबसाइट से महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं इस बात को सुनने के बाद आपके मन में ये विचार आया होगा के Quora से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? सबसे पहले हम आपको बता दे कि Quora एक Question Answer पूछे जाने वाली वेबसाइट है जिसमें लोग आप आपस में सवाल जबाब करते हैं। और इस काम को करके लोग महीने के लाखो रुपये कमाते हैं।

Earn money online from Quora
Earn money online from Quora

अगर आप Quora से ऑफिसियल तौर पर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Quora Space बना कर उस पर आर्टिकल को लिखना है जब आप Quora पर Space बना लेते हैं तब आप उस को Monetization Program के जरिये Monetize कर सकते है इसमें सबसे अच्छी बात यह ही है कि आपको इसे Monetize करने के लिए काफी समय तक नहीं रुकना पड़ता है आप इसको तुरंत Monetize करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका, घर बैठे बनें करोड़पति इन 11 तरीकों से (2024)

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • Quora Account
  • बैंक अकाउंट
  • फ़ोन नंबर

Income:

Quora से आप डेली के 800 रुपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

18. वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमायें

आज के समय में विडियो की एडिटिंग करना आम बात हो गया है अगर आपको भी अच्छे से विडियो एडिटिंग करना आती है तो आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं इस काम को वह लोग भी आसानी से कर सकते है जो यह सोचते है कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए इस काम में आप बिना पैसे के लाखो रुपये कमा सकते हैं। मेरी यह बात को जानने के बाद अब आप यह सोच रहे होंगे के विडियो एडिटिंग करके पैसा कैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी विडियो एडिटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके कई तरीके है जिनमे से एक तरीका हमें नीचे बताये हैं।

Earn Money by editing videos
Earn Money by editing videos

फ्रीलांसिंग करके वीडियो एडिटिंग करे

अपनी Video को Edit करने का सबसे पहला तरीका फ्रीलांसिंग करना है इस तरीके में आपको दूसरो के लिए ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग करने का काम करना होगा आज के समय में Freelancing Website पर ऐसे बहुत सारे वीडियो एडिटर हैं, जो 1 घंटे में एक वीडियो को EDIT करने के लिए ₹3500 तक लेते हैं। तो अगर आप भी अच्छे से विडियो को Edit करना जानते हैं तो आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Freelancer, Fiverr, Upwork इत्यादि पर जाकर सबसे पहले अपना Video Editor के तौर पर एक अकाउंट बना लीजिए।

जब आप Freelancing Website पर अपने आप को पूरी तरीके से रजिस्टर कर लेते हैं तो उसके बाद आपको ऑनलाइन दूसरे लोगो के तरफ से VIDEO Editing का काम मिलने लगेगा। तो इस प्रकार आप घर पर ही वीडियो एडिटिंग करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • वीडियो एडिटिंग करने के लिए स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट

Income:

वीडियो एडिटिंग करके आप महीने के 8000 से 80,000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।

19. विडियो को देखकर पैसा कमायें

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिन से लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है लेकिन अगर आपको पता है कि आप घर बैठे बैठे विडियो को देख कर पैसा कमा सकते हैं जो की आज के टाइम में काफी लोग कमा रहे हैं और यह बिकल्प इन लोगो के लिए सबसे बेस्ट है जो यह कहते है कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye, और इसमें सबसे खास बात यह है कि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पढ़ा लिखा होना ज़रूरी नहीं हैं।

Earn Money by watching videos
Earn Money by watching videos

विडियो देखकर पैसे कमाने के लिए मै आपको कुछ ऐसे ऐप बताऊंगा जिनको आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके उसमे मौजूदा विडियो को देखना है कुछ लोग ऐप में मौजूदा विडियो को देखने के नाम से परेशान हो रहे होगे लेकिन मै आपको बता दू के इन ऐप में आपको फालतू विडियो नहीं देखने को मिलेगी वल्कि आपको इसमें Reels और Shorts Video देखने को मिलेगी जिनको आपको देखना हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे के ऐसे कौन से ऐप है जो हमें विडियो देखने के पैसे देंगे तो अगर आप विडियो देख कर पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको कुछ ऐप के काम बता देते हैं जिन से आप घर बैठ कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

विडियो देखने पर पैसा देने वाले ऐप

  • Makedhan App
  • iRazoo
  • VidCash App

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट

Income:

अगर आप हमारे द्वारा दिये गए ऐप पर 4 से 5 घंटे वीडियो को देखते है तो आप आसानी से 100 से 200 की कमाई डेली कर सकते हैं।

20. SquadStack App के जरिए ऑनलाइन पैसे कमायें

Squadstack App एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये आप घर बैठे कालिंग की जॉब करके आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में अगर आप एक कॉल को पूरा कर लेते है तो आपको 10 से 12 रुपये मिलेंगे। आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं जिसके पास कॉल सेंटर चलने का बजट नहीं हैं जिस कारण वह Squadstack App के साथ काम करती हैं अगर कंपनी के पास कोई यूजर्स का जॉब के लिए कॉल रिक्वेस्ट आता है तो वह इसके बारे में भी Squadstack App में बताती है।

इस काम में आपको कंपनी की तरफ से कस्टमर केयर बनकर काम करना होता है जिसके बदले में आपको पर कॉल के हिसाब से 10 या ₹12 मिलेंगे अगर आपके पास Good Speaking Skill है तो आप Squadstack App में कॉलिंग करके दुगने पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको अलग लैंग्वेज में कस्टमर से बात करनी होती है जिसके लिए कंपनी हमें बड़ा कर पैसे भी देती है और इसकी खास बात यह है कि आपको इसमें कोई फिक्स कॉलिंग टाइम नहीं दिया जाता है आप जब भी फ्री हो तब आप इस कॉलिंग जॉब को आराम से कर सकते हैं।

Earn money from Squadstack App
Earn money from Squadstack App

अगर आप Squadstack App से कॉलिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस Squadstack App को डाउनलोड कर लेना है और अपना एक अकाउंट बनाकर कॉलिंग जॉब के लिए अप्लाई कर देना है जब आप अपनी जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो कंपनी आपसे सबसे पहले एक ट्रेनिंग कराएगी अगर आप उस ट्रेनिंग को पास कर लेते हैं तो इस Squadstack App पर कॉलिंग करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • Squadstack App पर अकाउंट
  • बैंक अकाउंट

Income:

Squadstack App की कॉलिंग जॉब को करके आप महीने के 12000 से ₹15000 तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं

21. T-Shirt Design करके ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का काफी दौड़ चल रहा है जिससे लोग ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से भी काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। इसी के साथ हम आपके लिए एक Teeshopper वेबसाइट लेकर आए हैं जिस पर आप टी-शर्ट को डिजाइन करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट की सहायता से आप अपने द्वारा डिजाइन की गई शर्ट को किसी की भी सीलिंग वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं।

Earn money online by designing T-shirts
Earn money online by designing T-shirts

जब आपकी शर्ट को कोई व्यक्ति खरीदेगा तब Teeshopper Company आपकी टी-शर्ट को प्रिंट करती है और उसे कस्टमर तक डिलीवर कर देती है। आपका काम सिर्फ टी-शर्ट को डिजाइन करके उसे प्रमोट करना होता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी डिजाइन की गई टी-शर्ट को खरीदें। अगर आप भी ऑनलाइन शर्ट को डिजाइन करके बेचना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको टी-शर्ट को डिजाइन करके पब्लिश करना होगा।

इसके बाद आपको BASE Price Markup Price और Selling Price देखने को मिल जायेगा। Base Price वो प्राइस होता हैं, जो Teeshopper Company T-shirt Printing और Shipping के लिए लेती है, अगर आप भी 2024 में बिना किसी पैसा इन्वेस्ट के पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Teeshopper के जरिये अपनी डिजाइन करी गई शर्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं। और महीने के घर बैठे लाखों रुपए ऑनलाइन कमा सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप
  • Mobile Number
  • Email id
  • Shipping aap पर अकाउंट

Income:

आप ऑनलाइन शर्ट बेच कर 12000 से ₹20000 महीना घर बैठे आराम से कमा सकते हैं।

22. ZET Partner App से ऑनलाइन पैसे कमायें

ZET Partner एक ऐसा पैसे कमाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लोग काफी ज्यादा कर रहे हैं। यह ऐप Gromo ऐप की तरह काम करता है इस ऐप के जरिये आप दूसरे लोगों का बैंक अकाउंट खोलकर और लोन दिलाकर अच्छी खासी कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप बहुत सारी कंपनियों के फाइनेंशियल प्रोडक्ट को भी सेल करके पैसा कमा सकते हैं। यह Gromo ऐप की तरह होने के कारण इसमें हमें लगभग एक ही ब्रांड के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं। 

अगर आप भी किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट खोल करके क्रेडिट कार्ड दिलाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ZET Partner App को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इस ऐप में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितना ज्यादा फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेल करोगे उतना ही ज्यादा आपको यह ऐप पैसे देता है।

ZET Partner App
ZET Partner App

ZET Partner App से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड दिला सकते हैं। बहुत सारी फाइनेंशियल कंपनी क्रेडिट कार्ड दिलाने की 1600 से ₹3000 तक की कमीशन देती है। इस ऐप में सबसे ज्यादा पैसा लोगों को IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड दिलाने में मिलता है जो की ₹3000 है। ZET Partner App में बहुत सारी लोन देने वाली कंपनियां भी मौजूद है। अगर आप किसी व्यक्ति को इस ऐप के माध्यम से लोन दिलाते हैं, तो आपको 1.80% से लेकर 3.25% का कमीशन बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को करके आप घर बैठे महीने के इस ऐप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

Income:

ZET Partner App से आप घर बैठे महीने के 30000 से 80000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

23. Probo App से ऑनलाइन पैसे कमायें

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या ज्यादातर बढ़ती जा रही है, जिसको देखकर आपके भी मन में ऑनलाइन पैसे कमाने का ख्याल पैदा होता होगा, लेकिन उससे पहले आप यह सोचने लागे होंगे, कि मेरे पास तो सिर्फ एक मोबाइल ही है तो Mobile Se Paise Kaise Kamaye? मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप Probo App को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक ऐसा पैसे कमाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करके दुनिया के कोने-कोने में ज्यादातर लोग काफी पैसा कमा रहे हैं।

Probo App एक Opinion Trading App हैं जिसमें आपसे क्रिकेट, YouTube, Crypto, न्यूज़, मौसम जैसे कैटेगरी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब आपको Yes या No में देना होता है, जिसके लिए यह ऐप आपको पैसे देता है। Opinion ऐप को देखकर पैसा कमाने के साथ-साथ आप इसको दूसरे लोगों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके बदले में यह ऐप आपको ₹200 प्रदान करेगा। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है और उसे पर एक अपना अकाउंट बना लेना है।

Earn money online with Probo App
Earn money online with Probo App

जब आप इस ऐप को अपने डिवाइस में पूरी तरीके से वेरीफाई कर लेंगे तब उसके बाद आपके सामने कई कैटागरी के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। उसके बाद आपको उस कैटागरी को चुन लेना है जिस पर आपको अच्छी नॉलेज हो। उसके बाद आपको एक सवाल दिया जाएगा जिसका जवाब आपको हां और ना में देना है। अगर आपको लगता है कि यह सवाल सही है तो आपको उस पर कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होंगे। अगर आपका सवाल सही होता है तो आपको इन्वेस्ट किए गए पैसों से कई गुना अधिक पैसे मिल जाएंगे। इस तरीके से आप घर बैठे ही महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Requirements:

  • मोबाइल फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • ताज स्पीड वला इंटरनेट

Income:

Probo App से आप घर बैठे ₹800 से भी ज्यादा डेली के कमा सकते हैं।

24. गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमायें

जब इंसान पैसों से बिल्कुल बेरोजगार हो जाता है तब उसके मन में एक ही ख्याल आता है। कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके काफी ज्यादा है जिसमें से सबसे आसान तरीका गेम खेल कर पैसे कमाना है। आज के समय में हर कोई इंसान गेम खेलने का काफी शौकीन है लेकिन वह लोग यह नहीं जानते हैं कि गेम खेल कर भी ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। आज के दौर में कई सारे ऐसे इंटरनेट गेम है जो कि हमें गेम खेलने पर पैसे देते हैं। 

Earn Money online by playing games
Earn Money online by playing games

गेमिंग ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ इसमें गेम खेलना होता है और जीतने पर आपको ऐप की तरफ से पैसे मिलेंगे।आपको गेमिंग ऐप में ऐसे गेम खेलने को मिलेंगे जो कि आज के समय में काफी आम हो गए हैं जैसे की सांप सीढ़ी, बबल शूटर, लूडो जैसे गेम देखने को मिल जाएंगे। जिसको खेल कर आप घर बैठे महीने की अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल आने लगा होगा कि ऐसे कौन से ऐप है जो हमें गेम खेलने पर पैसे देंगे। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे ऐप दे रहे हैं जिसको आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करके घर बैठ बैठे गेम खेल कर महीने के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

कुछ गेमिंग ऐप 

  • Zupee Game
  • MPL Game
  • Winzo Game

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • UPI Account

Income:

आप इन गेमिंग ऐप पर गेम खेल कर डेली के ₹400 से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

25. Upstox App के जरिये ऑनलाइन पैसे कमायें

अगर आप शेयर मार्केटिंग से संबंधित Content को देखना पसंद करते हैं। तो आपने कभी ना कभी Upstox App का नाम जरुर सुना होगा। डायरेक्ट सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Upstox App एक ऐसा पैसे कमाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करके लोग देश के कोने-कोने में पैसा कमा रहे हैं। अगर आप इस ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में Upstox App को डाउनलोड कर लेना है, और अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बना लेना है।

अगर आप इस ऐप के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने पैसे को Mutual Fund या Share Market में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको इस ऐप के लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारी को शेयर कर देना है। उसके बाद अगर लोग Upstox App डाउनलोड करके उसे पर अपना अकाउंट बना लेते हैं। तो तो यह ऐप आपको ₹100 देगा।

Earn more money online through Upstox App
Earn more money online through Upstox App

अगर आपके द्वारा भेजे गए लिंक को कोई व्यक्ति डाउनलोड करके उस पर अपने पैसे को पहली बार Mutual Fund या Stocks में पैसे को इन्वेस्ट करता हैं। तो आपको फिर से Upstox की तरफ से ₹100 मिल जाएंगे। इस प्रकार आप Upstox App किसी भी व्यक्ति को रेफर करके 200 रुपए तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

Income:

Upstox App से आप डेली के 1000 से 10000 रुपये कमा सकते हैं।

26. MobiKwik से पैसे कमायें

आज के समय में हर कोई अपने पैसों को बैंक अकाउंट में जमा कर देता है लेकिन उन पैसों को बैंक अकाउंट में जमा करने से उन लोगों को कोई भी बेनिफिट नहीं होता है। बैंक में पैसा जमा करने से हमें ज्यादा से ज्यादा 2 से 3% का इंटरेस्ट देखने को मिल जाता है, और इसको देखते हुए महंगाई की बात करें तो महंगाई इससे दो-गुना तेजी से बनती जा रही है। अगर आपके पास आपके सामने थोड़ा बहुत पैसा है तो आपको मेरी सलाह से MobiKwik मैं इनवेस्ट कर देना चाहिए।

आज के समय में लोग MobiKwik का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका पूरा नाम MobiKwik Xtra हैं अगर आप इसमें अपने पैसे को इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको इसमें 12% से 12.99% का इंटरेस्ट देखने को मिलेगा। जब आप MobiKwik Xtra का इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसमें दो प्रकार के ऑफर देखने को मिल जाएंगे। पहला Flexi, इसमें आपको 12% का सालाना ब्याज देखने को मिलेगा और इसमें इन्वेस्ट किया गया पैसा आप कभी भी निकाल सकते हैं। दूसरा Plus, इसमें 12.99% का सालाना ब्याज देखने को मिलेगा और इसमे साथ ही 3 Month का Locking Period भी होता है।

Earn money from MobiKwik
Earn money from MobiKwik

अगर आप Mobikwik App का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें डेली का इंटरेस्ट देखने को मिलेगा। इसमें ऐप में आप 10 लाख रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ ही अगर आप इससे पैसे निकालते हैं तो उसका कोई भी चार्ज भी नहीं लगेगा। अगर आपके पास एक्स्ट्रा पैसा है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में जमा करके रखे हैं, तो आप मेरी राय से आप वह पैसा इस ऐप में इन्वेस्ट कर दीजिए। जिससे आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको इस ऐप को सही से समझ लेना चाहिए ताकि आपका पैसा बेकार न जाए।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • Mobikwik App पर अकाउंट

Income:

अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें 1,000 रुपये से शुरुआत करके सालाना के 14% तक की कमाई घर बैठे कर सकते हैं।

27. Millionaire Track से पैसे कमायें

Millionaire Track एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको E Learning देखने को मिलेगी। इसमें आपको बहुत से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित कोर्स भी देखने को मिल जाएंगे। आप इन Course को दूसरे लोगों तक सेल करके 90% तक की एफिलिएट कमीशन को घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक के जो भी क्रिएटर है वह Make Money से संबंधित कंटेंट को लिखते हैं इन सब की कमाई का मुख्य कारण Millionaire Track ही है।

Earn money from Millionaire Track
Earn money from Millionaire Track

अगर आप भी आज के समय में Millionaire Track से ऑनलाइन पैसा कमाने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके किसी कोर्स को खरीदना पड़ेगा। जब आप Millionaire Track के किसी भी कोर्स को खरीद लेंगे तब आपकी Millionaire Track एफिलिएट आईडी बनकर तैयार हो जाएगी। फिर आपका एक एफिलिएट लिंक बनाकर तैयार हो जाएगा जिसको आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं। जिससे आप 90% तक की कमीशन को आराम से कमा सकते हैं।

Requirements:

  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फ़ोन
  • Millionaire Track का कोई कोर्स

Income:

अगर आप Millionaire Track के किसी कोर्स को दूसरे को सेल करते हैं तो उसकी आपको 80 से 90% तक की कमीशन मिलेगी।

28. HDFC Financial Consultant बनकर पैसे कमायें

आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी के कारण ज्यादातर लोगों को काम से निकाला जा रहा है, जिसके बाद लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल आता है कि Online Paise Kaise Kamaye, आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। अब आप लैपटॉप यह कंप्यूटर का नाम सुनकर यह सोचने लगे होंगे कि हमारे पास तो यह है ही नहीं। तो हम Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए आज मैं आपको एक ऐसा काम देने वाला हूं जिसको आप अपने घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Earn money by becoming HDFC Financial Consultant
Earn money by becoming HDFC Financial Consultant

HDFC Financial Consultant का काम ऐसा होता है जिसमें आपको HDFC Bank का Insurance Sell करना होता है जिससे आप कमीशन के रूप में कमाई कर सकते हैं। इस जॉब की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको घर बैठ कर सकते हैं आपको इस काम को करने के लिए किसी भी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस जॉब को पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। 

अगर आप इस जॉब को करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको www.hdfclife.com/insurance-careers पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना है और उस पर जॉब के लिए अप्लाई कर देना है। उसके कुछ ही घंटे बाद HDFC Team आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर देगी। इसके बाद आप दूसरे लोगों को DFC Bank का Insurance बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।Insurance को बेचने का मतलब यह है कि दूसरे व्यक्ति का DFC Bank में Insurance करवाना।

 Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • Email id

Income:

HDFC Financial Consultant की जॉब करके आप महीने के 16000 से 25000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

29. Dropshipping Business करके पैसा कमायें

Dropshipping Business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको Supplier से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीद कर उसे महंगे दामों में ऑनलाइन बेचना होता है। Dropshipping में हमें ऐसे ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचना होता है जो की मार्केट में नए-नए आए हुए होते हैं, और जो फ्लिपकार्ट अमेजॉन मीशो जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ना मिले। लेकिन अभी के समय में जो भी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद है तो उन प्रोडक्ट को भी आप खुद का एक Individual Shopify Store बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

Earn money by doing Dropshipping Business
Earn money by doing Dropshipping Business

अगर आप भी Dropshipping बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Winning प्रोडक्ट को चुनना पड़ेगा Winning Product एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जो Trending और Problem Solving होते हैं और हमें लगे कि इस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकते हैं जब आप अपने Winning Product को चुन लेंगे उसके बाद आप Roposo, INDIAMART जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने प्रोडक्ट का Supplier खोज करके उस पर एक Shopify Store बना लेना है।  

Shopify Store बन जाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को उस पर ऐड कर देना है जहां से आपकी सेलिंग आना शुरू हो जाएगी उसके बाद आपको अपने कस्टमर की जानकारी को Supplier के पास भेजना होगा जिसके बाद Supplier आपके नाम से प्रोडक्ट को कस्टमर के पास भेज देगा।

 Requirements:

  • स्मार्टफोन या लैपटॉप
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर

Income:

Dropshipping Business में आपकी डेली की कमाई की कोई भी लिमिट नहीं है इसमें आपको प्रोडक्ट के अनुसार पैसे मिलेंगे।

30. पॉडकास्ट से पैसे कमायें

पॉडकास्टिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपकी आवाज रिकॉर्ड करके उसे ऑनलाइन अन्य लोगों तक भेजता है। आज के समय में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस पॉडकास्टिंग के जरिए ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि आप पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो इसमें आपको सिर्फ अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके अपलोड करना होता है जिसके जरिए आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Make money with Podcasts
Make money with Podcasts

पॉडकास्ट लेख या ब्लॉग की तरह होते हैं लेकिन इसमे ऑडियो प्रारूप में एक सफल पॉडकास्ट के लिए मजबूत सामग्री का होना महत्वपूर्ण है रेडियो के विपरीत, पॉडकास्ट को इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी भी समय सुना जा सकता है आप पॉडकास्ट अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं।

पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर के इस पर एक अपना अकाउंट बना लेना है उसके बाद आपको एक बेहतरीन से माइक को लेकर इसमें अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके अपलोड कर देना है। जब आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके उसे अपलोड करोगे, फिर आपको इसकी तरफ से ऑनलाइन पैसे मिलने लगेंगे।

 Requirements:

  • माइक्रोफोन
  • मोबाइल फ़ोन
  • इंटरनेट
  • बैंक अकाउंट
  • पॉडकास्टिंग पर अकाउंट

Income:

पॉडकास्टिंग से आप महीने के 1,000 डालर आसानी से कमा सकते है।

31. Telegram से पैसे कमायें

आज के समय में हर कोई घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा रहा है ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि Online Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बता दूं कि आप टेलीग्राम की मदद से ₹100000 से ₹200000 प्रति माह कमा सकते हैं। अगर आप टेलीग्राम का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो सबसे पहले हम आपको बता दे की टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप ग्रुप में जुड़कर देश की आने वाली खबरों को भी सुन सकते हैं। 

Earn money from Telegram
Earn money from Telegram

अगर आप भी टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। आप टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए अपना ग्रुप बना सकते हैं या फिर अपना कोई चैनल बना सकते हैं। अगर आप भी टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाकर पैसा कमाने चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर अपना एक चैनल बनाना पड़ेगा जिसका पूरा तरीका हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है। आप इसको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से चैनल बना सकते हैं।

  • टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए “पेंसिल वाले बटन” पर क्लिक करना है।
Create channel on Telegram
Create channel on Telegram
  • जब आप पेंसिल वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक “New channel” का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
Click on the new channel option
Click on the new channel option
  • उसके बाद आगे बड़ते हुए अपना “नाम, फोटो और डिस्क्रिप्शन” डालना होगा यह करने के बाद आपके ऊपर सही के निशान पर क्लिक कर देना है।
Enter your name, photo, and description
Enter your name, photo, and description
  • उसके बाद आपको एक पब्लिक चैनल और प्राइवेट चैनल का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिन दोनों में से आपको “पब्लिक चैनल” पर टिक कर देना है और नीचे अपने चैनल का लिंक डालकर डन कर देना है।
Click on Public Channel
Click on Public Channel

उसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। टेलीग्राम पर चैनल बनाने के बाद आपको उस पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना है और अपनी बनाई गई वीडियो को उस पर अपलोड कर देना है। जब आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने लगेंगे उसके बाद आपको टेलीग्राम की तरफ से पैसे मिलने लगेंगे।

 Requirements:

  • मोबाइल फ़ोन
  • बैंक अकाउंट
  • तेज स्पीड वाला इंटरनेट
  • टेलीग्राम चेन्नल

Income:

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 20000 सब्सक्राइबर है तो आप महीने की $50 से $5000 तक कमा सकते हैं।

32. Depop से पैसे कमायें

अगर आप भी बढ़ती बेरोजगारी के कारण यह सोच रहे हैं कि घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye तो आप डेपॉप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी पुरानी चीजों को बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी डेपॉप ऐप से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करन है और इस पर एक अकाउंट बना लेना है।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस पर अकाउंट बनाने के लिए कोई भी भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अकाउंट पंजीकृत होने के बाद आप ऐप पर ऑनलाइन दुकान देख पाएंगे। उसके बाद आपको अपने डेपॉप ऐप पर उन पुरानी चीजों को अपलोड करना है जिसको आप बेचना चाहते हैं।

Earn money with Depop
Earn money with Depop

आप अपनी जिस भी चीज को बेचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको उसके ट्रेडिंग स्टॉक का चयन करना होगा। उसके बाद आपको उस पर एक अच्छी सी तस्वीर लगा कर उस पर अपने कंटेंट को लिख देना है। यह सारा काम करने के बाद आपको अपने मूल्य को डाल कर इसको पब्लिश कर देना है। फिर आपके पास उस प्रोडक्ट के लिए सेल आना शुरू हो जाएगी जिससे आप घर बैठे बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 Requirements:

  • Email id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • ऑनलाइन दुकान

Income:

इसमें आपकी इनकम प्रोडक्ट के अमाउंट के अनुसार होंगी 

33. इंटरनेट डाटा बेच कर पैसे कमायें

आज के समय में हर कोई व्यक्ति इंटरनेट से काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं यह देखकर आप भी यह सोचते होंगे कि इंटरनेट से Online Paise Kaise Kamaye तो हम आपको बता दें कि आप अपने इंटरनेट के डाटा को बेच कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। जो कि आज के समय में काफी ज्यादा लोग कर रहे हैं और महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आपका भी डाटा दिन भर खर्च नहीं होता है और एक दिन पूरा हो जाने के बाद वह बर्बाद हो जाता है। तो आप उस डाटा को ऑनलाइन बेच सकते हैं।

Earn money by selling internet data
Earn money by selling internet data

यह सुनने के बाद आप यह सोच रहे होंगे कि इंटरनेट के डाटा को बेच कर कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि इंटरनेट डाटा बेचना एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें आप अपने ना इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट डाटा को उन कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें विभिन्न उद्देश्यों के लिए बड़ी मात्रा में डाटा की आवश्यकता होती है। इसी के साथ यह कंपनियां डाटा देने के हमे पैसे भी देती है।

अगर आप भी इंटरनेट के डाटा को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Honeygain ऐप को डाउनलोड कर लेना है। यह ऐप आपके अनयूज़्ड बैडविडथ का उपयोग वेब रिसर्च, advertising टेस्टिंग और डेटा जैसे कार्य के लिए करता है। आप जितना ज्यादा डाटा शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का आज के समय में सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको ऐप को डाउनलोड करना है और सेटअप करने के बाद इसे बैकग्राउंड मे चलने देना है। इसे करके आप 1 दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • इंटरनेट डाटा

Income:

ऑनलाइन डाटा को बेच कर आप डेली के 500 रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Instagram Se Paise Kaise Kamaye, इन 8 तरीकों से 2024 में करोड़पति बनिए

34. GPlinks से पैसे कमायें

आज के समय में महंगाई अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी है ऐसे में हर कोई व्यक्ति यही सोच रहा है कि Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के तो हम आपको बता दें कि आप GPlinks से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके को अपनाकर आज के समय में कई बेरोजगार व्यक्ति अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। इस ऐप पर काम करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि इस ऐप से कैसे पैसे कमाए जाते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह एक URL Shortener App है। जिसका प्रयोग करके किसी भी दस्तावेज या वेब पेज के लिंग को Short करके आप पैसे कमा सकते हैं। जब आप इस ऐप के द्वारा किसी भी Short किये गये लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं उसके बाद जब भी कोई भी यूजर इस लिंक पर क्लिक करेगा तब आपको GPlinks द्वारा पैसे दिए जाएंगे। आप जितनी भी ज्यादा यूजर को अपने द्वारा दी गई Shortening Link पर क्लिक करवाएंगे आपको उतने ही ज्यादा इससे पैसे मिलेंगे।

Earn money from GPlinks
Earn money from GPlinks

अगर आपको लिंक शॉर्ट करने का काम अच्छे से आता है तो आप मेरी राय से यह काम को जरुर करिये क्योंकि आप इसे अपने घर में बैठकर पैसा कमा सकते हैं। और इसकी कोई भी टाइमिंग नहीं होती है आप अपने अनुसार किसी भी टाइम पर इस ऐप में जाकर लिंक शॉर्ट कर के पैसे कमा सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसके पैसों को तुरंत अपने यूपीआई अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Requirements:

  • तेज स्पीड इन्टरनेट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

Income:

इस ऐप की सहायता से आप प्रतिदिन 500 से लेकर ₹1500 तक आसानी से कमा सकते हैं

35. Glowroad App से पैसे कमायें

आज के समय में हर कोई व्यक्ति घर बैठे यही सोचता है कि Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के, आज के समय में ऐसे बहुत सारी तरीके हैं जिनसे हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इसी के साथ आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके हर कोई व्यक्ति घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए काफी अच्छा होने वाला है जो यह सोचते हैं कि इंटरनेट से गांव में पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप ग्लोरोड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्लोरोड एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको थोड़े से पैसे खर्च करने होते हैं उसके बाद यह ऐप आपको छोटा सा बिजनेस शुरू करने में मदद करता है। इस ऐप पर आप अपने घरेलू कपड़े और इलेक्ट्रिसिटी जैसे सामान को अपने ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसी और भी कई जगहों पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। यह ऐप उत्पादों को स्टोर करने, ग्राहकों की किसी भी समस्या को संभालने और उन्हें शिप करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह ऐप आपकी बिक्री को ट्रैक करने और ऑर्डर को आसानी से पहुचने में भी मदद करता है। 

Earn Money from Glowroad App
Earn Money from Glowroad App

यह ऐप एक रीसेलिंग मॉडल पर काम करता है जिससे आपको इसमें इन्वेंट्री या शिपिंग के बारे में कोई भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपको ग्लोरोड के कैटलॉग से उत्पाद को चुना है और उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देना है। फिर यह ऐप आपको प्रत्येक बिक्री पर अच्छी खासी कमीशन देगा।

Requirements:

  • स्मार्ट फ़ोन
  • मोबाइल नंबर
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
  • बैंक अकाउंट

Income:

इस ऐप पर पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है आप जितना ज्यादा अपनी उत्पादों को बेचेंगे आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Online Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है जिसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के 35 तरीको के बारे में विस्तार से बताया है। जिनमें से आप किसी भी तरीके को चुनकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए इन 35 तरीको से लोग आज के समय में काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। वैसे तो हमने अपनी इस पोस्ट में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको को बताते समय काफी डिटेल में जानकारी दी है।

लेकिन फिर भी आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल या डाउट है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। अगर आप पैसे कमाने के और भी कई बेहतरीन तरीको को जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट Alamblogger.in पर जा सकते है जिसमे हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी कई तरीके बताये हैं। आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक जरूर भेजें ताकि वह भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सके।

Leave a Comment